दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत फलक से हुई फलक बताती हैं इनके खाते से बैंक द्वारा 1300 रुपए काट लिए गए इन्होने बैंक में जाकर पता किया बैंक वाले संतुष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं कह रहे हैं हमें नहीं पता कि पैसे कहां गए

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 से मोहसिन ने श्रमि`क वाणी के माध्यम से फैज़ल से बातचीत किया। बातचीत के दौरान फैज़ल ने बताया की इनके बैंक खाते से 5 हज़ार रूपए कट गए है। बैंक में जा कर जब इन्होने ने पता किया तो अधिकारी के द्वारा इन्हे सही जानकारी नहीं दिया गया

20/04/2023दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत गुलफाम से हुई गुलफाम बताते हैं 5 दिन पहले मेरे खाते से 5000 रुपए काट लिए गए थे जो कि मैं बैंक में बराबर चक्कर लगा रहा था श्रमिक वाणी पर खबर चलाने के बाद अब मेरे पैसे आज वापस खाते में आ गए हैं और बैंक द्वारा मुझे फोन भी आया था कि आपका बैलेंस पूरा हो चुका है हमने लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक आला अधिकारी व बैंक मैनेजर को खबर शेयर की थी खबर का बड़ा असर हुआ है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से हासिम से हुई। हासिम बताते है कि इनके बैंक खाता से पंद्रह सौ रूपए रूपए कट गया था और बैंक से बात करने पर कोई संतोषजनक ज़वाब नहीं मिला। इस ख़बर को दिनांक 20 अप्रैल 2023 को श्रमिक वाणी पर प्रसारित कर बैंक मैनेजर व अन्य आलाधिकारियों को व्हाट्सप्प व अन्य माध्यमों के द्वारा साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि हासिम के बैंक खाता से कटा हुआ पैसा वापस आ गया है। इसके लिए वो श्रमिक वाणी के शुक्रगुज़ार है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से अरबाज़ से हुई। अरबाज़ बताते है कि इनके बैंक खाते में पांच हज़ार रूपए थे लेकिन उसमे से सोलह सौ रूपए काट लिए गए है। इस समस्या को श्रमिक वाणी पर दिनांक 21अप्रैल 2023 पर प्रसारित किया गया। ख़बर प्रसारित कर इसे यूनियन बैंक मैनेजर के साथ साझा किया गया साथ ही ईमेल भी किया गया। ख़बर का असर यह हुआ कि अब अरबाज़ के बैंक खाता में सोलह सौ रूपए वापस आ गए है। इसके लिए वो श्रमिक वाणी के शुक्रगुज़ार है।

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से अरबाज़ से हुई। अरबाज़ बताते है कि इनके बैंक खाते में पांच हज़ार रूपए थे लेकिन उसमे से सोलह सौ रूपए काट लिए गए है। बैंक के चक्कर काट रहे है लेकिन बैंक कर्मचारियों से कोई संतोषजनक ज़वाब नहीं मिल रही है

दिल्ली श्री राम कॉलोनी से मोहशीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि स्थानीय निवासी फैज़ल से बैंक में हुए पैसों के हेरा फेरी के विषय में बात चित की। कि बैंक खाते में उनका पांच हज़ार रूपए था जिसमे से अब सिर्फ तीन हज़ार ही है बाकि के दो हज़ार के बारे में बैंक वाले नहीं बता रहे हैं

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद हासिम से हुई। हासिम बताते है कि दस दिन पहले इन्होने बैंक खाता चेक किया था तो दस हज़ार रूपए थे। तीन दिन पहले खाता देखा तो कुल पैसा से पंद्रह सौ रूपए कम थे। बैंक से कोई संतोषजनक ज़वाब नहीं मिला।

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से गुलफान से हुई। गुलफान बताते है कि दो दिन पहले इन्होने बैंक खाता चेक किया था तो दो हज़ार रूपए थे। अब दो हज़ार रूपए है ही नहीं। बैंक वाले कोई ज़वाब नहीं देते है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से रिजवान से हुई। रिजवान बताते है कि 11 तारिक को बैंक में 4400 रूपए थे जिसके बाद में भी पैसे डाले लेकिन बाद में चेक करने पर 1900 रूपए रह गया। पंक्चर का काम करते है। लोग कैश न देकर फ़ोन पे ,गूगल पे करते है