समाज कि लड़ाई लड़ने वाले लोगों के आदर्श कितने खोखले और सतही हैं, कि जिसे बनाने में उनकी सालों की मेहनत लगी होती है, उसे यह लोग छोटे से फाएदे के लिए कैसे खत्म करते हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोई प्रभावशाली व्यक्ति ने इस तरह काम किया हो, नेताओं द्वारा तो अक्सर ही यह किया जाता रहा है। हरियाणा के ऐसे ही एक नेता के लिए ‘आया राम गया राम का’ जुमला तक बन चुका है। दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं? आपको क्या लगता है कि हमें अपने हक की लड़ाई कैसे लड़नी चाहिए, क्या इसके लिए किसी की जरूरत है जो रास्ता दिखाने का काम करे? आप इस तरह की घटनाओं को किस तरह से देखते हैं, इस मसले पर आप क्या सोचते हैं?

राज्य बिहार जिला समस्तीपुर, कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत वार्ड 3 मे दर्जनों महादलित परिवार का आयुष्मान कार्ड लिस्ट से नाम गायब है।जबकि सभी राशन कार्ड धारी है।आयुष्मान कार्ड नही बन पाने से दर्जनों परिवार परेशान है।

सरकार हर बार लड़कियों को शिक्षा में प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं लाती है, लेकिन सच्चाई यही है कि इन योजनाओं से बड़ी संख्या में लड़कियां दूर रह जाती हैं। कई बार लड़कियाँ इस प्रोत्साहन से स्कूल की दहलीज़ तक तो पहुंच जाती है लेकिन पढ़ाई पूरी कर पाना उनके लिए किसी जंग से कम नहीं होती क्योंकि लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और पढ़ाई करने के लिए खुद अपनी ज़िम्मेदारी लेनी पड़ती है। लड़कियों के सपनों के बीच बहुत सारी मुश्किलें है जो सामाजिक- सांस्कृतिक ,आर्थिक एवं अन्य कारकों से बहुत गहरे से जुड़ा हुआ हैं . लेकिन जब हम गाँव की लड़कियों और साथ ही, जब जातिगत विश्लेषण करेंगें तो ग्रामीण क्षेत्रों की दलित-मज़दूर परिवारों से आने वाली लड़कियों की भागीदारी न के बराबर पाएंगे। तब तक आप हमें बताइए कि * -------आपके गाँव में या समाज में लड़कियों की शिक्षा की स्थिति क्या है ? * -------क्या सच में हमारे देश की लड़कियाँ पढ़ाई के मामले में आजाद है या अभी भी आजादी लेने की होड़ बाकी है ? * -------साथ ही लड़कियाँ को आगे पढ़ाने और उन्हें बढ़ाने को लेकर हमे किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ?

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर जानकारी दे रहे हैं की विद्यापतिनगर आजादी के दशकों बाद भी विकास से कोसो दूर है सिमरी पंचायत का महादलित उतरवारी टोल। आजादी के सात दशक बीतने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमरी वार्ड दस का महादलित टोल विकास से कोसों दूर है। इस टोले में करीब 200 घर हैं जिसमें दलित व महादलित समुदाय के लोग रहते हैं। पक्की सड़क के लिए वर्षों से ये लोग सरकार व जनप्रतिनिधियों की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। आज तक इन्हें पक्की सड़क नसीब नहीं हो सकी। इस टोले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना साथ निश्चय के तहत भी कोई काम नहीं हुआ। प्रधानमंत्री उज्ज्वला एवं मुख्यमंत्री के हर घर नल का जल जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से महरूम इस टोले के लोगों में सरकार व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध आक्रोश बढ़ने लगा है। दर्जनों लोगों ने बताया कि इस टोले में आवागमन के लिए न तो एक भी पक्की सड़क है, न ही बारिश के समय में जलनिकासी का कोई मार्ग। बारिश के महीने में यह टोला टापू बना हुआ रहता है। घर के आसपास जलजमाव के कारण बाहर निकलना मुश्किल होता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कच्ची सड़कों पर जलजमाव इस कदर होता है कि घर से निकलने के दौरान पानी में डूबने से बच्ची की डूबने से मौत भी हुई है, लेकिन ग्रामीणों की इस समस्या को सुनने वाला कोई नहीं आता। इससे गांव में प्रवेश करना और कठिन हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार गरीबों व वंचितो को मुख्य पटल पर लाने के लिए दर्जनों योजना चला रही है, लेकिन यहां के लोग को आज तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका है। इससे अब लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है।

Transcript Unavailable.

शाहपुर पटोरी प्रखंड कार्यालय परिसर में बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन दिया गया. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड कार्यालय परिसर में बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन पटोरी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया. उक्त धरना प्रदर्शन में महंगाई पर रोक ,दलित बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ना, तमाम भूमिहीनों को वास्तविक पर्चा उपलब्ध कराना, सरकारी अस्पताल में मुफ्त दवाएं एवं इलाज की व्यवस्था इत्यादि मांग शामिल है। संघ के जिला मंत्री रामश्रेय महतो, राम सागर पासवान, रामेश्वर राय मदन मोहन दास देवेंद्र महतो अखिलेश पासवान विमला देवी आदि मौजूद थे।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

ओपी हलई क्षेत्र के इंद्र वाड़ा गांव में सूदखोरों द्वारा एक दलित महिला की मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।बताया जाता है कि इंद्र बारा पंचायत के अजय पासवान की पत्नी मीरा देवी को सूदखोरों द्वारा बार -बार मारपीट की जाती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दलित बेटी के साथ  दुष्कर्म व हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च   मोरवा  । रविवार की शाम  सारंगपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के भीम आर्मी एवं वामसेफ संगठन ने कैंडल मार्च निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया ‌‌।बीते 26 दिसम्बर 2021 को वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिए जाने कि घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। नेतृत्व भीम आर्मी प्रखंड  अध्यक्ष कमल पासवान, वामसेफ संगठन के प्रखंड अध्यक्ष श्रीचंद राम,राजद पंचायत अध्यक्ष विनोद राम के नेतृत्व में  कैंडल मार्च सारंगपुर मधुवन चौक से व्यासपुर होते हुए विक्रमपुर चौक पर सम्पन्न हुआ। कैंडल मार्च में शामिल अजय रजक, डाक्टर आलोक कुमार रजक, चन्द्रकान्त मणि, संजीव कुमार इंकलाबी, सुधाकर राम, सुखलाल राम,अजय राम, जगजीत राम, मनोज कुमार राम, विकास कुमार राम, विक्की कुमार राम, सुनैना देवी, रानी देवी,सुनीता देवी, सुमन कुमार राम, आदि सैकड़ों पुरुष महीलाओं मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पूसा प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन पर छात्रा बैठी हुई है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मौरवा के विधायक रणवीर साहू ने क्षेत्र भ्रमण कर राखी के मौके पर लोगों को बधाइयां भी महुआ विधानसभा क्षेत्र के सहारनपुर पश्चिमी पंचायत के दलित बस्ती में आकर दलित बच्चियों से राखी बनवाई एवं लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हर जन समस्या को सुनना और उसका निदान करना मेरा मुख्य उद्देश्य है जिनको भी जो समस्या हो वह हमसे कहे मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि समस्या का निदान हो बाढ़ से पीड़ित किसानों ने अपनी समस्या को रखा विधायक में अंचलाधिकारी से फोन पर बात कर हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए निर्देश दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।