दिल्ली बहादुरगढ़ हरियाणा से मनोहर लाल कश्यप साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बहादुगढ़ के कंपनी में काम करने वाले श्रमिक भाई दीपक से बात कर रहे।दीपक ने बताया कि से सेक्टर 17 में स्थित 156 राम सोनी कंपनी में काम करते हैं। कम्पनी का ठेकेदार इनके पिछले साल का बकाया वेतन नहीं दे रहा है।

जिला बहादुरगढ़ से सतरोहन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गर्मियों के दिनों में मजदूरों को कंपनियों में काम करने में काफी दिक्कत होता है। साथ ही कह रहे है कि कंपनी में इतना गर्मी होता है कि मजदूरों को काम तक करने का मन नहीं करता हैं

दिल्ली हरियाणा से शत्रोहन लाल कश्यप ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गुरुवार को मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटर ने गुरुग्राम ,झझर,सोनीपत सहित हरियाणा के चार जिलों में मास्क न पहनने पर पांच सौ रूपए का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है।

दिल्ली हरियाणा से शत्रोहन लाल कश्यप ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बहादुरगढ़ हरियाणा के सेक्टर नंबर 16,17 में प्रवासी मजदुर काफी मात्रा में रहते हैं।और अपने जीवकोपार्जन के लिए अन्य राज्यों से आ कर के फैक्ट्रियों में काम करते हैं। लेकिन लॉक डाउन के बाद यहाँ की स्थिति संतोषजनक नहीं है। आज भी कंपनियों में काम न होना ,वेतन में कटौती तथा उन्हें पुरे महीने काम नहीं मिलने से प्रवासी मजदुर परेशान है।

हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से ेकश्यप साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की लॉक डाउन के बाद से काम की काफी कमी आ गई है जिसका ख़ास कारन पीस रेट में बढ़ोतरी है ऐसे में श्रमिकों को महीना के तिस दिन पूरा काम नहीं मिल पाटा है और श्रमिक अपनी जीविका को ठीक ढंग से नहीं पूरा कर पाटा है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हरियाणा के बहादुरगढ़ से मनोहर कश्यप ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि एक राज्य एक राशन कार्ड योजना के बावजूद भी हरियाणा में राशन डीलर राशन नहीं दे रहें है। कहते है कि पहले लोकल लोगों को राशन देंगे