कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार को भी शांति पूर्वक वातावरण में संपन्न हुआ।कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल आठ परीक्षा केन्द्र प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर, प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल कल्याणपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय बिरसिंहपुर, प्लस टू सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, केडी हाई स्कूल मालीनगर,मध्य विद्यालय मालीनगर,बुनियादी स्वामी इंटर कॉलेज करुआ व मध्य विद्यालय वासुदेवपुर पर परीक्षा हुई ।परीक्षा कड़ी पुलिसिया व्यवस्था में कराईं गई। जिसमें सभी केंद्र पर जिला से दंडाधिकारियों व पुलिस बल को नियुक्त किया गया था। वही परीक्षा केंद्रों पर कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस भी निगरानी में जुटी रही।

समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्माइलपुर लगूनिया के 32 छात्र -छात्राऐं को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अंतर्गत पटना के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया गया । प्रधानाध्यापक चंदेश्वर राम की नेतृत्व में श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र , गांधी मैदान , गोलघर , एवं संजय गांधी जैविक उद्यान का भ्रमण भी कराया , इस दौरान 3D सिनेमा तारामंडल में ग्रहण जीवन को उत्पत्ति आदि जानकारी से भी अवगत कराई गई । वही संजय गांधी जैविक उद्यान में बच्चों को बाघ भालू चीता जेब्रा हिरण इत्यादि से भी रूबरू कराया गया । इस मौके पर शिक्षक राकेश कुमार किरण कुमारी कुमार साजन शबनम कुमारी विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव संगीता देवी आदि मौजूद थी ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में ठंड के कारण एक स्कूली छात्रा को ठंड लगने से बेहोश हो गई । यह घटना मोहनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय माधोपुर में छठी कक्षा की छात्रा अनू कुमारी अचानक अपने स्कूल जाते ही बेहोश हो गई । खबर सुनते ही शिक्षक एवं परिजनों ने आनन-फानन में स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया गया ।इस आशय की जानकारी देते हुए उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय ने बताया कि छात्रा के स्वास्थ्य पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है । जबकि उक्त छात्रा की इलाज जारी है ।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के मोहिउद्दीन उच्च विद्यालय के प्रांगण में संभावित आपदाओं से निपटने हेतु पांच सदस्यीय एनडीआरएफ के जवानों ने तौर तरीका बताया गया । जहा मौके पर उपस्थित जवानों ने आग , बाढ़ सड़क दुर्घटना समेत कई अन्य जानकारी कार्यशाला में दिया गया । मौके पर मॉक ड्रिल की जानकारी देते हुए ट्रेनर सह फोकल शिक्षिका सुश्री प्रीति नन्दा ने कही की मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है जहां प्रतिवर्ष बाढ़ आने पर दर्जनों लोगों को जान गवाना पड़ता है । सरकार द्वारा चालई जा रही इस कार्यशाला से बाढ़ समेत कई घटनाओं पर रोक लगेगी.इस कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के आपदा मित्र समेत एसआई बलराम कुमार सिपाही विकास कुमार,जय प्रकाश चंदन कुमार,दीपक कुमार,आपदा मित्र रामरूप राय,अरुण कुमार मनीष कुमार,संजीव कुमार धीरेंद्र कुमार,धीरज सिंह शिक्षक बेलाल अहमद सतेंद्र कुमार समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मदनपुर में सोमवार को कक्षा एक से तीन के बच्चो के बीच एफएलएन बैग व किट का वितरण किया गया। बैग किट करीब 38 बच्चो को दिया गया।जिससे बच्चो के चेहरे पर खुशी छा गई।प्राचार्य प्रमोद भगत ने बताया की डीबीटी में जिन बच्चो का नाम लिंक है।उनके बीच बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से एफएलएन बैग किट का वितरण किया गया।मौके पर सहायक शिक्षिका प्रणिता कुमारी,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष महेश ठाकुर मौजूद थे।

शनिवार को ठंढ लगने से फिर तीन छात्राएं बीमार हो गयीं हैं।उन्हें प्रधानाध्यापक ने स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया है।खास बात यह है कि ये छात्राएं उसी विद्यालय की हैं,जिसके दो छात्र दो दिन पहले बीमार हुए थे।अब ठंढ से बीमार होने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है। तीन अलग-अलग विद्यालयों से छात्र बीमार हुए हैं।ये सभी विद्यालय एक ही पंचायत में अवस्थित हैं। शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धरनी पट्टी की आरती कुमारी, अनीता कुमारी और साक्षी कुमारी पिता क्रमशः राय ईश्वर महतो,डोमन राय और मनीष कुमार राय बीमार हो गयीं।इनके शरीर में प्रार्थना के समय थरथराहट महसूस हुई। इन्हें शिक्षकों एवं परिजनों ने मोहनपुर पीएचसी में भर्ती कराया है। प्रधानाध्यापक बैद्यनाथ शर्मा ने आशंका जताई है कि गंगा नदी के तट पर विद्यालय होने के कारण उन्हें ठंढी हवा का दुष्प्रभाव झेलना पड़ रहा है।बीइओ अजीत कुमार एवं लेखापाल योगेश कुमार ने प्रधानाध्यापक से सावधानी बरतने को कहा है।

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

विद्यापतिनगर :- बिहार बोर्ड द्वारा एक फरवरी से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के दो दिन पूर्व प्रखंड के राजा चौक के समीप संचालित कौटिल्या एकेडमी के परिसर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता राजीव कुमार ने की, जबकि संचालन शिक्षक नवनीत शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक विकास कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्थान हमेशा से छात्रों को बेहतर एवं सही मार्गदर्शन देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार छात्रों को विषय वार शिक्षा दी गई है, निश्चित रूप से परिणाम भी आशातीत होंगे। वहीं संस्थान के निदेशक विकास कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह संस्थान अपनी स्थापना के ‌महज तीन वर्षों में ही क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों से विदा होते हुए, मन बेहद आह्लादित है, परन्तु यह तो प्रकृति का नियम है। नए बैच का शुभारंभ 2 फरवरी से होगा। इस अवसर पर भारी मन से छात्रों ने गुरू जनों का आशीर्वाद लेते हुए संस्थान से विदा हुए।

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का ब्रीफिंग समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया।इस बार राज्य में वर्तमान में जारी शीतलहर के कारण छात्र हित को ध्यान रखते हुए इस परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।ठंड में बच्चो को काफी राहत मिलेगी।पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा बताया गया की परीक्षा के दौरान त्रि स्तरीय फ्रीस्क्रीनिंग होना चाहिए, ताकि परीक्षा का संचालन स्वच्छ और कदाचार मुक्त हो।वही डीएम ने कहा की सभी केंद्र अधीक्षक अपने केंद्र की सभी आधारभूत सुविधाएं को दुरुस्त कर लेंगे ताकि परीक्षा के संचालन में कोई बाधा ना पहुंचे।वही शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कहा की परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहनकर जा सकते है।

मंगलवार को प्रखंड के एक और विद्यालय में अफरातफरी मच गई। अचानक एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई।उसे चिंताजनक स्थिति में पीएचसी में भर्ती कराया गया।घटना धरनी पट्टी पश्चिमी पंचायत की है। पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धरनी पट्टी की छात्रा छात्रा कृतिका कुमारी बेहोश हो गई। प्रधानाध्यापक बैद्यनाथ शर्मा एवं अन्य शिक्षक उसे आनन फानन में पीएचसी ले गये। सरकारी अस्पताल के डाक्टर चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे होश में ला सके। डाक्टरों ने बताया कि उसकी तबीयत ठंढ से बिगड़ी है। हालांकि उसे घर भेज दिया गया है, लेकिन वह डाक्टरों की देखभाल में है। छात्रा विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा है।वह गढ़ी मोहनपुर गांव के मोहन राम की तेरह वर्षीय बेटी बतायी गई है। उल्लेखनीय है कि ठंड के कारण पहले भी इसी पंचायत के दो अलग-अलग विद्यालयों की तीन छात्राएं बीमार हो चुकी हैं।