दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत शांति से हुई शांति बताती हैं कि 1 सप्ताह पहले मेरे अकाउंट से ₹800 काट लिए गए थे मैं बराबर बैंक के चक्कर लगा रही थी आज वह पैसे बैंक अकाउंट में वापसी आ गए हैं हमने बैंक मैनेजर को लवकर व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पर खबर शेयर की थी खबर का बड़ा असर हुआ है ( 18/05/2023 )

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत शांति से हुई शांति बताती हैं कि मेरे अकाउंट से ₹800 काट लिए गए अकाउंट में 1600 सो रुपए थे अब बैंक वाले मुझे चक्कर कटवा रहे हैं और मेरे पैसे मुझे नहीं लौटाए जा रहे हैं प्लीज मेरी सहायता की जाए

दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी से हस्मत अली मज़हर से बात कर रहें हैं. मज़हर का कहना है की इन्हें व्हाट्सअप पर एक सन्देश मिला था की इनके नाम पर एक गिफ्ट बम्बई ऑफिस आया हुआ है ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से। उनके दिए हुए नंबर पर कॉल करने पर इनसे टैक्स के नाम पर तीन हज़ार रूपी मांगे गे। इसके बा इन्होने हस्मत से बात किया तो हस्मत ने इन्हें बताया की ये धोखा है इसमें विश्वाश नहीं करना। और ऐसे मज़हर एक फ्रॉड से बल बाल बचे. हस्मत अली और मज़हर दोनों का कहना है की किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए लालच से दूर रहें और सतर्क रहें। तथा हस्मत अली कह रहें हैं की किसी भी नउजबेर को सत्यापित करने के लिए गूगल की मदद लें

दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी से जुबेर खान कि बात विकास से हो रही है। विकास का कहना है की करावल के पंजाब नेशनल बैंक से इनका पच्चीस सौ रूपए कट गए हैं जब ये ब्रांच पर गए, तो वहाँ से जानकारी देने के बजाय इन्हें दूसरे दूसरे ब्रांच भेजा जा रहा है। इनका कहना है की ये काफी सारे ब्रांचों में भी जा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है

दिल्ली से साबिर श्रमिक वाणी के माध्यम से मज़हर अली से बात कर रहें हैं। मज़हर का कहना है की इन्हें व्हाट्सअप पर ज़मज़म ईलेकट्रॉनिक्स की तरफ से विडिओ आया था। उसमे बताया गया था की मज़हर के नाम से गिफ्ट बम्बई ऑफिस आया हुआ है। इसके बाद जब मज़हर ने ऑफिस में कॉल किया तो इनसे तीन हज़ार की डिमांड की गई। जिसके बाद इन्होने अपनी सूझ बुझ के अनुसार पैसे नहीं भेजे और ऑनलाइन फ्रॉड से बच गए। इस पर साबिर का कहना है की। लोगों को इसी तरह अपनी सूझ बुझ से और सतर्कता से काम लेना चाहिए ताकि फ्रॉड से बचा जा सके

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से मोहम्मद शाहनवाज़ , श्रमिक वाणी के माध्यम से नदीम से बात कर रहे है। नदीम बताते है कि उनके बैंक खाता में दो हज़ार रूपए थे। दो हज़ार में से अब पंद्रह सौ रूपए गायब हो गए। बैंक मैनेजर से बात करने पर कोई समाधान नहीं हुआ

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना परवीन की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मुस्कान से हुई। मुस्कान बताती है कि दिनांक 5 मई 2023 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि इनके खाते में दो हज़ार रूपए थे लेकिन 1800 रूपए अचानक ही बिना लेनदेन के बैंक खाता से कट गया। बैंक में बात करने पर कहा गया कि कहीं ट्रांसफर किया गया होगा,जबकि मुसकान लेन देन के लिए कोई एप्प का इस्तेमाल नहीं करती है। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे लोकल व्हाट्सप्प ग्रुप ,फेसबुक के माध्यम से आला अधिकारियों व बैंक मैनेजर के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि अब मुसकान के बैंक खाता में अठारह सौ रूपए वापस आ गए है।

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से जुबेद से हुई। जुबेद बताते है कि इनके बैंक खाता में 10 हज़ार रूपए थे जिसमे से दो हज़ार रूपए रूपए कट गया था और बैंक से बात करने पर कोई संतोषजनक ज़वाब नहीं मिला।ये जानना चाहते थे कि पैसे किस कारण कटे है। इस ख़बर को दिनांक 03 मई 2023 को श्रमिक वाणी पर प्रसारित कर बैंक मैनेजर के साथ साझा किया साथ ही श्रमिक वाणी की सहायता से बैंक मैनेजर से बात भी से बात किये। जिसका असर यह हुआ कि जुबेद के बैंक खाता से कटा दो हज़ार रूपए वापस खाता में आ गया है। इसके लिए वो श्रमिक वाणी के शुक्रगुज़ार है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मुस्कान से हुई। मुस्कान बताती हैं कि एक सप्ताह पहले उनके बैंक खाते में 2000 रुपए थे , अब खाता में केवल दो सौ रूपए ही रह गया है। 1800 रुपए बैंक द्वारा काट लिए गए। बैंक में बात करने पर बैंक कर्मचारी कहते है कि उन्होंने कही ट्रांसफर किया होगा ,जबकि वो ऐसा कोई एप्प का इस्तेमाल नहीं करती है जिससे की वो पैसों का लेन देन करें

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से जुबेद से बात कर रहे है। जुबेद बताते है कि उनके खाता में दस हज़ार रूपए थी ,जिसमे से दो हज़ार रूपए कट गए। कस्टमर केयर में कॉल किया तो कोई सुझाव नहीं मिला। फिर बैंक से पता किये तो वहाँ से भी जानकारी नहीं मिली