दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी से हस्मत अली मज़हर से बात कर रहें हैं. मज़हर का कहना है की इन्हें व्हाट्सअप पर एक सन्देश मिला था की इनके नाम पर एक गिफ्ट बम्बई ऑफिस आया हुआ है ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से। उनके दिए हुए नंबर पर कॉल करने पर इनसे टैक्स के नाम पर तीन हज़ार रूपी मांगे गे। इसके बा इन्होने हस्मत से बात किया तो हस्मत ने इन्हें बताया की ये धोखा है इसमें विश्वाश नहीं करना। और ऐसे मज़हर एक फ्रॉड से बल बाल बचे. हस्मत अली और मज़हर दोनों का कहना है की किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए लालच से दूर रहें और सतर्क रहें। तथा हस्मत अली कह रहें हैं की किसी भी नउजबेर को सत्यापित करने के लिए गूगल की मदद लें