Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सेवानिवृत्त शिक्षक और इसी प्रखंड के डुमरी गांव निवासी सदानंद यादव का निधन हो गया।वह करीब पचासी वर्ष के थे। सदानंद यादव कुशल व्यवहार और मिलनसारिता के लिए जाने जाते रहे।उनके निधन पर शिक्षकों के समाज में शोक छा गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक शोक सभा में लेखापाल योगेश कुमार, नंदकिशोर राय, अविनाश कुमार, अमित कुमार सिंह, अश्विनी कुमार पंडित, अखिलेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, अशोक कुमार राय,सच्चिदानंद सिंह,हरिकिशोर प्रसाद यादव आदि ने शोक व्यक्त किया है। लोकसभा स्थानीय बीआरसी में आयोजित हुई।

विद्यापतिनगर। घर बनाने के लिए जिस तरह अनुभवी आर्किटेक्ट या इंजीनियर का चुनाव करते हैं, उसी तरह बेहतर क्वालिटी के सीमेंट का चुनाव कर प्रयोग करना चाहिए। यह बात बांगर सीमेंट कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर प्रभाकर उपाध्याय ने ब्लॉक रोड स्थित शिव उगना ट्रेडर्स सीमेंट स्टोर के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में कही। इस दौरान राजमिस्त्रियों को सम्बोधित करते हुए उपाध्याय ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले चूना पत्थर व आधुनिक जर्मन टेक्नोलोजी से बने बांगर कंपनी के मगना सीमेन्ट ने कम समय में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि घर बनाने के लिए आवश्यक है कि हमें सही प्लानिंग, रेत-बालू, रोडी-गिट्टी, ईट, पानी, सरिये और मसाले का सही अनुपात में उपयोग करना चाहिए। उन्होंने राजमिस्त्रियों को सीमेन्ट के उपयोग एवं अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बांगर सीमेन्ट के डीलर दीपक कुमार गिरि ने सभी आगन्तुकों को सही दामों पर सीमेन्ट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बांगर सीमेन्ट के टेक्निकल इंजीनियर अमलेश कुमार, चंदन कुमार, अभिनाश कुमार, ललन गिरि, मनोज कुमार, रामप्रसाद पंडित, रामभरोस, बालचन महतो, तारकेश्वर साह आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। रेलवे बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य प्रो. डॉ अजीत कुमार की माँ उषा देवी की श्रद्धांजलि सभा उनके गांव (खानमिर्जापुर) विद्यापतिनगर में आयोजित की गई। उषा देवी का निधन बीते 20 दिसम्बर को 92 वर्ष की आयु में हो गया था। जिसमें स्वर्गीय माता जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया तथा ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गई। उनकी श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के अनेक राजनीतिक धार्मिक व सामाजिक लोगों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने संबोधन में उषा देवी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश सचिव जदयू मुन्ना सिंह ने कहा कि माता जी को ईश्वर अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। उन्होंने कहा उस माता ने अपने बच्चों को कामयाबी दिलाई है। हम सबका दायित्व है कि माता जी के कार्यों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में आए सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया। स्व. उषा देवी की श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में डीसी कॉलेज के प्रो. डॉ तारकेश्वर पंडित, एजीएम एसबीआई प्रमोद सिंह, प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार, विजय कुमार सिंह, श्रीराम सिंह, नागेंद्र सिंह, सोनू कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

इस साल बिहार में दो नए मेडिकल कॉलेज समस्तीपुर और छपरा में पढ़ाई शुरू होगी। दोनों को 2024-25 सत्र से नेशनल मेडिकल बोर्ड से मान्यता मिलने की पूरी संभावना है। नीट में चयनित विद्यार्थियों का दोनों मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के साथ ही जुलाई से पढ़ाई शुरू होगी। दोनों में 100-100 विद्यार्थियों का नामांकन होगा। यानी इस साल राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल नामांकन 1770 से बढ़ कर 1970 हो जाएगा।बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार समस्तीपुर और छपरा मेडिकल कॉलेज का काम अंतिम चरण में है। माना जा रहा है कि मार्च तक दोनों मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो जाएंगे। समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज में ओपीडी और इमरजेंसी सेवा तो 21 जनवरी से शुरू भी हो रहा है। दोनों मेडिकल कॉलेजों में आवश्यक प्रयोगशाला के लिए उपकरण सहित अन्य सामान की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। नेशनल मेडिकल कमिशन से अनुमति लेने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। दोनों मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएंगे, वहां के प्राचार्य की ओर से एनएमसी को पत्र लिखकर 100-100 सीटों पर नामांकन की अनुमति ली जाएगी।

फरवरी के पहले सप्ताह से इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए होने वाली द्वितीय ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) के लिए आवेदन भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए अभ्यर्थी को सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy. nic.in पर आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपये ऑनलाइन एसबीआई बैंक के गेटवे से जमा करना होगा। सेना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित सूचना जारी की गई है। इस रजिस्ट्रेशन के लिए मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। हालांकि, सेना ने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है। तारीख की घोषणा के एक माह अंदर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लिखित परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा व समस्तीपुर में आयोजित होने की संभावना है। मुजफ्फरपुर में चार से अधिक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाये जा सकते हैं। संभावना जतायी जा रही कि मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा होगी। सेना ने 2024-25 की स्टोर कीपर और क्लर्क बहाली में टाइपिंग टेस्ट को भी अनिवार्य कर दिया है।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. पीएल गौतम और कुलपति डॉ. पीएस पांडे ने बुधवार को विश्वविद्यालय के विजिटर एवं महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नई दिल्ली में राष्ट्रपति आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कुलपति डॉ. पांडेय एवं डॉ. गौतम ने महामहिम राष्ट्रपति को विश्वविद्यालय की गतिविधियों के विषय में जानकारी दी और विश्वविद्यालय के कार्यों को द्रुत गति से करने के लिए अन्य आवश्यकताओं के विषय में चर्चा की। महामहिम राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय के दीक्षारम्भ कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह एक अच्छा कदम है और देश के दूसरे अन्य विश्वविद्यालय भी दीक्षारम्भ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। महामहिम राष्ट्रपति ने कुलपति को विश्वविद्यालय को 10 पेटेंट प्रदान किए जाने एवं अन्य विशिष्ट अनुसंधानों के लिए बधाई दी और कहा‌ कि विश्वविद्यालय को इसी तरह के तीव्र प्रगति की आवश्यकता है, जिससे कि किसानों का फायदा हो सके। उन्होंने विश्वविद्यालय के डिजिटल एग्रीकल्चर के विषय में भी जानकारी हासिल की और विश्वविद्यालय में महिलाओं को दिए गए ड्रोन ट्रेनिंग को लेकर बधाई दी। मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर भी चर्चा हुई और ऐसी संभावना जताई जा रही है की आने वाले कुछ महीनो में जल्द ही दीक्षांत समारोह की तिथि निश्चित की जा सकती है।

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अब दवा दुकानदारों पर भी विभाग ने निगरानी शुरु कर दी है। प्राईवेट अस्पतालों में इलाज कराने वाले टीबी मरीजों की दवा मिलने की प्रक्रिया को अब दवा दुकानदरों के द्वारा पूरी तरह पंजी में दर्ज करना होगा। यूं कहें तो प्राइवेट स्तर पर इलाज कराने वाले मरीजों का पूरा ब्यौरा दवा दुकानदारों को रखना होगा। ऐसा नहीं करने वाले दवा दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभागा ने सभी सीएस के अलावे एनसीडीओ व सहायक औषधि नियंत्रक विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। ताकि किसी मरीजों की सही आंकलन किया जा सके। इसके तहत केवल निबंधित एवं लाईसेंस दवा दूकानदारों के द्वारा ही टीबी रोगी से संबंधित दवा का विक्रय किया जाना है। नए निर्देश के अनुसार अगर कोई दवा दूकानदार दूकान पर आने वाले टीबी मरीजों को दवा देता है तो शिड्यूल एच वन रजिस्टर में मरीजों को ब्यौरा अंकित करना है। जिसमें मरीजों का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, उम्र, दवा शुरु करने की तिथि, डॉक्टर का नाम, पंजीकरण संख्या आदि के साथ दी जाने वाली दवाओं का ब्यौरा अंकित करना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सीएस, सीडीओ व सहायक औषधि नियंत्रक को समय-समय पर समीक्षा भी करनी है। ताकि यह पता लगाया जा सकें कि टीबी के मरीजों की संख्या व दवा की उपलब्धता हो पा रही है या नहीं। डीटीओ डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि पत्र मिला है। इसको लेकर माइक्रोप्लान बनाया जा रहा है। ताकि टीबी मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो सके। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय यक्ष्मा प्रभाग में कार्यरत प्रतिनिधियों के द्वारा पिछले महीने बिहार के आठ जिलों का भ्रमण किया गया था। जिसमें यह पाया गया कि प्राइवेट दूकानों के द्वारा टीबी मरीजों को दवा दी जाती है। लेकिन इन दुकानदारों के पास टीबी मरीजों के बारे में कोई आंकड़ा व नाम की सूची उपलब्ध नहीं है। प्राइवेट दवा विक्रेताओं के द्वारा शिड्यूल एच वन रजिस्टर का संधारण नहीं किया जाता है।

जिलाधिकारी योगेंद्र के द्वारा NH-28 पथ पर ताजपुर, मुसरीघरारी एवं दलसिंहसराय चौक बनाए जाने वाले अंडर पास का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके निर्माण का उद्देश्य इन स्थलों पर यातायात के परिचालन को सुगमता देना, अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना तथा जाम की समस्या से मुक्ति पाना है। इस योजना में अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिला पदाधिकारी के द्वारा इस योजना में अविलंब कार्य शुरू करने का निर्देश नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता एवं एनएच के एजेंसी के प्रतिनिधि को दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि बनने वाले अंडरपास में कोई अवरोध नही हो, यह सुनिश्चित कराएंगे। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, सहायक अभियंता एनएच-28, एनएच 28 के एजेंसी प्रतिनिधि उपस्थित थे।