रघुनाथपुर के बालगंगा नटवा ईनार के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई। जबकि एक युवक जख्मी है। मृतक किशोर रघुनाथपुर वार्ड 27 के सुनील पटेल का पुत्र साहिल कुमार बताया गया है।

जिम संचालक को गोलियों से भुना चंडी माई स्थान के समीप जमला रोड पर  साढ़े छह बजे बेखौफ बदमाशों ने जिम संचालक राहुल कुमार उर्फ छोटू को गोलियों से भून दिया। छोटू को तत्काल छतौनी के नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राहुल मुफस्सिल थाना के जमला गांव का था। उसके शरीर पर आधा दर्जन गोलियों के निशान मिले हैं। पुलिस ने मौके से पांच खोखे,जिम संचालक की बाइक व चप्पल बरामद किए हैं।

पुरस्कृत होकर लौटने के क्रम में डीईओ का हुआ पीपराकोठी में स्वागत राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना एवं प्रसाशन संसाधन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए डीईओ संजय कुमार को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उनको सम्मानित होने के बाद मोतिहारी आगमन के क्रम में पीपराकोठी मुख्य चौराहा पर कल्याणपुर एवं पीपराकोठी प्रखंड के शिक्षा प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें शाल एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। 

राजेपुर व पकड़ीदयाल पुलिस ने मधुबन में छापेमारी कर आजाद हिंद फौज के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में 26 मामले दर्ज हैं।  गिरफ्तार बदमाशों में मधुबन का सन्नी सिंह व दीपू सिंह शामिल है। मधुबन बाजार में दोनों बदमाशों के देखे जाने पर तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

अधिक खपत होने के कारण सदर अस्पताल मोतिहारी में ब्लड का स्टॉक अब मात्र तीस यूनिट पर आ गया है। वहीं निगेटिव ब्लड ग्रुप का स्टॉक खत्म हो गया है। जिससे ऐसे ग्रुप वाले मरीजों को ब्लड के लिए परेशानी होगी। इधर कुछ महीने से पर्याप्त मात्रा में बल्ड का डोनेशन नहीं होने और खर्च अधिक होने के कारण स्टॉक में कमी आ गई है।जिसको लेकर ब्लड बैंक प्रभारी लगातार आईएमए से लेकर एसएसबी व अन्य संगठन से ब्लड डोनेशन कैंप के लिए आवेदन भी दिया है और मिल भी रहे हैं।

कृषि विज्ञान केन्द्र परसौनी में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर केंद्र प्रधान डॉ अरविंद कुमार सिंह के निर्देशन में एक समारोह आयोजित कर किसानों को मृदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मृदा में उपलब्ध पोषक तत्वों की प्रकार,मात्रा,उनका संतुलन,उर्वरकों का संतुलित प्रयोग आदि विषयों पर किसानों को जानकारी दी गई। वही मृदा विशेषज्ञ डा.आशीष राय ने बताया कि अधिक उपज को लेकर अधिक मात्रा में रसायनिक उर्वरक व कीटनाशक का प्रयोग किया जा रहा है।

संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में कृषि यांत्रिकरण -सह- किसान मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता व जिला कृषि पदाधिकरी प्रवीण कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम का संचालन अरेराज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद राय ने किया। चिरैया विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार दोनों किसानों के हित में काम कर रही है। किसानों का आय कैसे मजबूत हो इसके लिये सरकार प्रयासरत है।

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2016- 17 से वर्ष 2020- 21 तक जिले के 27 प्रखंडों में 150033 लक्ष्य निर्धारित किये गये थे। जिसमें 148713 भवन निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।1314 आवास का निर्माण कार्य पेंडिंग पड़ा है। 1391 लाभुकों के खिलाफ निलाम पत्र दायर किया गया है। सबसे अधिक मोतिहारी के सदर प्रखंड 124 व कल्याणपुर प्रखंड में 115 आवास का निर्माण कार्य पेंडिंग पड़ा है।

पीपराकोठी में दो पिकअप से तस्करी के 35 मवेशी जब्त स्थानीय थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में की कार्रवाई  -जब्त किए गए मवेशियों को चांदसरैया स्थित एक फाटक को जिम्मेनामा पर दे दिया गया  दो पिकअप पर अवैध रूप से भैंस व उनके बच्चे को तस्करी के लिए अररिया ले जाया जा रहा था

अपराधी रंजित हत्याकांड में हरसिद्धि थाना में एफआईआर दर्ज। रंजित के नवेली दुलहन के माता पिता सहित पांच नामजद। मृतक रंजित के पिता के आवेदन पर दर्ज हुई एफआईआर। 30 नवंबर को चैनपुर से बरामद हुआ था रंजित का शव। रंजित का शादी ही बना गले का फांस! हरसिद्धि के भादा गांव का रहने वाला था रंजित।