दोस्तों 5 सितंबर भारतीय कैलेंडर में एक स्मारक दिवस है, जो एक महान दूरदर्शी शिक्षाविद् और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है । इस दिन शिक्षकों द्वारा की गई उन सभी अथक सेवाओं को याद किया जाता है जो युवा भावी पीढ़ियों के दिमाग को आकार देती हैं। तो आइये साथियों आज के दिन हम और आप सभी मिलकर शिक्षकों को उनके योगदान के लिए कोटि कोटि धन्यवाद कहें। और साथ ही समस्त मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
विद्यापतिनगर। एक तरफ बिहार सरकार विद्यालयों की शैक्षिक दशा को सुधारने एवं शिक्षकों की उपस्थिति ठीक करने की हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसी नाम पर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) विद्यापतिनगर के द्वारा शिक्षकों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली की दुकान चलाया जा रहा है। बीआरसी से जुड़े कर्मियों के द्वारा आए दिन निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से मोटी राशि की वसूली की जा रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर। शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश में सक्षमता परीक्षा में बैठे नियोजित शिक्षकों का बीआरसी परिसर में रविवार को सक्षमता परीक्षा(प्रथम)में शामिल शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान व थंब इंप्रेशन के लिए काफ़ी संख्या में शिक्षकों की भीड़ जुटी। समय से पूर्व ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई जो बिहार विद्यालय विशिष्ट नियमावली 2024 के तहत स्थानीय निकाय शिक्षकों जो सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित हुए है। उनका बायोमेट्रिक मिलान किया जाना था। बीआरसी में महिला व पुरुष शिक्षकों का अलग-अलग काउंटर बनाया गया था। इसके लिए शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी। थम्ब इम्प्रेशन लेने के लिए डाटा ऑपरेटर पिंटू कुमार शिक्षकों का इम्प्रेशन लिए। इस दौरान पूरे दिन चली प्रक्रिया में 364 शिक्षकों का थम्ब इंप्रेशन लिया गया। बीपीएम शहमद ने बताया कि थम्ब इंप्रेशन लेने वाले शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। सभी का थम्ब इंप्रेशन लेना अनिवार्य है। थम्ब इम्प्रेशन से सही शिक्षकों की जनाकारी आसान होगी। मौके पर बीपीएम शहमद डाटा ऑपरेटर पिंटू कुमार, लेखपाल अंगेश कुमार शिक्षक रमेश रजक,दिनेश कुमार पासवान, रविशंकर प्रसाद, शकील अहमद आदि उपस्थित थे।
समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के मोहनपुर बीआरसी परिसर में शिक्षा पदाधिकारी ने तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर करीब 200 शिक्षक को विद्यालय प्रबंधन और संचालन के तौर तरीके का गुऱ सिखाया. तीन दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कल्याणपुर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठहरा सिमरी में बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट पूसा के तत्वाधान में विद्यालय स्तरीय तरंग: कला एवं खेल उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें डायट के व्याख्याता सह संयोजक कुमार आदित्य द्वारा विजेता छात्र और छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने किया ।जिसमें कबड्डी ,वॉलीबॉल ,फुटबॉल ,खो- खो , लंबी कूद ,ऊंची कूद, 200 मीटर दौड़, शतरंज, योग शतरंज, कैरम, बैडमिंटन,गुलेल , चित्रकला आदि प्रतियोगिता हुआ। विजेता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शैलेंद्र कुमार ,संजू कुमारी ,रामनरेश चौधरी, मधुबाला कुमारी,जयप्रकाश कुमार, अंकित कुमार, मो० एजाज आदि लोग मौजूद थे।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में एक महिला क्या सोचती है... यह जानना बहुत दिलचस्प है.. चलिए तो हम महिलाओं से ही सुनते हैं इस खास दिन को लेकर उनके विचार!! आप अपने परिवार की महिलाओं को कैसे सम्मानित करना चाहेंगे? महिला दिवस के बारे में आपके परिवार में महिलाओं की क्या राय है? एक महिला होने के नाते आपके लिए कैसे यह दिन बाकी दिनों से अलग हो सकता है? अपने परिवार की महिलाओं को महिला दिवस पर आप कैसे बधाई देंगे... अपने बधाई संदेश फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ महताब अंसारी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में दोपहर बाद विधालयों के एचएम के साथ बैठक की। उन्होंने स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने की जिम्मेवारी देते हुए मतदाताओं एवं मतदानकर्मियों को किसी भी तरीके से परेशानी नहीं हो इसके लिए वहां सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर जोर दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर। विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार बच्चों को एमडीएम, छात्रवृत्ति, पोशाक, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक दे रही है। अब बच्चों को स्कूल बैग दिया जा रहा है ताकि बच्चे निजी विद्यालय की तरह सज-धजकर आ सकें। इसके तहत सोमवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सन्यासी टोल साहिट में 107 बच्चों को स्कूल बैग दिया गया। बैग पानेवाले बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। प्रधानाध्यापिका खुशबू कुमारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल बैग में तीन कॉपी, एक पेंसिल की पैकेट, कलर बॉक्स, ड्रॉइंग बुक और एक पानी की बोतल दिया गया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जो प्रतिदिन स्कूल नहीं आते हैं उन्हें स्कूल लाने में अभिभावकों को सहयोग करने की जरूरत है। क्योंकि अभिभावकों के प्रयास से विद्यालय में संचालित योजनाओं को बल मिलता है। स्कूली बच्चे अनुराग, आरोही भारद्वाज का कहना था कि अपने घर से किताब और पेंसिल प्लास्टिक या झोला में ले जाना पड़ता था। इस क्रम में कई बार रास्ते में ही पठन-पाठन की सामग्री गिर जाती थी। अब वे स्कूल बैग में ही अपनी किताबें व अन्य सामग्री लाएंगे। मौके पर शिक्षक जितेंद्र प्रसाद, मो. अब्दुल्लाह, अमित कुमार, मो. साबिर, अवनीश कुमार, सन्तोष कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
आज समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण डूमरी निवासी व जाने माने शिक्षाविद एवं लोकप्रिय शिक्षक स्व सदानंद राय के याद में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसका संचालन रहिंदर राय ने किया। इस दौरान उनके सुपुत्रों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत उनके याद में प्रकृति को समर्पित करते हुए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जबकी पौधरोपण कार्यक्रम में 54 इलाके से आए प्रतिनिधयो ने मिलकर अपने जज साहव सुरज प्रसाद यादव एवं पर्यावरण संरक्षण के संयोजक बशिष्ठ राय बशिष्ठ के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । जहां भारी संख्या में गयारी के प्रमुख अतिथि रंधीर प्रसाद राकेश, बलवीर प्रसाद नागेश, संजय राय महतो, अवधेश नारायण राय, ओम नारायण चौटाला, गणेश राय, पूर्व उप प्रमुख प्रेम राय, पूर्व मुखिया जित लाल राय, मुखिया रणवीर राय,पूर्व मुखिया महेश राय,पूर्व मुखिया नवावलाल राय,पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय,राज कुमार राय, संतोष राय माधो राय आदि मौजूद थे ।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की चेतावनी के बाद भी बिहार के नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा को लेकर दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। नियोजित शिक्षक संघों ने 13 फरवरी को विधानसभा के घेराव को घोषणा की है। इस घोषणा के तहत इन शिक्षकों का आन्दोलन शुरू हो गया है। इस कड़ी में नियोजित शिक्षकों के द्वारा समस्तीपुर शहर में भी मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया। इस कड़ी में ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा के विरोध में नियोजित शिक्षक ने समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान से मशाल जुलूस निकाला। इस मशाल जुलुस में अपर मुख्य सचिव केके पाठक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। ऑनलाइन समक्षता परीक्षा के विरोध में शिक्षक एकता मंच के राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत सभी शिक्षक संघ मिलकर शहर के सड़को पर मशाल जुलूस निकाला।