जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का ब्रीफिंग समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया।इस बार राज्य में वर्तमान में जारी शीतलहर के कारण छात्र हित को ध्यान रखते हुए इस परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।ठंड में बच्चो को काफी राहत मिलेगी।पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा बताया गया की परीक्षा के दौरान त्रि स्तरीय फ्रीस्क्रीनिंग होना चाहिए, ताकि परीक्षा का संचालन स्वच्छ और कदाचार मुक्त हो।वही डीएम ने कहा की सभी केंद्र अधीक्षक अपने केंद्र की सभी आधारभूत सुविधाएं को दुरुस्त कर लेंगे ताकि परीक्षा के संचालन में कोई बाधा ना पहुंचे।वही शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कहा की परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहनकर जा सकते है।