प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर दियारा लोदियाही गांव में तीन दिवसीय त्रिकुटी यज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा में 151 महिला, कुंवारी कन्या श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर यात्रा में भाग ली। कलश यात्रा को लेकर गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का यज्ञ स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था।
प्रखंड के साहिट पंचायत अंतर्गत सन्यासी टोल गांव में बदहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बदहाल सड़क के निर्माण से गांव के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। पहले जर्जर रास्ते से होकर ग्रामीणों को आने-जाने में होती थी परेशानी, वही स्कूली बच्चों को कठिन यातायात से निजात मिलेगी। गांव के पांच सौ आबादी को इस निर्माण से मुख्य सड़क पर आने में बड़ी राहत मिलेगी।
प्रखंड अंतर्गत मऊ मोलवीचक स्थित हजरत बाबा चिरागां शाह रहमतुल्ला अल्लैह के मजारशरीफ पर शुक्रवार को रात्रि में फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी से उर्स मेला का आगाज हुआ। सरकारे चिरागां नौजवान कमेटी के सौजन्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस उर्स मेला की पहचान हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक के रूप में की जाती है।
विद्यापतिनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई विद्मापतिनगर के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने तथा बूथ स्तर की तैयारियां को मजबूत बनाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर बाजार में एक समारोह आयोजित कर गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई। समारोह की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, जिला महामंत्री प्रेम दास तथा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल ने की, जबकि संचालन मंडल उपाध्यक्ष रामाधार झा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी द्वारा गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे पार्टी द्वारा तय किए गए बूथों पर जाकर वहां की स्थितियों का सूक्ष्म अध्ययन करेंगे तथा रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। पार्टी की जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाना तथा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार करना है। इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत मंडल भाजपा की ओर से अंगवस्त्र देकर मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल ने किया। मौके पर अमरकांत झा, अविनाश भारद्वाज, कैलाश राय, अनिल सिंह, जितेन्द्र सिंह, नरेश महतो, शिवम् सिंह, राकेश राय के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। विद्यापतिनगर से सरायरंजन मुख्य पथ के चौड़ीकरण के काम शुरू होने से कई जगहों पर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का नलजल का पाइप कट जाने से हजारो लोगो के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गया है। बावजूद प्रसाशनिक अधिकारी मौन धारण किए हुए है। जिससे लोग परेशान बने है। बताया गया है कि विद्यापतिनगर से सरायरंजन पथ को चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसने सड़क किनारे लगाया गया नलजल का पाइप फुटकर बर्बाद हो रहा है। मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय ने बताया कि मनियारपुर पंचायत में वार्ड 7, 8 और 10 में नहलाकर का पाइप टूटकर पानी सड़क पर बहता रहता है। जिसके कारण पानी लोगो के घर नहीं पहुँच रहा है। वही हाल गढ़सीसाई पंचायत में भी बना हुआ है। लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं होने से लोगो में भारी निराशा बनी है।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता विजय राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की पूर्व राष्ट्रपति की अगुवाई में गठित जांच कमेटी ने बहुत सारी समीक्षाओं के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपा की एक राष्ट्र एक चुनाव देश हित में है। एक राष्ट्र एक चुनाव होनी चाहिए। लेकिन मुझे लगता है की सबसे पहले हम लोगों को नेताओं के चयन पर विशेष जोड़ देना चाहिए। अगर एक चपरासी की नौकरी करने के लिए कोई युवा जाता है तो उसे कम से कम मैट्रिक पास की योग्यता और बहुत सारी लायबिलिटी देखी जाती है। जबकि हमारे नीति नियंता जिनके कंधों पर देश को चलाने की जिम्मेवारी होती है। उनके लिए कोई योग्यता निर्धारित नहीं है। देश में जिन समस्याओं को हम आमजन झेल रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से भ्रष्टाचार, पदाधिकारी की आक्रमान्यता इत्यादि है। इसका कारण है कि हम लोगों ने देश चलाने की जिम्मेवारी उसके हाथों में दी है। जिनके पास जिम्मेवारी लेने की योग्यता ही निर्धारित नहीं है। इसलिए मेरे ख्याल से एक राष्ट्र और एक चुनाव से पहले सरकार को नेताओं के लिए एक मापदंड निर्धारित करना चाहिए। उससे पहले यह शिगुफा मात्र प्रतीत होता है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के +2 राजकीय माध्यमिक विद्यालय वासुदेवपुर में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिससे कुछ देर के लिए परिक्षा केन्द्र पर अफरातफरी का मौहौल हो गया। जिसे स्थानीय विघालय के शिक्षक और ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मी के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया। जहां छात्र की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के दिलीप राय के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है । ड्युटी पर तैनात डॉक्टर रागीव अंसारी ने बताया कि छात्र को चक्कर आने से बेहोश हो गया था। जिसका इलाज सीएचसी में किया गया।
विद्यापतिनगर। लम्बे समय तक दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर अपनी सेवा दे चुके दिनेश कुमार पाण्डेय को विभाग द्वारा बेहतर कार्य के लिए पदोन्नति दी गई है। उन्हें एएसपी बनाया गया है। मूल रूप से कैमूर के रहने वाले डीएसपी दिनेश पाण्डेय करीब तीन वर्षों तक दलसिंहसराय में एसडीपीओ के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। श्री पाण्डेय के बेहतर कार्य प्रणाली तथा उनके द्वारा चलाए जाने वाले ऑपरेशन संस्कार के लिए आज भी क्षेत्र के लोग उन्हें याद करते हैं। पदोन्नति मिलने पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई संदेश भेजा है, जिनमें राजीव कुमार, अमित भूषण, रत्न शंकर भारद्वाज, निरंजन मालाकार, विकास कुमार पाण्डेय, पूर्व प्रमुख चितरंजन साह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, देवेंद्र महतो, रामदयाल झा आदि शामिल हैं।
विद्यापतिनगर। थाना परिसर में थानाध्यक्ष फिरोज आलम व राजस्व अधिकारी वागीशा प्रियदर्शी द्वारा भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से कुल की 6 भूमि विवाद से जुड़े मामले आए जिसमें से 4 का आन स्पाट राजस्व अधिकारी वागीशा प्रियदर्शी द्वारा निष्पादित किया गया। जनता दरबार के दौरान आरओ ने बताया कि थाना क्षेत्र में भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर सप्ताह के हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवादों का निबटारा किया जाता है। आज के जनता दरबार में पांच नए मामले व पूर्व के एक मामले आए। जिसमें से चार का त्वरित निष्पादन किया गया। वहीं दो मामले लंबित हैं जिनका भी जल्द ही निष्पादन किया जाएगा। क्षेत्र के भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन को लेकर हम गंभीर हैं।
विद्यापतिनगर प्रखंड से होकर गुजरती वाली महनार-मुरली टोल पथ (एनएच 122बी) का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है, लेकिन निर्माण कार्य में लगे एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है, जिससे आम लोगों एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बजरंगी चौक से हरपुर बोचहा एवं मऊ इमली ढाला तक मिट्टी भराई का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे सड़क पर मिट्टी और बालू का अंबार लगा हुआ है । दूसरी ओर निर्माण एजेंसियों द्वारा इस सड़क पर पानी का छिड़काव समय से नहीं किया जा रहा है, जिससे पछुआ हवा व गाड़ियों के चलने पर चारों ओर धूल ही धूल नजर आते हैं। ऐसे में आम लोगों एवं राहगीरों को धूल फांकते के लिए मजबूत होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बजरंगी चौक से फरसा चौक के बीच कई दिनों से पानी का छिड़काव नहीं किया गया है, जिससे दिन भर लोगों को धूल में रहने के लिए मजबूत होना पड़ रहा है। उधर निर्माण एजेंसी से जुड़े कर्मियों ने बताया कि कंपनी द्वारा पानी डाला जा रहा है, धूप की वजह से पानी जल्दी सूख जाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।