दिल्ली हरियाणा से शत्रोहन लाल कश्यप ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि बहादुरगढ़ हरियाणा में श्रमिक अपने जीवकोपार्जन के लिए अन्य राज्यों से आ कर के फैक्ट्रियों में काम करते हैं। आज भी कंपनियों में काम न होना ,वेतन में कटौती तथा उन्हें पुरे महीने काम नहीं मिलने से प्रवासी मजदुर परेशान है।
हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बहादुरगढ़ में कंपनियों में आर्थिक मंदी का असर दिखने लगा है। कंपनियों में भर्ती नहीं लेने से परेशान मजदूरों के साथ साथ महिला मजदूरों को भी काफी परेशानी हो रही है
हरयाणा राज्य के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, कंपनी के द्वारा मजदूरों को कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है, जैसे की पंखे, पिने का पानी इत्यादि। कंपनी द्वारा ये सुविधा देना चाहिए ताकि श्रमिक अच्छे से काम कर सके और उनके स्वास्थय पर कोई असर ना पड़े
हरयाणा राज्य के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, भीषण गर्मी होने के बावजूद भी कंपनी में काम करने को मजबूर है श्रमिक। इस गर्मी में खड़ा रहना मुश्किल है लेकिन ऐसे में भी मजदुर काम करते रहते है, इन्हे पीने के लिए ठंडा पानी भी नहीं मिल पाता है
हरियाणा राज्य से शाम सुंदर श्रमिक वाणी के माध्यम से हरियाणा में मौसम की जानकारी दे रहे हैं
दिल्ली बहदुरगढ़ हरियाणा से सतरोहन लाल कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से बात रहे हैं कि सेक्टर 16-17 में श्रमिकों के साथ ठेकेदार द्वारा पीस रेट का चलन बढ़ता जा रहा है। बढ़ती महंगाई के कारण जो पीस रेट श्रमिकों को सस्ता और फायदेमंद होता था आज उनके लिए नुकसान ही साबित हो रहा है। पीस रेट में एक मूल्य निर्धारित होता था जिसमे अब कमी आती जा रही है।
दिल्ली बहदुरगढ़ हरियाणा से सतरोहन लाल कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से बात रहे हैं कि बहादुरगढ़ रोड के बस कंडक्टर सुरेंद्र शर्मा अपने बस में यात्रा करने वालों को 12 वर्षों से ठंडा पानी पिलाने का मानवीय और सामाजिक काम कर रहे हैं।इस कार्य की लोग काफी प्रशंसा करते हैं। हम सब मानव का भी कर्तव्य बनता है कि हम सब भी दूसरों करें
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.