सरहदी इलाका रक्सौल में एचआईवी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।यह इलाका एड्स के मामले में हाई रिस्क जोन बन गया है। एचआईवी/ एड्स ने रक्सौल समेत सीमावर्ती इलाकों में भयावह रूप में पैर पसार लिया है।इस जानलेवा बीमारी का काला साया दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।वर्ष2023में 30नवंबर तक कुल 60 एड्स मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है।वहीं,एक महिला और एक पुरुष की एड्स से मौत हुई है।
पिपरा थाना क्षेत्र के सरसी जगिराहा गांव के समीप पिकअप की ठोकर लगने से दो की मौत हो गई। मृतकों में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देवपुर परसा गांव निवासी रोहित कुमार(20) व मनसुख कुमार(2) शामिल है।
अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर केन्द्रीय कारा में विधिक जागरुकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बंदियों को विधिक तौर पर जागरुक किया गया। बचाव पक्ष के मुख्य अधिवक्ता एलएडीएस के चीफ उमेन्द्र कुमार वर्मा ने बंदियों के हक को याद दिलाते हुये कहा कि मानवाधिकार दिवस मनाने का उदेश्य लोगों को उनके अधिकार के बारे में सही जानकारी मिल सके।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिये जिले के विभिन्न पंचायतों में 15970 लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। जिसमें 3650 सोलर स्ट्रीट लाइट ही लगाये गये हैं। इस तरह जिले में 23 फीसदी ही स्ट्रीट लाइट लगी है। जिले के 27 प्रखंडों में पन्द्रह प्रखंडों में तो लाइट लगाने का काम शुरु भी नहीं किया गया है। ऑल ओवर जिले में मात्र चौबीस प्रतिशत लाइट लगाने का कार्य पूरा किया गया है।
Transcript Unavailable.
मधुबन स्थित अनुराग केडिया के मंदिर परिसर में विधान सभा स्तरीय जदयू द्वारा कपूर्री चर्चा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जदयू की जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने की। पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद ने कहा कि कर्पूरी चर्चा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अतिपिछड़ा समाज के लिए चलायी गयी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
ढाका प्रखंड के गहई गांव निवासी व जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार उर्फ संजय सिंह पटेल से बदमाशों ने 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी है।उनके मोबाइल पर नेपाली नम्बर से व्हाट्सएप कॉल व मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गयी।
एनएच 27 पर खजुरिया से पिपराकोठी जानेवाले मार्ग पर सरोतर पहल स्थित मलंग बाबा मंदिर के समीप एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गये। मिश्रा बंधु नाम की यह बस गोपालगंज से मोतिहारी आ रही थी। बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। बस चालक व खलासी फरार हो गए हैं।
समेकित पोषक तत्व प्रबंधन का हुआ शुभारंभ पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में 15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीन कुमार राय, कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. अरविंद कुमार सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मोतिहारी सदर प्रभात कुमार एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरेराज जगन्नाथ राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने इस 15 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से प्रस्तुत की साथ ही समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
केसरिया थाना क्षेत्र के रामज्ञा गांव में युवक अरविंद यादव ने पत्नी व दो बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति समेत ससुरालवाले फरार हैं। मृतकों में अरविंद की पत्नी रेणु देवी (24), पुत्र राजा बाबू (4) व ऋषभ कुमार (2) शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।