उत्तरप्रदेश राज्य के उन्नाव से रामकरण श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें जयपुर में फंसे एक कारीगर द्वारा पता चला कि जयपुर में कई सिलाई कारीगरों का पैसा कंपनी प्रबंधन या ठेकेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा है ,जिस कारण वे परेशान है

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत तानिया से हुई तानिया बताती हैं मैं तारा लिमिटेड खिलौना फैक्ट्री में काम करती हूं हमारे यहां पर खिलौने बनते हैं हमारी फैक्ट्री में 28 वर्कर काम करते हैं इसमें से 10 महिलाएं 18 पुरुष काम करते हैं हमारा 3 महीने से पीएफ नहीं मिल रहा है और हमारा ईएसआई कार्ड भी नहीं बना हुआ है इलाज करने के लिए हमें सरकारी अस्पताल या प्राइवेट डॉक्टर को दिखाना पड़ता है तब हमारा इलाज होता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत बबीता से हुई बबीता बताती हैं ईएसआई कार्ड बनने के बाद भी हमें ईएसआई कार्ड से दवाई नहीं मिलती थी एक-दो गोलियां देकर चला कर दिया जाता था एक सप्ताह पहले हमने श्रमिक वाणी पर अपना इंटरव्यू दिया था इंटरव्यू देने से इतना फायदा हुआ कि आज सुबह एचआर वह फैक्ट्री मैनेजर दोनों ही हमारे पास आए और उन्होंने कहा कि आप ईएसआई कार्ड रिन्यू करवा कर और आपको दवाई मिलने लगेगी अब हमारी कंप्लेंट आप नहीं करेगा मैं श्रमिक वाणी का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने हमारा इतना बड़ा काम कराया खबर को हमने लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक कंपनी के एचआर वे मैनेजर को खबर शेर की थी खबर का बड़ा असर हुआ है

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 12-02-24 को बताया कि श्रमिक वाणी पर दिनांक 05-02-24 को ख़बर प्रसारित की थी। जिसमे उन्होंने स्थानीय निवासी शाहबाज से पीएफ और ईएसआई कार्ड से सम्बन्धित बातचीत की थी। शाहबाज ने बताया था कि वे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं जहाँ उन्हें दो साल से पीएफ नहीं मिल रहा था। जिस कारण सारे वर्कर बहुत ज्यादा परेशान थे। इस खबर को रीना परवीन द्वारा कंपनी मैनेजर और कम्पनी के एचआर व लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक को फॉरवर्ड कर साझा की गयी थी जिसके बाद एचआर ने समस्या को संज्ञान में लेकर सभी श्रमिकों को अगले महीने से पीएफ काटने और ईएसआई कार्ड की भी सुविधा प्रदान कराने की बात कही।इस कार्य हेतु शाहबाज श्रमिक वाणी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.