उत्तरप्रदेश राज्य के सहारनपुर से सीवन कुमार से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्हें किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले किश्त नहीं मिले हैं ,इसके लिए उन्हें क्या करना होगा ?

राजकली मेरा नाम है! वारिश कोई नहीं है मेरा! तहसील धामपुर है, जिला बिजनौर, गाँव सहसपुर हुसैन है!

उत्तरप्रदेश के बिजनौर ज़िला के रहने वाले कैलाश ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनकी पत्नी की तबियत ख़राब है इसलिए उन्हें सहायता चाहिए अपने गांव लौटने के लिए

Comments


तालाबंदी के दौरान यात्रा करना किसी के लिए भी उचित नहीं है, क्योंकि कोरोना वायरस के फैलने का खतरा हमेशा रहता है अगर लोग यात्रा करना शुरू कर दें। लेकिन अगर आपके परिवार के सदस्यों को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती है, तो वे 104 से संपर्क कर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

April 17, 2020, 6:30 p.m. | Tags: lockdown   int-DT   health   coronavirus   int-PAJ  

मेरा नाम सत्येन्द्र कुमार, ज़िला बिजनौर है । पहले में पशुपति हिमाचल गौशाला में जॉब करता था। वहां से मेरा जो है 2010 में मैं नौकरी पर आ गया था सर, रिजाइन देके । ड्यूटी भी करके आया था एक महीने की । लेकिन मेरा अभी पी.एफ. का पैसा नहीं आया । मैं जो है ऑनलाइन मंगवाने के लिए जानकारी चाहता हूँ ।