दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बातचीत जोनी से हुई जोनी बताते हैं मैं शीतल कंपनी में काम करता हूं हमारी कंपनी में चूड़ी बनती हैं और हम मशीनों पर काम करते हैं हमारे फैक्ट्री में हमें ग्लव्स नहीं दिए जाते क्योंकि हमारी फैक्ट्री में गरम-गरम मशीनों द्वारा डाई में से हाथ से चूड़ी निकालने पड़ती है और हमारा कई बार तो हमारे हाथ भी जल जाते हैं 3 महीने से रुका हुआ पिएफ भी नहीं मिल रहा है हमने अपने एचआर से कई बार मांग की है कि हमारा रुका हुआ पीएफ दिलवाया जाए मगर एचआर हमारा पीएफ नहीं दिलवा रहे हैं

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी का माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत लोग समाज पार्टी गौरीशंकर शर्मा एडवोकेट से हुई शर्मा जी बताते हैं किसने की मांग जायज है MSP गारंटी कानून जरूर बनना चाहिए सरकार को अब तक किसानों की मांग माननी चाहिए थी किसानों के साथ सरकार सौतेला बर्ताव कर रही है ऐसा लगता है कि जैसे किसान किसी दूसरे देश से एंकर अपनी मांग मंगवा रहे हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत तानिया से हुई तानिया बताती हैं मैं तारा लिमिटेड खिलौना फैक्ट्री में काम करती हूं हमारे यहां पर खिलौने बनते हैं हमारी फैक्ट्री में 28 वर्कर काम करते हैं इसमें से 10 महिलाएं 18 पुरुष काम करते हैं हमारा 3 महीने से पीएफ नहीं मिल रहा है और हमारा ईएसआई कार्ड भी नहीं बना हुआ है इलाज करने के लिए हमें सरकारी अस्पताल या प्राइवेट डॉक्टर को दिखाना पड़ता है तब हमारा इलाज होता है

सड़को को बनाया कूड़ा घर

रह मान की बात

ठेकेदार की मनमानी

जयराम की बात

कलाम की कमाल बात