दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत तानिया से हुई तानिया बताती हैं मैं तारा लिमिटेड खिलौना फैक्ट्री में काम करती हूं हमारे यहां पर खिलौने बनते हैं हमारी फैक्ट्री में 28 वर्कर काम करते हैं इसमें से 10 महिलाएं 18 पुरुष काम करते हैं हमारा 3 महीने से पीएफ नहीं मिल रहा है और हमारा ईएसआई कार्ड भी नहीं बना हुआ है इलाज करने के लिए हमें सरकारी अस्पताल या प्राइवेट डॉक्टर को दिखाना पड़ता है तब हमारा इलाज होता है