Transcript Unavailable.

संतोष नगर से राजीव शर्मा ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके क्षेत्र में बीपीएल कार्ड जो बना है वो कैंसिल कर दिया गया है

बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ? वृद्धा पेंशन बनवाने की जानकारी चाहिए ? इन सवालों के ज़वाब सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर..

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर के मानेसर से मनीष कुमार पांडेय की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से राजकुमार यादव से हुई। राजकुमार बताते है कि आयुष्मान कार्ड इनका अब तक नहीं बना है क्योंकि यह लाभ बीपीएल कार्डधारियों के लिए है। वर्ष 2018 में सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना लाया गया था जिसके तहत 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रूपए प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा कवच से जोड़ना इसका उद्देश्य था। आयुष्मान कार्ड के ज़रिये लगभग 1564 बिमारियों का इलाज करवाया जा सकता है। कुछ बीमारियाँ शामिल है जैसे मलेरिया , आँतों का बुखार ,एचआईवी ,हर्निया ,पाइल्स आदि। आयुष्मान कार्ड का लाभ भारतियों के लिए ही है

मध्य प्रदेश के जिला उमरिया ग्राम दादरी प्रखड महरोल से मोहन सिंह राठौड़ जो की पूरी तरह दृष्टिहीन है वह मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि बी पि एल कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे ?

हम मोहन सिंह राठौर, ग्राम ददरी, जिला उमरिया ,100 परसेंट ब्लाइंड हूँ। आप सभी से मैं एक जानकारी चाहता हूँ। बीपीएल कार्ड को बनवाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा, और कहा से बनेगा?

पूछो और जानो कार्यक्रम के तहर श्रोताओं को सुखाड़ योजना क्या है और इनका लाभ किनको मिल सकता है तथा बीपीएल राशन कार्ड किनके लिए है और इस में कोण कोण सी सुविद्याएँ मिलती हैं, इन बातों की जानकारी दी जा रही है

दिल्ली के मानेसर से मनीष कुमार ने श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहित से बातचीत किया। बातचीत के दौरान मोहित ने बताया की, महंगाई बढ़ने से आम जनता परेशान है। पहले सभी सामान के दाम कम थे लेकिन अब सभी चीजों के दाम बढ़ गए है, सरकार को इस तरफ ध्यान चाहिए।

बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनता है ? पेंशन का केवाईसी किस तरह से होता है ? सवालों के ज़वाब सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर..