बिहार के नए शिक्षा मंत्री आलोक मेहता ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. सोमवार को जब आलोक मेहता अपने कार्यालय पहुंचे तो केके पाठक ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी. पदभार ग्रहण करने के बाद आलोक मेहता ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जायेंगे. इससे पहले उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और विभाग के कामकाज के बारे में विस्तार से जाना. बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे. कड़वी लग सकती है, पर यह दवा का काम करेगी… कार्यभार संभालने के बाद आलोक मेहता ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम शिक्षा व्ययस्था में सुधार लाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर पिछले एक साल में कुछ कड़े कदम उठाये गए हैं, जो थोड़ी कड़वी लग सकती है, पर यह दवा का काम करेगी और शिक्षा व्यवस्था में लगी बीमारियों को दूर कर देगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षा विभाग देश के लिए एक मॉडल बनेगा.

विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण का मामला आया प्रकाश में जहां एक और शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आगामी 15 फरवरी से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का होना सुनिश्चित हुआ । साथ ही शिक्षा विभाग के निर्देश पर 18 जनवरी से 20 जनवरी के मध्य प्रायोगिक परीक्षा के साथ-साथ सभी छात्राओं को प्रवेश पत्र वितरण करना था । वहीं विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण के सैकड़ो छात्र- छात्राएं प्रवेश पत्र नहीं मिलने व प्रायोगिक परीक्षा अब तक नहीं होने के कारण काफी चिंतित दिख रहे हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि महज अब 23 से 24 दिन मात्र परीक्षा का बच चुका है जिसको लेकर पहले से ही हम लोग काफी चिंतित हैं और अभी तक हमारे विद्यालय के द्वारा ना ही प्रायोगिक परीक्षा ली गई और ना ही हम लोगों को प्रवेश पत्र दिया गया , हम सभी छात्र- छात्राएं 18 से लेकर लगातार 22 तारीख तक विद्यालय के प्रांगण में गए किंतु निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा । वहीं दूसरी और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित भूषण का कहना हुआ कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी के साथ-साथ विभाग के द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम व वर्ग 9 वीं और 11 वीं की त्रैमासिक परीक्षा होने के कारण प्रायोगिक परीक्षा लेने व प्रवेश पत्र देने में विलंब हुआ हैं। सभी परीक्षार्थियों को मंगलवार 23 जनवरी 2024 को प्रवेश पत्र देने के साथ ही प्रायोगिक परीक्षा ले ली जाएगी।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

विद्यापतिनगर। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र भक्तिरस में सराबोर हो उठा, इस आयोजन को लेकर भीषण ठंड के बावजूद लोगों का उत्साह चरम पर दिखा। सुबह से ही श्रद्धालुओं एवं राम भक्तों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर सब के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गई। दिन भर भगवान राम के स्वागत में मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर सुमधुर संगीत बजती रही, जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो उठा। इस बाबत प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सबसे अधिक भीड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापतिधाम उगनामहादेव मंदिर में दिखी, जहां दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु पूजा अर्चना एवं भजन-कीर्तन में व्यस्त रहे। पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं आरती की व्यवस्था की गई थी। पंडित रामपुकार गिरि, कृष्णकांत गिरि, नवल गिरि आदि ने बताया कि इस उत्सव को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में अवस्थित मंदिरों एवं पूजा स्थलों के साथ-साथ हर घर में मनाई गई, उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन उगना महादेव मंदिर में किया गया, इसके अलावा मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर, वैष्णवी दुर्गा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर हवन-पूजन के साथ रामचरित मानस पाठ एवं सुन्दर कांड पाठ का भी आयोजन किया गया। उधर शाम ढलने ही हर घर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जगह-जगह लोगों द्वारा श्रद्धा की दीप जलाती गई, जिससे पूरा क्षेत्र झिलमिल प्रकाश में नहाया हुआ प्रतीत हो रहा था। लोगों द्वारा विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

ठंड में फसल को कैसे बेहतर करें जिससे अच्छी फसल का उपज हो इसके लिए किसान भाइयों को जागरूक रहना होगा।

विद्यापतिनगर। सर्किल इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश ने विद्यापतिनगर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना भवन का अवलोकन करते हुए पुलिस जवानों के रहने की व्यवस्था का जायजा लिया। इंस्पेक्टर ने थाना अभिलेखों का भी गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेख में जो भी त्रुटियां पाई उसे अविलंब दुरुस्त करने के निर्देश थानाध्यक्ष फिरोज आलम को दिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के बमौरा गांव से पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी वर्षो से शराब कारोबार के फरार प्राथमिकी आरोपी को किया गिरफ्तार है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जमीन विवाद के निपटारे के लिये थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन एक दर्जन से अधिक फरियादी शामिल हुए। जनता दरबार में आठ मामले आये जिसमें से चार मामले का निष्पादन किया गया जबकि बाकियों को अगले तिथि के लिए बुलाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। विद्यापति प्रखण्ड अन्तर्गत मिर्जापुर ग्राम निवासी धीरज कुमार सिंह की सिंह की धर्मपत्नी जुली कुमारी के बिहार बालिका फुटबॉल टीम के कोच बनने पर इलाके में खुशी की लहर है। बताते है कि जुली कुमारी मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अन्तर्गत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र विद्यापतिनगर समस्तीपुर में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। दिनांक 18 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक झारखंड रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में बिहार का पहला मैच छत्तीसगढ़ से है, वहीं बिहार के 18 सदस्यी टीम में विद्यापति एकलव्य केंद्र समस्तीपुर की भी तीन खिलाड़ी का चयन किया गया जिसमें आशू कुमारी, नाजुक कुमारी, काजल कुमारी भी शामिल है। जिसका कोच जूली कुमारी को बनाया गया है। इनके चयन पर प्रधानाध्यापक, अजय झा, जयराज पासवान, अमरेन्द्र कुमार सिंह, अजित कुमार सिंह, बृजनाथ राय, अनिल सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, मुखिया विवेकानंद सिंह आदि लोगों ने बधाई दी है

विद्यापतिनगर। सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर के परिसर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शनी, मुखिया मुकेश कुमार एवं बीडीओ महताब अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने की, जबकि संचालन शिक्षक सतीश कुमार चक्रवर्ती ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं माला के साथ विद्यालय प्रधान चंदा प्रियदर्शनी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए बीडीओ महताब अंसारी ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो छात्र नियमित रूप से विद्यालय आते हैं तथा जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत या उससे अधिक है, उन्हें ही इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। जो बच्चे विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, उन्हें मिलने वाली सरकारी लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। इसीलिए सभी अभिभावक प्रत्येक दिन अपने बच्चों को निश्चित रूप से विद्यालय भेजें, जिससे शिक्षा और समृद्धि साथ-साथ आएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के अलावा विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शनी, शिक्षक पिंकी कुमारी, शबाना खातून, कुसुम कुमारी, अमृता प्रियदर्शनी, सुश्री रेणु राहुल राज, नेहा भारती, सतीश कुमार, राज ऋषि, गीतिका राय, सन्नी कुमार, कमलेश कुमार, अभिषेक कुमार, सुरेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कराए गए मतविभाजन में निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रूबी देवी एवं उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार की कुर्सी गिर गई। सोमवार को पंचायत समिति भवन के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पंचायत समिति सदस्य राम लखन साह ने की। इस दौरान उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रमुख रूबी देवी एवं उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सहमति नहीं बनने पर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद अनुमंडलाधिकारी प्रियंका कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी के देख-रेख में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन कराया गया। 21 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में से आज की बैठक में 16 सदस्य मौजूद थे, जिनमें 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि तीन सदस्य बिना मत गिराए सदन से बाहर चले गए। इस बाबत कार्यक्रम पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि आज की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मतदान कराया गया, जिसमें 13 सदस्यों ने पक्ष में मत देकर अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर दिया है। वरीय पदाधिकारी से दिशानिर्देश मिलने के बाद प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी। उधर अविश्वास प्रस्ताव पर आहुत बैठक को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय के सामने दोनों पक्ष के समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई, जो सर्द हवाओं के बीच भी राजनैतिक गर्माहट पैदा कर रही थी। बैठक के बाद अंदर से अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की खबर बाहर आते ही दूसरे पक्ष के समर्थकों द्वारा जमकर नारे लगाए गए। प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती किया गया था। अंचलाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम एवं एसआई प्रमोद कुमार रंजन सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए।