प्रखंड के साहिट पंचायत अंतर्गत सन्यासी टोल गांव में बदहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बदहाल सड़क के निर्माण से गांव के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। पहले जर्जर रास्ते से होकर ग्रामीणों को आने-जाने में होती थी परेशानी, वही स्कूली बच्चों को कठिन यातायात से निजात मिलेगी। गांव के पांच सौ आबादी को इस निर्माण से मुख्य सड़क पर आने में बड़ी राहत मिलेगी।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल से होकर गुजर रही राष्ट्रीय राजमार्ग 122 भी एवं ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन का बुधवार को जिलाधिकारी समस्तीपुर योगेंद्र सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की एवं उन लोगों से निर्माण में अपेक्षित सहयोग देने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त पदार्थ की गुणवत्ता अगर घटिया हो तो इसकी सूचना जनप्रतिनिधि उन्हें दे और वह अपने संवेदक के खिलाफ परित आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

विद्यापतिनगर। विद्यापतिनगर से सरायरंजन मुख्य पथ के चौड़ीकरण के काम शुरू होने से कई जगहों पर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का नलजल का पाइप कट जाने से हजारो लोगो के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गया है। बावजूद प्रसाशनिक अधिकारी मौन धारण किए हुए है। जिससे लोग परेशान बने है। बताया गया है कि विद्यापतिनगर से सरायरंजन पथ को चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसने सड़क किनारे लगाया गया नलजल का पाइप फुटकर बर्बाद हो रहा है। मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय ने बताया कि मनियारपुर पंचायत में वार्ड 7, 8 और 10 में नहलाकर का पाइप टूटकर पानी सड़क पर बहता रहता है। जिसके कारण पानी लोगो के घर नहीं पहुँच रहा है। वही हाल गढ़सीसाई पंचायत में भी बना हुआ है। लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं होने से लोगो में भारी निराशा बनी है।

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले निर्माणाधीन ताजपुर से बख्तियारपुर तक जाने वाली फोरलेन सड़क एवं एन एच 122 बी सड़क का मंगलवार को निरीक्षण किया । इस दौरान सथानिय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को भी सुनी गई । डीएम योगेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन सड़क से जुड़े अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने की भी बात कही । उन्होंने बताया कि बरसात व बाढ़ से पहले निर्माण सड़क कार्य को अभिलंब पूरा कर ले ताकी बरसात के समय में काम करना मुश्किल होता है ।साथ ही फोरलेन व एन एच 122 बी में अतिक्रमित भूखंड को खाली करने में स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग देने को कहा । डीएम ने कहा कि निर्माण दिन सड़कों पर दिन भर में काम से कम पांच बार पानी का छिड़काव करें ताकि स्थानीय लोगों को धूल की परेशानी यों से बचा जा सके ।

समस्तीपुर जिले के पटोरी नगर परिषद क्षेत्र के स्थानीय आरती जगदीश महिला महाविद्यालय परिसर में स्थानीय विधायक रणविजय साहू ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 15 लख रुपए की राशि से कॉलेज परिसर में बनने वाले भवन की आधारशिला रखी, इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति की दानदाता अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता एवं सेवा निवृत कॉलेज कर्मी भोलानाथ चौधरी के संचालन में समारोह आयोजित किया गया । इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सह प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेश राय नगर परिषद के उप प्रमुख परिषद संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी संस्थापक कोषाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी अधिवक्ता सदानंद राय दानदाता वीरेंद्र मोहन चौधरी राजद नगर अध्यक्ष राम शंकर राय राम बाली सहनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

फोरलेन एवं एनएच सडक की डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश

विद्यापतिनगर प्रखंड से होकर गुजरती वाली महनार-मुरली टोल पथ (एनएच 122बी) का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है, लेकिन निर्माण कार्य में लगे एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है, जिससे आम लोगों एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बजरंगी चौक से हरपुर बोचहा एवं मऊ इमली ढाला तक मिट्टी भराई का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे सड़क पर मिट्टी और बालू का अंबार लगा हुआ है । दूसरी ओर निर्माण एजेंसियों द्वारा इस सड़क पर पानी का छिड़काव समय से नहीं किया जा रहा है, जिससे पछुआ हवा व गाड़ियों के चलने पर चारों ओर धूल ही धूल नजर आते हैं। ऐसे में आम लोगों एवं राहगीरों को धूल फांकते के लिए मजबूत होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बजरंगी चौक से फरसा चौक के बीच कई दिनों से पानी का छिड़काव नहीं किया गया है, जिससे दिन भर लोगों को धूल में रहने के लिए मजबूत होना पड़ रहा है। उधर निर्माण एजेंसी से जुड़े कर्मियों ने बताया कि कंपनी द्वारा पानी डाला जा रहा है, धूप की वजह से पानी जल्दी सूख जाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से पियूष पुष्कर, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते है कि इन्होने दिनांक 7/11/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था जिसमे उन्होंने बताया था कि कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत के वार्ड संख्या 4 में बीते दिनों नल जल बंद होने के कारण लोगो को पानी की किल्लत हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय श्याम कुमार,मिथिलेश कुमार ने मोबाइल वाणी के संवाददाता से संपर्क कर नल जल बंद रहने से समस्या होने की बात कहते हुए नल जल चालू करने को लेकर पहल करने का आग्रह किया।इसके बाद नल जल बंद रहने संबंधित खबर मोबाइल वाणी पर चलाई गई।इसके बाद खबर को स्थानीय मुखिया राधा देवी,वार्ड सदस्य अशोक ठाकुर,वार्ड सचिव रजनीश कुमार सहित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को भेजा गया।इस संबंध में वार्ड सचिव ने जानकारी दी की नल जल का स्टार्टर जल जाने से नल जल एक दिन बंद रहा है।इसको अविलंब शुरू कराया जाएगा।मोबाइल वाणी के पहल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्टार्टर सही करवाकर नल जल चालू कर दिया।जिससे अगले दिन से नल जल चालू होने से वार्ड के लोगो ने मोबाइल वाणी की पहल का सराहना की है।शिकायत दर्ज करने वाले श्याम कुमार ने फोन कर आभार जताया है।

समस्तीपुर सदर अस्पताल में कार्य