फरवरी के पहले सप्ताह से इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए होने वाली द्वितीय ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) के लिए आवेदन भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए अभ्यर्थी को सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy. nic.in पर आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपये ऑनलाइन एसबीआई बैंक के गेटवे से जमा करना होगा। सेना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित सूचना जारी की गई है। इस रजिस्ट्रेशन के लिए मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। हालांकि, सेना ने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है। तारीख की घोषणा के एक माह अंदर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लिखित परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा व समस्तीपुर में आयोजित होने की संभावना है। मुजफ्फरपुर में चार से अधिक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाये जा सकते हैं। संभावना जतायी जा रही कि मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा होगी। सेना ने 2024-25 की स्टोर कीपर और क्लर्क बहाली में टाइपिंग टेस्ट को भी अनिवार्य कर दिया है।