दिल्ली से साबिर श्रमिक वाणी के माध्यम से मज़हर अली से बात कर रहें हैं। मज़हर का कहना है की इन्हें व्हाट्सअप पर ज़मज़म ईलेकट्रॉनिक्स की तरफ से विडिओ आया था। उसमे बताया गया था की मज़हर के नाम से गिफ्ट बम्बई ऑफिस आया हुआ है। इसके बाद जब मज़हर ने ऑफिस में कॉल किया तो इनसे तीन हज़ार की डिमांड की गई। जिसके बाद इन्होने अपनी सूझ बुझ के अनुसार पैसे नहीं भेजे और ऑनलाइन फ्रॉड से बच गए। इस पर साबिर का कहना है की। लोगों को इसी तरह अपनी सूझ बुझ से और सतर्कता से काम लेना चाहिए ताकि फ्रॉड से बचा जा सके