शहर के वार्ड 18 में नगर निगम की ओर से विगत 10 दिनों से कूड़े का उठाव नहीं होने पर कूड़े को नगर निगम कार्यालय के गेट पर गिरा कर विरोध जताया गया।वार्ड पार्षद धीरज जायसवाल के अनुसार, वार्ड 18 में विगत 10 दिनों से निजी खर्चे से कूड़े का उठाव हो रहा है। निगम के कर्मी व वाहन चालक एनजीओ के कर्मी व वाहन के नहीं रहने के कारण पूरे वार्ड में कूड़े का अंबार लगा है। उन्होंने बताया कि वे अपने निजी खर्चे से कचरे का उठाव करा रहे हैं।जबकि डोर को टू डोर कचरा उठा के लिए एनजीओ को 42 लाख 25 हजार रुपए का प्रति माह भुगतान किया जा रहा है।
विकास के लिए 32 करोड़ 83 लाख की योजनाओं को स्वीकृति नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहर के विकास कोलेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में 32 करोड़ 83 लाख की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी। महापौर प्रीति कुमारी ने बताया कि इनमें वार्डोँ में सड़क व नाला निर्माण से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। अतिक्रमण की समस्या को लेकर आज से होगी माइकिंग शहर में जाम की समस्या लगातार गंभीर हो रही है। इसका बड़ा कारण अतिक्रमण की समस्या है। खासकर ठेला, वाहन आदि सड़क पर यत्र-तत्र खड़े किये जा रहे हैं। महापौर ने बताया कि बैठक में इस पर चर्चा की गयी। वाहनों व ठेला वालों को सड़क पर बने सफेद पट्टी के अंदर रखना है। इसके लिए 14 दिसंबर से शहर में माइकिंग की जाएगी। बताया कि समस्या को ले नगर निगम गंभीर है।
सुगौली,पू च:--स्थानीय रेल पुलिस ने पिछले 9 दिसम्बर को झरोखर थाना क्षेत्र से अपहरण की गई एक लड़की को दो अपहरणकर्ताओं के साथ सप्तक्रांति एक्सप्रेस से मंगलवार को बरामद किया है। रेल थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पिछले दिनों अपहरण की गई एक लड़की को दो अपहरणकर्ता दिल्ली से सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस से लेकर आ रहे हैं।अपहृत लड़की की बरामदगी को लेकर रेल थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ सुगौली पहुंचने पर ट्रेन की जांच किया।और जांच में दो अपहरणकर्ताओं के साथ अपहृत लड़की को बरामद कर लिया। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के अपहरण को लेकर उसके परिजनों ने झरोखर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है।जिसमे थाना क्षेत्र के भगहां बाबू टोला निवासी शशि रंजन कुमार और रणधीर कुमार पर थाना कांड संख्या 704/23 दर्ज कराया गया है। जिसमें उक्त दोनों लड़कों पर लड़की के अपहरण का आरोप लगाया गया है।उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उन्होंने छापेमारी कर तीनों को पकड़ा और झरोखर थाना को सूचित किया।रेल थाना की सूचना पर सुगौली पहुंची झरोखर थाना के पुलिसकर्मियों को रेल पुलिस ने लड़के और लड़की तीनों को सुपुर्द किया।
सुगौली,पू च:--स्थानीय रेल पुलिस ने ट्रेन जांच के दौरान दिल्ली से आ रही है ट्रेन से एक युवक को 24 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।रेल थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आनंद विहार से रक्सौल आने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस की सुगौली में जांच की गई।जांच के दौरान एक युवक के पास दो बैग था जिसे रोक कर जांच की गई।जांच में उसके दोनों बैग से 12-12 बोतल सहित 24 बोतल ब्लेंडर प्राइड विदेशी शराब बरामद किया गया। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार युवक तुरकौलिया थाना के निमुइया चौक का विकास कुमार है।जिस पर बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
सुगौली,पू च:--स्थानीय पुलिस ने एक शराबी को शराब पीकर हुडदंग करते गिरफ्तार कर भेजा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दक्षिणी छपरा बहास पंचायत के चिकनौटा निवासी राजेंद्र कुमार शराब पीकर हो-हल्ला कर रहा था।जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को दी।थानाध्यक्ष ने सूचना पर थाना के एसआई रामगुलाम यादव को पुलिस टीम के साथ चिकनौटा भेजा।जहां से रामगुलाम यादव ने उक्त व्यक्ति को नशे की हालत में हुडदंग मचाते की गिरफ्तार किया और थाना लाया।जहां उस पर बिहार उत्पाद अधिनियम और मध निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Transcript Unavailable.
राजभवन, पटना में आयोजित कार्यशाला में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्षों के साथ भाग लिया। विषय ‘ विकसित भारत 2047 था। यह कार्यशाला 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए अपने विचारों व सुझावों को साझा करने की प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव ने ‘भारत व विश्व’ विषय पर विचार रखे। उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें क्या करने की आवश्यकता है और विकसित भारत2047 को संभव बनाने के लिए हम क्या कर सकते हैं।
अरेराज के महंत शिवशंकर गिरि महाविद्यालय में 25 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 13 के तीसरे दिन कैडेटों ने कैंप की शुरुआत पीटी से की। फिर उन्हें ड्रिल का प्रशिक्षण देते हुए सावधान , विश्राम व आराम मुद्रा के बारे में सिखलाया गया। सूबेदार देवबहादुर जी.टी.के निर्देशन में ड्रिल प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसके पश्चात प्वाइंट 2.2 राइफल के संचालन व फायरिंग पोजिशन का प्रशिक्षण कैडेटों को दिया गया।
शहर के मंगल सेमिनरी में स्नातक कला एवं विज्ञान पद पर प्रोन्नति के लिए अर्हता प्राप्त शिक्षकों की काउंसिलिंग सोमवार को मंगल सेमिनरी में हुई। इसके लिए 358 शिक्षकों को बुलाया गया था। जिसमें, मूल सेवा पुस्तिका, शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र व सत्यापित छाया प्रति, योग्यता विस्तार से संबंधित विभागीय आदेश की मूल अथवा छाया प्रति, मान्य संस्था से निर्गत व बिहार राज्य से बाहर स्थापित संस्थाओं की मान्यता से संबंधित पत्र की छाया प्रति के साथ आना था।
रक्सौल शहर के एक मात्र कस्तूरबा कन्या प्लस टू विद्यालय की छात्राओं का आगामी इंटर व मैट्रिक परीक्षा को लेकर भविष्य अधर में लटका हुआ है। जिसको लेकर स्कूल की सैकड़ों छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित छात्राओं ने स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह व अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अंकित कुमार के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में घंटों विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग के विरोध में नारेबाजी के साथ परीक्षा में शामिल करने की मांग की गयी।विदित हो कि 953 अध्ययनरत मैट्रिक व इंटर की छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र शुल्क लेने के बाद भी विद्यालय द्वारा फार्म नहीं भरा गया है। जिससे उनके भविष्य अधर में लटक गया है।