Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार श्रोताओं मैं मीना कुमारी समिलनाथ डे श्रोता पशु चिकित्सा सलाहकार के लिए नौकरियां तिरुपुर जिले में एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर सात पशु चिकित्सा सलाहकार नियुक्त किए गए हैं । सत्ताईस मार्च के लिए सुबह ग्यारह बजे सभी से एक पूर्ण प्रमाण पत्र के साथ शामिल होने का अनुरोध किया जाता है पद का नाम पशु चिकित्सा सलाहकार है जिसका वेतन लगभग है ।

गुड़गांव कोर्ट में मज़दूरों की हक़ की लडाई लड़ने वाले वकील गणेश जी बताते हैं आज एक महिला को उनकी मेहनत का हक़ न्यायालय के आदेश पर कम्पनी देना पड़ा पर महिला अपना बकाया राशि लेने नही आयीं ऐसा कम ही होता है।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत वकील हसन से हुई वकील हसन उत्तराखंड के उत्तरकाशी के टनल में से 41 मजदूरों को बचाने वाले योद्धा डीडीए द्वारा मकान तोड़े जाने के खिलाफ 28 फरवरी से धरने पर बैठे हुए हैं सांसद मनोज तिवारी बराबर आश्वासन तो दे रहे हैं मगर अभी तक ना तो मकान मिला है ना ही उनका कोई रहने की परमानेंट जगह दी गई है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत एडवोकेट संध्या अग्रवाल से हुई संध्या जी बताती हैं आज पूरे विश्व में महिला दिवस मनाया जा रहा है मगर महिलाओं के साथ अत्याचार कम नहीं है जमीनी हकीकत बहुत खराब है महिलाओं को आज भी गंदी निगाहों से देखा जाता है उर्वशी अग्रवाल भी साथ में मौजूद रही

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं दिल्ली की श्रीराम कॉलोनी सी ब्लॉक गली नंबर 2 प्राइमरी स्कूल के पास गुड्डू हार्डवेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी आग बताया जा रहा है लाखों का सामान जल के हुआ फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद जान का नुकसान नहीं माली नुकसान बहुत ज्यादा

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत कोमल से हुई कोमल बताती हैं में खिलौना फैक्ट्री में काम करती हूं हमें 2 महीने से हमारी सैलरी नहीं मिल रहा है सैलरी नहीं मिलने की वजह से हमारे घर में बहुत दिक्कत हो रही है अब तो खर्च के भी लाले पड़ रहे हैं इस वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है जबकि हमें हर महीने सैलरी मिलती थी मगर फैक्ट्री मालिक 2 महीने से शैली नहीं दे रहे इसकी वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है

मीना कुमारी तमितनाडु के तिरुपुर सिडको से बता रही हैं कि सिडको में काम करने वालों प्रवासी मज़दूरों से रात में फैक्ट्री काम में जाते दौरान होती है लूट उनसे मोबाईल पैसे छीन लिए जाते हैं जिससे प्रवासी मज़दूरों हैं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी का माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत वकील हसन से हुई वकील हसन बताते हैं उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 27 घंटे में हमने निकाला था दुनिया की सभी मशीन फेल हो गई थी मगर आज हमारा ही मकान डीडीए द्वारा तोड़ दिया गया हम एक सप्ताह से धरने पर बैठे हुए हैं और अगर हमारी आज रात तक मांग पूरी नहीं की गई कल से हम बुक हड़ताल करेंगे