- क्या प्रवासी मजदूरों का नाम राशन कार्ड से कट जायेगा - जॉब कार्ड बनवाने के लिए क्या करना होगा - इन प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश के तहसील ग्यावरा से दशरत दांगी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पूरे भारत में एक श्रमिक एक अस्पताल योजना लागू होनी चाहिए, जिससे श्रमिकों को इलाज करवाने में सुविधा हो सके

श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जब ये दवाई लेने जाती हैं तो इनको दवाई नही मिलती है

संतोषनगर से श्रोता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनका और इनके बेटे का इलाज अच्छे से नही होता है। ईलाज के लिए जाती हैं तो लम्बा नंबर लगाना पड़ता है। इससे बहुत तकलीफ होती है एक बार तबियत ख़राब में इंतज़ार के दौरान इन्हें चक्कर आ गया और ये गिर गई। बेटा का भी ईलाज अच्छे से नहीं हुआ और मज़बूरी में एम्स ले जाना पड़ा। वहीं उनका ईलाज चलता है। श्रोता मजदूरी कर के गुज़र - बसर करती हैं।

फरीदाबाद के मिलाट कॉलोनी से ललिता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ईएसआई के तरफ से तीन महीने की दवा मिली है। उसके बाद वहां से दवा नही मिला है। बाहर से दवा लेकर खानी पड़ रही है। चेकअप भी नही किया जा रहा है।इनको बाहर से दवा खाने में बहुत परेशानी हो रही है।

मोबाइल वाणी के माध्यम से ज्योति बता रही है कि उनके पिताजी का 3 नंबर ईएसआईसी से हार्ट का इलाज चल रहा है और जब वे इलाज करवाने जाते है तो, दिन की उनकी सैलरी स्लिप कटती है।ये इलाज करवाने के लिए उन्हें पूरा दिन लग जाता है , जिससे काफी परेशानी होती है।

फरीदाबाद से बादल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ईएसआई द्वारा इलाज करवाने में बहुत दिक्कत होती है। अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ता है बहुत दिनों बाद डेट मिलता है ।

हरियाणा के फरीदाबाद के श्रमिक विहार से सोनू मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वो एक महीने से बीमार चल रहे है और उनका इलाज ईएसआईसी के द्वारा चल रहा है मगर उनका ठेकेदार उनको ये कह रहा है की अगर आप छुट्टी लेते हैं तो आपका वेतन काट लिया जाएगा। कंपनी का नाम है न्यू एलेमबरी

फरीदाबाद से अभय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ईएसआई के अंतर्गत कुछ दवाएं मिली है और महंगी दवाएं खरीदनी पड़ी है