विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा में एक कलयुगी पुत्र द्वारा अपनी ही मां की हत्या कर शव को घर के ट्रंक में छुपाकर रखने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कातिल पुत्र एवं उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया के मृतिका के पति मोहम्मद मंसूर खां के लिखित आवेदन पर विद्यापतिनगर थाना में मृतिका के पुत्र मोहम्मद मंजूर खां एवं उसकी बेटी नजराना खातून पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मोहम्मद मंसूर खां ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह करीब 8 बजे वे अपने खेत में पानी पटाने के लिए निकले थे, उस वक्त उनकी पत्नी जुबैदा खातून घर में ही थी, उस समय मृतिका के साथ मेरा पुत्र मोहम्मद मंजूर खां एवं दो पोती नजराना खातून एवं अफसाना खातून मौजूद थी। उन्होंने बताया कि खेत में पानी पटाने के बाद दिन में करीब 2 बजे जब मैं वापस घर लौटा तो मेरी पत्नी वहां मौजूद नहीं थी। पोती अफसाना से पूछने पर पता चला कि उसके पिता एवं उसकी बहन नजराना ने दादी की हत्या कर शव को ट्रंक में छुपाकर रख दिया है। उधर इस अजीबोगरीब मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर इस कलयुगी पुत्र की ही चर्चा हो रही थी। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर से आई फोरेंसिक की टीम के द्वारा घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा की गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। बरामद साक्ष्यों के आधार पर और मोहम्मद मंजूर खां एवं उसकी बेटी नजराना खातून के द्वारा जुर्म कबूल कर लेने के बाद पुलिस ने आरोपी दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं।
मंगलवार को प्रखंड के एक और विद्यालय में अफरातफरी मच गई। अचानक एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई।उसे चिंताजनक स्थिति में पीएचसी में भर्ती कराया गया।घटना धरनी पट्टी पश्चिमी पंचायत की है। पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धरनी पट्टी की छात्रा छात्रा कृतिका कुमारी बेहोश हो गई। प्रधानाध्यापक बैद्यनाथ शर्मा एवं अन्य शिक्षक उसे आनन फानन में पीएचसी ले गये। सरकारी अस्पताल के डाक्टर चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे होश में ला सके। डाक्टरों ने बताया कि उसकी तबीयत ठंढ से बिगड़ी है। हालांकि उसे घर भेज दिया गया है, लेकिन वह डाक्टरों की देखभाल में है। छात्रा विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा है।वह गढ़ी मोहनपुर गांव के मोहन राम की तेरह वर्षीय बेटी बतायी गई है। उल्लेखनीय है कि ठंड के कारण पहले भी इसी पंचायत के दो अलग-अलग विद्यालयों की तीन छात्राएं बीमार हो चुकी हैं।
Transcript Unavailable.
विद्यापतिनगर। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय विद्यापतिनगर में आयोजित एक समारोह में सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी के रूप में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित वाजिदपुर पंचायत की पुत्रवधू शिखा राज एवं मीडिया कर्मियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों से अमर कुमार महतो, रत्न शकर भारद्वाज एवं विकास कुमार पाण्डेय शामिल हैं। इस अवसर पर बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करना गर्व की बात है, लेकिन यदि कोई महिला घर-परिवार को देखते हुए यदि सहायता लोक अभियोजक पदाधिकारी बनी है, तो वह काबिले तारीफ है। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब की भूमिका लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है, आप सूचनाओं एवं समस्याओं से जनता, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आगाह कराते रहते हैं। मौके पर अंचलाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, मुखिया संजीत कुमार सहनी, मुकेश कुमार, प्रेम कृष्ण महतो आदि मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। देशकी आजादी की 75वां वर्षगांठ शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बड़े ही आन बान ओर शान के साथ फहराकर सलामी दिया गया। इस अवसर पर विद्यापतिनगर प्रखंड के पंचायत समिति भवन में प्रखंड बीडीओ महताब अंसारी, इंदिरा गांधी स्मारक चौक बाजिदपुर में जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ महताब अंसारी, अंचल कार्यालय में सीओ अजय कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष फिरोज आलम, मनरेगा भवन में पीओ संजय कुमार सिन्हा, साहिट पंचायत भवन पर मुखिया नमिता सिंह, प्रखंड संसाधन केन्द्र में बीईओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह, विद्यापति प्लस टू विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण में प्रभारी प्राचार्य अमित भूषण, भारतीय स्टेट बैंक पर रितेश शिवम, विद्यापति स्मारक चौक पर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ रश्मि शिखा, जीविका कार्यालय में बीपीएम अनिल कुमार चौधरी, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मदन कुमार, मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत भवन में मुखिया विवेकानंद सिंह, महादलित टोला मिर्जापुर में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके अलावे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल, काॅलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया।
विद्यापतिनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गाछी टोला गांव में मंगलवार की रात बथान में आग से जलकर एक मवेशी की मौत हो गई। जबकि एक मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। थाना क्षेत्र के साहिट पंचायत के गाछी टोला गांव निवासी राधा देवी की घर के पास बथान है। मंगलवार की रात बथान में मवेशी बंधे हुए थे। ठंड से बचाव के लिए बथान में अलाव जलाया गया था। रात करीब 12 बजे आग लग गई। परिवार के लोग भी बथान के पास सो रहे थे। आग के विकराल रूप लेने पर लोगों को जानकारी हुई। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर गांव के लोग भी आ गए। गांव के लोग बचाव में जुट गए और आग से घिरे मवेशियों को निकालने लगे। तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था। आग से झुलसकर एक दो साल का बाछी की मौत हो गई थी। जबकि एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई है। इसके साथ ही बथान पूरी तरह जल कर खाक हो गया। पीड़ित ने लाखों की अधिक की क्षति होना बताया है।
विद्यापतिनगर। प्रखंड संसाधन केंद्र विद्यापतिनगर के सभागार में बुधवार को संकुल समन्वयकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर सिंह ने की। बैठक में उपस्थित 14 विभिन्न विद्यालयों से आए समन्वयकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हीं छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होगी, इसीलिए अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा वार्षिक मूल्यांकन, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, सरकारी राशियों का ससमय उपयोग एवं वर्ग 6 से 12 तक के छात्रों को बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी की ओर से आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक संख्या में छात्रों का निबंधन कराने का निर्देश दिया। मौके पर समन्वयकों के अलावा बीपीएम मोहम्मद सहमद, बीआरपी शंकर राम, लेखापाल अंगेश कुमार, शिक्षक जयराज पासवान, रमेश रजक, नथुनों राम बोस, मनोज कुमार, मोहम्मद निजामुद्दीन आदि मौजूद थे।
समस्तीपुर : समस्तीपुर में बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100वीं जयंती का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर समस्तीपुर में जिला प्रशासन की तरफ से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल समस्तीपुर पहुंच रहे हैं। सीएम सर्व धर्म सभा में होंगे शामिल : सीएम नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितौंझिया (अब कर्पूरीग्राम) स्थित स्मृति भवन में आयोजित सर्व धर्म सभा में शामिल होंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय कर्पूरीग्राम स्थित त्रिमूर्ति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी आखिरी चरण में है। मंगलवार को एडीएम, डीडीसी व सदर एसडीओ ने तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं।
अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संबंधी समारोह को लेकर समस्तीपुर में भी धार्मिक उत्साह छाया हुआ है। जिले भर में दीवाली जैसा नजारा देखने को मिला। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा कैंपस में सवा लाख दिये जलाए गये। इस दौरान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। साथ ही जयश्री राम के नारे भी लगाए, जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया।
नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा ऑनलाइन 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए आवेदन एक से 15 फरवरी तक करना होगा. शिक्षक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पांच से 16 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा वेतन भुगतान पंजी से सत्यापित कर भौतिक हस्ताक्षर के बाद छह से 16 फरवरी तक अपलोड करेंगे. मान्यता है कि शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दी है। इस दिशा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम-4 के परिपेक्ष्य में स्थानीय निकाय महाविद्यालयों की सक्षमता परीक्षा के लिए विस्तृत विज्ञापन 26 जनवरी को जारी किया जाएगा। राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्तियाँ एवं शैक्षणिक संस्थान एवं पुस्तकालय अध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे। सभी कोटि के यात्रियों को परीक्षा शुल्क 1100 रुपये देना होगा।