दलसिंहसराय शहर के एसएच 88 किनारे बाजार समिति के पास होली मिशन स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव ने किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत मिथिला विधि विधान से किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान आईपीएस विकास वैभव ने बिहार की गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए अपने मुहिम ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ के संदेश को साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा की बच्चों में कौशल संवर्धन के लिए उत्कृष्ट शिक्षा व उद्यमिता जरूरी है, ताकि आगे चलकर छात्र लोगों को रोजगार दे सके। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल बिहार के उज्जवल भविष्य निर्माण में योगदान करेंगे, इसलिए बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान गायिका सुप्रिया कुमारी ने समां बांधा तो तालिया की गरगराहट से स्थल गुंज उठा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया।
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा पंचायत के वार्ड संख्या स्थित पैठान टोल में सोमवार को एक व्योवृद्ध महिला की हुई हत्या मामलें में मृतिका के पति मंसूरी खां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें मृतिका के पुत्र मंजूर खां व पोती नज़राना खातून को हत्यारोपी बताया है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में पति मंसूरी खाँ ने बताया है कि घटना के दिन वह गेहूं के खेत मे पटवन कर रहे थे। खेत से घर लौटने पर घर में पत्नी को नहीं देख छोटी पोती अपशाना खातून से दादी के नहीं होने की पूछताछ की। तब अपशाना खातून ने दादी की हत्या की जानकारी दी। बताया कि दादी को उसके पिता मंजूर खां व बहन नज़राना खातून ने हत्या कर घर में ही रखें ट्रंक (बक्से) में शव को छिपा दिया है।
विद्यापतिनगर :- बिहार बोर्ड द्वारा एक फरवरी से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के दो दिन पूर्व प्रखंड के राजा चौक के समीप संचालित कौटिल्या एकेडमी के परिसर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता राजीव कुमार ने की, जबकि संचालन शिक्षक नवनीत शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक विकास कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्थान हमेशा से छात्रों को बेहतर एवं सही मार्गदर्शन देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार छात्रों को विषय वार शिक्षा दी गई है, निश्चित रूप से परिणाम भी आशातीत होंगे। वहीं संस्थान के निदेशक विकास कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह संस्थान अपनी स्थापना के महज तीन वर्षों में ही क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों से विदा होते हुए, मन बेहद आह्लादित है, परन्तु यह तो प्रकृति का नियम है। नए बैच का शुभारंभ 2 फरवरी से होगा। इस अवसर पर भारी मन से छात्रों ने गुरू जनों का आशीर्वाद लेते हुए संस्थान से विदा हुए।
बेटा और बेटी दोनों को समान शिक्षा देना चाहिए जिससे दोनों में सर्वांगीण विकास होंगे जिससे समुदाय को जीने की समुचित साधन के बारे में जानकारी मिलेंगे और लोग बेहद तरीके से जीवन यापन कर पाएंगे।
*समस्तीपुर की दो बेटियों को मिला राज्य स्तरीय सम्मान, किया नाम रौशन बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बनकर* जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू, बचपन बचाओ आंदोलन और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के प्रयास से सरायरंजन प्रखंड के अख्तियारपुर गांव की अंजना कुमारी और उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर रामनगर की प्रियंका कुमारी को महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री माननीय मदन सहनी के हाथों किया गया सम्मानित। मौका था राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के द्वारा बाल विवाह से मुक्त होकर स्कूल जानें वाले बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए आयोजित सम्मान समारोह का। अख्तियारपुर गांव की अंजना कुमारी और चांदचौर रामनगर गांव की प्रियंका कुमारी बनी ब्रांड एम्बेसडर जिन्होंने अपनीं पढ़ाई पुरी करनें के लिए बड़ी बहादुरी का परिचय देते हुए कम उम्र में होनें वाली शादी को नकार दिया। महिला और बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा समझ में बिहार के ऐसे आयोजित राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में बिहार के ऐसे 9 लड़कियों और 2 लड़कों को सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के माननीय मंत्री मदन सहनी, महिला एवं बाल विकास निगम की प्रबंध निदेशक वंदना प्रेयसी, कार्यपालक निदेशक अलंकृता पाण्डेय, निदेशक राजीव शर्मा, समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट हेड डॉ संतोष कुमार दूबे, स्टेट कार्डिनेटर अरजित अधिकारी, स्टेट कन्वेनर मुख्तारुल हक, यूनिसेफ, पटना के बंकु सरकार और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की ओर से पप्पू यादव, वीभा कुमारी, सुवंश कुमार ठाकुर, सुनयना कुमारी तथा दोनों बहादुर बेटियों के माता-पिता अर्जून पासवान, कमली देवी, कारो देवी व रघुवीर दास उपस्थित थे। अंजना कुमारी नें समारोह को संबोधित करते हुए अपनीं आपबीती सुनाई और कहीं कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अथक प्रयास से हीं हमारे माता-पिता संवेदनशील हुए और मेरी कम उम्र में जब मैं नौंवी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी तब मेरी शादी होने वाली थी, आज हमारी मां गांव की दूसरे बेटियों को भी बाल विवाह के कुप्रभावों के बारें में बताकर उन्हें जागरूक करती हैं। कमली देवी नें बताया कि उनकी शादी भी बहुत हीं छोटी उम्र में हो गई थी, कम उम्र की शादी का दर्द और परिणाम की खुद हीं भुक्तभोगी रहीं। फिर भी समाज में गहराई से व्याप्त अशिक्षा, गैर-बराबरी और गरीब वंचित परिवार की लड़कियों के प्रति बड़े लोगों की नजरिया हम गरीब परिवारों को बाल विवाह के लिए मजबूर कर देती है। बेटियों के साथ अक्सर होनें वाली हिंसा, किसी अनहोनी के भय से हम बेटियों को कम उम्र में शादी कर देते हैं। लेकिन जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र जैसी खुशहाल बचपन के लिए काम करने वाली संस्था नें हम सबका हौसला बढ़ाया है, हमारी बेटियां भी संस्था के विभिन्न गतिविधियों में शामिल होती रही है और आज जब हमारी जैसी अन्य बहादुर बेटियों को सरकार नें बाल विवाह से खुद को बचाने के लिए सम्मानित किया है इसे देखकर हमें काफी गर्व महसूस हो रहा है। कारो देवी नें बताया कि जिस दिन संस्था वालों के साथ उजियारपुर थाना और प्रखंड से साहब लोग आकर हमारी बेटी का शादी रूकवाया था, उस दिन हम सभी परिवार के लोग काफी देर तक रोते रहे, बहुत बुरा लगा था हमें, लेकिन आज पटना आकर अपनीं बेटी का सम्मान देखकर महसूस हुआ कि हमारे साथ अच्छा हुआ और मेरी बेटी भी अब अफ़सर बनेगी। उसका भी सपना साकार होगा।
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में बने सीएचसी अस्पताल उद्घाटन के इंतजार में धूल फांक रहा हैं। अस्पताल की इमारत बने करीब पांच माह का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक न तो कोई स्टाफ यहां नियुक्त किया गया है तथा न ही कोई मशीनरी व अन्य सामान ही विभाग द्वारा स्थापित किया गया। करीब सात करोड़ 59 लाख की लागत से तैयार अस्पताल को हर वक्त ताला ही लगा रहता है। इलाके के लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब अस्पताल में स्टाफ आएगा और कब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। लाखों की आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र को कोई भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है। 30 बिस्तर के इस अस्पताल की इमारत बनाने पर करीब सात करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए। अस्पताल की इमारत बन कर तैयार भी हो चुकी है। पांच माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण यह शानदार इमारत ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी ही साबित हो रही है।वर्तमान में पुराने भवन में चल रहे हॉस्पीटल में स्टाफ और पर्याप्त संसाधन नहीं है। जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों के करीब दर्जनों पंचायत के लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। पीएचसी पर वर्तमान में एक डॉक्टर, चार कर्मचारी तैनात है। लेकिन यहां गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए गायनिक और पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। वर्तमान में सीएचसी पर एक भी डॉक्टर तैनात नहीं हैं। पीएचसी के डॉक्टर बरामदे पर मरीजों को देखते हैं। इस समय अस्पताल में 50 की ओपीडी रोजाना हो रही है। कुछ दिनों पूर्व 100 की ओपीडी हो रही थी। इस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कम से कम 14 पंचायतों से सैंकड़ों की संख्या में लोग उपचार करवाने आते हैं जिनको समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पीएचसी. की प्रभारी डॉ. मदन कुमार ने कहा कि चारदीवारी का कार्य शेष है। ग्रामणों का कहना है कि सीएचसी के नए भवन का उद्घाटन जल्द से जल्द हो जाता तो ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद हैं।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुजरात राज्य के जूनागढ़ में आयोजित गिरनार पर्वतारोहण में समस्तीपुर जिले के सात प्रतिभागी भाग ले रहे हैंl भाग लेने वाले युवा प्रतिभागियों में संजय कुमार सोनू कुमार यादव अंकिता झा राजा कुमार राय संजीव कुमार देवेंद्र कुमार सूरज कुमार शामिल हैl आगामी 4 फरवरी को ये सभी गिरनार पर्वत का पर्वता रोहण करेंगे| बिहार एन जी ओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने शुभकामना देते हुए सभी युवाओं को समस्तीपुर से विदा किया| ज्ञातव्य हो इस प्रतियोगिता में पहले स्थान प्राप्त करने वाले को ₹100000 की राशि गुजरात सरकार द्वारा दी जाती है द्वितीय स्थान को 50000 और तृतीय स्थान को 25000 की राशि मिलती है समय सीमा के अंदर स्थान प्राप्त करने वाले को गुजरात सरकार का खेल मंत्रालय प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित करता है|
विद्यापतिनगर। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक विद्यापतिनगर शाखा के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी कमल राय के सेवानिवृत के मौके पर भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक, कर्मचारी और अन्य कर्मी उपस्थित हुए। अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य भागवत प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कमल राय जैसा व्यक्तित्व, इमानदारी, भोलापन व कर्तव्यनिष्ठ बहुत कम लोग देखने को मिलते हैं। मुख्य अतिथि केवटा नवादा शाखा के प्रबंधक आदित्य रंजन ने बताया कि कमल राय जैसा कर्मी अपवाद में ही देखने को मिलते हैं। बड़े बड़े अधिकारी व नेताओं को नसीब नहीं होता, जो लोकप्रियता उन्होंने एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी होकर प्राप्त किया है। उन्होंने अपने जीवन में मान, मर्यादा, प्रतिष्ठा, शोहरत व सम्मान के साथ काम किया है। ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक हेमन्त कुमार महतों ने कहा कि कमल राय बहुत ही नेक व जिंदादिल इंसान हैं। ग्रामीण मौजी प्रसाद यादव ने बताया कि इस विदाई समारोह को हमेशा ही याद रखा जाएगा। कमल राय के सम्मान में सबसे पहले मिथिला परिधान के अनुसार अंगवस्त्र, पाग, शॉल, छड़ी, गीता की पुस्तक उन्हें भेट किया गया। मौके पर कुमारी अर्पणा, मारुत नंदन, सज्जन सिंह, शंकर सिंह, विवेक कुमार, रवि कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
विद्यापतिनगर प्रखंड छेत्र में नीलगाय और जंगली जानवर से हो रही किसानों के फसल नुक़सान में सरकार के आदेश पर आज बँगरहा और सिमरी पंचायत के चौर में शूटर ने दर्जनों नीलगाय को शूट कर मार गिराया। सरकार के आदेश पर हैदराबाद से आए नवाब सफत अली ख़ान, साथ में शनि कुमार और आकाश कुमार ने बँगरहा पंचायत के चौर में दस नीलगाय और सिमरी चौर में छह नीलगाय को शूटकर मारा है। वहीं बेरूआ चौर में क़रीब एक दर्जन नीलगाय को शूटकर मारा है। जानकारी मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार ने देते बताया कि अभी करवाई जारी है। वन विभाग के चंद्रशेखर राय सभी मृत नीलगाय का फ़ोटो लेकर वन विभाग को भेज रहे है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार बोर्ड द्वारा एक फरवरी से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के दो दिन पूर्व प्रखंड के राजा चौक के समीप संचालित कौटिल्या एकेडमी के परिसर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता राजीव कुमार ने की, जबकि संचालन शिक्षक नवनीत शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक विकास कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्थान हमेशा से छात्रों को बेहतर एवं सही मार्गदर्शन देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार छात्रों को विषय वार शिक्षा दी गई है, निश्चित रूप से परिणाम भी आशातीत होंगे। वहीं संस्थान के निदेशक विकास कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह संस्थान अपनी स्थापना के महज तीन वर्षों में ही क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों से विदा होते हुए, मन बेहद आह्लादित है, परन्तु यह तो प्रकृति का नियम है। नए बैच का शुभारंभ 2 फरवरी से होगा। इस अवसर पर भारी मन से छात्रों ने गुरू जनों का आशीर्वाद लेते हुए संस्थान से विदा हुए।