Transcript Unavailable.
ट्रेन परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी व संरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सिग्नल सिस्टम प्रणाली से सुसज्जित किया गया है। स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग प्रणाली की कमीशनिंग सफलता पूर्वक कर दी गयी है। नई मशीन को लगाने के बाद सिग्नल व इंजीनियरिंग विभाग द्वारा फीट घोषित किए जाने के बाद गुरुवार देर रात वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक डा. निलेश कुमार ने नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया। जानकारी देते हुए डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग प्रणाली स्थापित किया गया है।
ग्रामीण डाक सेवक द्वारा चौथे दिन भी उप डाकघर तुरकौलिया पर धरना प्रदर्शन दिया गया।जिससे शुक्रवार को भी डाक घर का कार्य ठप रहा। चैनपुर ग्रामीण डाकघर के कर्मी रामानंद सिंह के अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवम राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ केंद्रीय कमिटी दिल्ली के संयुक्त आह्वान पर मंगलवार से आठ सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हुआ है। श्री सिंह ने बताया कि मांगो में ग्रामीण डाक सेवक को विभागीय कर्मचारी का दर्जा देने, सेवा अवधि 8 घंटे करने, ग्रामीण डाक सेवक को भी पेंशन का लाभ देने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर पूरे देश के ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किए है।
ठंड की शुरुआत होते ही अपने गोद में रंग- बिरंगी प्राकृतिक छंटाओं को सजाये सरोत्तर झील में सात समुंदर पार से आने वाले मेहमान पक्षियों के आगमन से गुलजार हो गया है। शीतकाल के दस्तक के साथ ही हजारों मिल लंबा सफर तय कर साइबेरियन पक्षियों के अनोखी कलरव से क्षेत्र रोमांचित है। गुलाबी ठंड की शुरुआत होते ही इस झील में मेहमान पक्षियों का आना शुरु हो गया है। झील परिंदों के कोलाहल से सारी कुदरती सुन्दरता अपने अंदर समेट लेती है। इस दौरान पक्षियां झुंड बनाकर झील में विचरण कर रही है, जो झील में मौजूद किट पतंग व हरि हरी घास की तलाश में आती है।
शहर के छतौनी बस स्टैंड में यात्री सुविधा नदारद है। यहां सुविधा के नाम पर एक यात्री प्रतिक्षालय है। लेकिन उसका भी खास्ता हाल है। यात्री पतिक्षालय बाइक स्टैंड के रुप में बन गया है। यहां गंदगी का आलम पसरा रहता है। यात्री प्रतिक्षालय भी जर्जर हो चला है। उसके छत की परते टूट कर गिर रही है। इसके साथ ही यात्री प्रतिक्षालय में रौशनी की व्यवस्था नहीं है। इसके कारण यात्री असुरक्षा महसूस करते हैं। वहीं बस स्टैंड में सार्वजनिक पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गर्मी के दिनों में यात्रियों को काफी दिक्कतें होती है। सबसे ज्यादा असुविधा महिला यात्रियों को होती है। बस स्टैंड में यूरिनल की सुविधा मौजूद नहीं रहने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सुगौली,पू.च:--सुगौली - मोतिहारी राष्ट्रीय उच्च पथ में सुगौली के आजाद चौक से सटे पुल के पास कंटेनर की चपेट में आने से एक नाबालिग की घटना स्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई।जबकि साथ मे बाइक पर सवार पिता बाल-बाल बच गया। घटना गुरुवार की अपराह्न की है जब सुकुल पाकड़ पंचायत निवासी नंदू पंडित अपने पुत्र (राजन कुमार 13 वर्ष) को लेकर सुगौली किसी काम से आ रहा था।जैसे ही वह आजाद चौक से पहले सड़क किनारे लगी सब्जी दुकानों की भीड़ के पास पहुंचा तभी पीछे रक्सौल की ओर से आ रही कंटेनर संख्या WB19F/9198 के बॉडी से टकरा गया। और असंतुलित होकर बाइक पर सवार लड़का राजन नीचे गिरा और कंनेटर के पहिए से दब गया जिससे घटना स्थल पर हीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिता नंदू पंडित बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने कंटेनर को चालक सहित पकड़ लिया। वहीं पिता नंदू पंडित ने गंभीर पुत्र को कुछ लोगों के सहयोग से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं सुचना पर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह और दारोगा दिलीप सिंह पुलिस बल के साथ आजाद चौक पहुंचे और कंटेनर और चालक को अपने कब्जे में कर थाना पहुंचाया। इस बीच दोनों तरफ वाहनों की जाम लग गई थी जिसे पुलिस ने हटवा कर आवागमन को सामान्य करवाया।
सशस्त्रत्त् सीमाबल बीसवीं वाहिनी सी समवाय कुण्डवा चैनपुर के तत्वावधान में स्कूली बच्चियों के लिए मेंहदी प्रशिक्षण कार्यक्रम की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम पन्द्रह दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम के शुरूआत मे सहायक कमाण्डेंट अमित ने फीता काटकर विधिवत प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की।प्रशिक्षण मे सी समवाय कुण्डवा चैनपुर से छब्बीस एवं डी समवाय भंगहा से चौदह बच्चियों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण सत्र प्रतिदिन शाम तीन बजकर तीस मिनट से पाँच बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण के लिए एसएसबी की ओर से दो प्रशिक्षक की तैनाती की गई है।
पिछले तीन साल से सदर अस्पताल में बंध्याकरण व प्रसव कराने वाली करीब 15 हजार महिलाओं का प्रोत्साहन राशि बकाया चल रहा है। जिसका असर सदर अस्पताल में होने वाले टारगेट के अनुसार प्रसव व बंध्याकरण पर हो रहा है। पिछले बकाए राशि को अप टू डेट करने का डीएम व सीएस ने भी निर्देश दिया है। मगर कछुआ के चाल से भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। बताते हैं कि लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि का भुगतान बैंक के खाते में जाना है। इसको लेकर कभी लाभार्थी के परिजन बैंक का तो कभी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं