विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बाजिदपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार से जुड़े स्वच्छता कर्मियों की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त रूप से मुखिया मुकेश कुमार एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक मुन्दन कुमार मौजूद रहे। बैठक के दौरान पर्यवेक्षक ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम के द्वितीय चरण में गीले तथा सूखे कचरे का सही तरीके से निपटारा करना है। इस कार्य के सफल संचालन स्वच्छता कर्मियों के कंधे पर है। इसके तहत पंचायत के प्रत्येक वार्ड की साफ सफाई करनी है। साफ सफाई के बाद गीला तथा सुखा कचरा का उठाव कर निर्धारित स्थल तक पहुंचाकर इसे अच्छी तरह से निपटारा भी करना है। और गीले कचड़े को टैंक में डालकर केंचुआ की मदद से जैविक खाद भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ गाँव से ही स्वस्थ गाँव की परिकल्पना की जा सकती है। इस कार्य के लिए प्रत्येक परिवार से कचरा उठाव के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रत्येक परिवार से निर्धारित कचरा उठाव शुल्क लेकर पावती रसीद भी देनी होगी। स्वच्छता कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर दोषी स्वच्छता कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होगी। घर से निकले दोनों प्रकार के कचरे का भी उठाव तथा सही तरीके से निपटारा करने का निर्देश दिया। मौके पर स्वच्छता कर्मी पंकज कुमार, मुरारी सदा, दिनेश साह, वीरेंद्र राम, नोखे पासवान सहित सभी स्वच्छता कर्मी मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान प्रखंड क्षेत्र में दम तोड़ती नजर आ रही है। लाखों रुपए खर्च कर सरकार ने इस योजना को पंचायत स्तर पर शुरू किया था, जिसका लक्ष्य पंचायत को स्वच्छ एवं निर्मल बनाना था, लेकिन जमीनी हकीकत इससे इतर दिखता है। आलम यह है कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में वार्ड स्तर पर बहाल स्वच्छता कर्मीयों द्वारा मनमानी किया जा रहा है, उनके द्वारा समय पर घरों से कचड़े का उठाव नहीं किए जाने के कारण लोग कचड़े को यत्र-तत्र फेंकने को मज़बूर है। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 7 में गत एक सप्ताह से नियुक्त स्वच्छता कर्मी के द्वारा कचड़े का उठाव नहीं किया जा रहा है, वहीं वार्ड संख्या 5 में मनमानी करते हुए सप्ताह में एक से दो दिन ही कचड़े का उठाव किया जाता है। यही वजह है कि लहेरिया चौक से पीपरपांती जाने वाली मुख्य सड़क पर शिव मंदिर के समीप कचड़े का ढेर लगा हुआ है। उधर वाजिदपुर पंचायत में भी हाल ही में कचड़ा उठाव शुरू किया गया है, बाबजूद इसके राजा चौक के समीप लगा कचड़े का ढेर इस योजना की हकीकत बयां कर रही है। उधर साहिट पंचायत अंतर्गत विद्यापतिनगर में प्रखंड कार्यालय के समीप एवं विद्यापति प्लस टू विद्यालय के मुख्य द्वार के उत्तर दिशा में लगा कचड़े का अंबार स्वच्छता अभियान का पोल खोल रहा है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के साहिट पंचायत भवन में टीबी मुक्त पंचायत बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आहन समेत बीपीआरओ अमित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू सिंह मौजूद रहे। बैठक में मौजूद लोगों को टीबी बीमारी से बचाव और रोकथाम की जानकारी दी गई। जानकारी देते हुए आहन के कर्मी श्रीराम कुमार ने कहा कि टीबी कोई लाईलाज बीमारी नहीं है। सही समय पर सही उपचार से बीमारी को ठीक किया जा सकता है। साफ-सफाई और मरीज का विशेष ध्यान रखकर बीमारी को दूर किया जा सकता हैं। इस अवसर पर बीपीआरओ अमित कुमार ने साहिट पंचायत के लोगों जागरुक करते हुए पंचायत को टीबी मुक्त बनाने में आमजनों से सहयोग करने की बात कही। साथ ही आहन के कर्मी रूबी कुमारी ने कहा कि पंचायत स्तर पर टीबी रोगियों का शीघ्र निदान और उपचार, टीबी का पता लगाने को बढ़ावा देना और टीबी रोगियों और परिवारों की सहायता करना हैं। इसकी प्राप्ति को केंद्रित करते हुए क्षय रोग से उपचारित रोगियों को पंचायत स्तर पर चिन्हित किया जायेगा। सरकार टीबी रोग के मरीज को सारी सुविधा प्रदान करती हैं। मौके पर पंचायत सचिव शशि प्रकाश रंजन, सरपंच प्रतिनिधि कामेंद्र प्रसाद सिंह, राजू सिंह, प्रवीण कुमार, गिरिरंजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राइवरों के द्वारा की गई हड़ताल से लोगों की बढी परेशानी। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के विभिन्न जगहों पर हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों एवं आम जनों के द्वारा लगाए गए जाम से विभिन्न स्थानों पर आवागमन छप हो गया जिस वजह से यात्रियों को पैदल कई किलोमीटर पैदल चलकर और परेशानी को झेलते हुए घर पहुंचते हैं वही दूसरी ओर जाम के कारण सड़कों पर मालवाहक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है इस बाबत बताते हुए बिहार ड्राइवर महासंघ के नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार हिट एंड रन का काला कानून वापस नहीं लगी तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे उन्होंने कहा कि सरकार शांतिपूर्ण ढंग से काम कर रहे ड्राइवर की जिंदगी को नर्क बनाने पर तुली है जिस तरह से सरकार ने तीनो काले कृषि कानून को वापस लिया है इस तरह हिट एंड रन के इस कानून को वापस लेना होगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के अधिकतर पंचायतों में अलाव की अंचल प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। चौक-चौराहे और रेलवे स्टेशन पर गरीब ठिठुर रहे हैं। जनवरी महीने के पहले सप्ताह से ही ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार बढ़ रही ठंड के बीच चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने के बीच लोगों की निगाहें प्रशासन पर जा टिकी हैं। पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण रद्दी कागज और फलों की पेटियों को जलाकर लोग ठंड भगाने का प्रयास कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों में ही दुबकने लगे हैं। सुबह-शाम ज्यादा ठंड पड़ने के कारण अति आवश्यक कार्य से ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। वृद्धों और बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दिन के दोपहर में तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस मापा जा रहा है। सुबह का तापमान दोपहर के तापमान के आधे से भी कम आंका जा रहा है। ठंड के अधिक होने के कारण कई लोगों के प्रात: कालीन ठहलने का समय पर असर पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को हो रही है। हालात हैं कि शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है।

विद्यापतिनगर थाना परिसर में गुरुवार को लाखों रुपये का विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया। थाना के पांच मामलों में बरामद किए गए अंग्रेजी एवं देसी शराब को दंडाधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से पांच मामलों में बरामदगी किए गए अंग्रेजी व देसी शराब को नष्ट किया गया है। जब्त अंग्रेजी शराब 922. 845 लीटर सहित 9 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। इस मौके पर दंडाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि नियमानुसार अंग्रेजी व देसी शराब को नष्ट किया गया। इस मौके पर एएसआई फुलेना कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले भी शराब विनिष्टिकरण किया गया। शराबबंदी कानून लागू होने के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जब्त अंग्रेजी व देसी शराब को सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभागीय निर्देश के आलोक में शराब नष्ट किया जाता है। शराब बरामदगी के बाद उसके रखने की भी समस्या पुलिस को होती है। इसीलिए समय समय पर शराब को विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे नष्ट कर दिया जाता है।

Transcript Unavailable.

विद्यापतिनगर प्रखंड के साहिट पंचायत के वार्ड नंबर 10 के लोग नल जल योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद भी शुद्ध पानी के लिए तरसते हैं। इस वार्ड के लगभग 50 घरों तक पानी आपूर्ति का पाइप नाली निर्माण के दौरान टूट गया है। इससे पानी की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड में नल जल का कार्य पिछले वर्ष हीं पूर्ण हो गया था। पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही थी। जहाँ पिछले एक सप्ताह से सड़क के बगल से नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। सड़क के बगल से हीं नल जल का पाइप भी गया था। नाली निर्माण के क्रम में गड्ढा खोदते समय नल जल का पाइप जगह-जगह से टूट गया। जिससे करीब 50 घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीण शंकर कुमार ने बताया कि उनके द्वारा कार्यदायी संस्था से गड्ढा खोदते समय पाइप का ध्यान रखने का आग्रह किया गया था। लेकिन गड्ढा खोदकर पाइप को तोड़ दिया गया। गांव के दर्जनों लोगों का कहना है कि गांव में पीने के पानी के लिये त्राहिमाम की स्थिति है ग्रामीण दूषित जल पीने को मजबूर है तो दूसरी ओर नल जल योजना का पानी सड़क व नाला में बह कर बर्बाद हो रहा है। योजना के तहत गांव में खड़ा किये गये जल मीनार से गांव में पानी आपूर्ति के लिये जो पाइप बिछाया गया उसका मुख्य पाइप ही फट जाने के कारण नल जल का पानी घरों तक नहीं पहुंच कर सड़क पर वह कर बर्बाद हो रहा है। इस बात के शिकायत के लिये विभागीय अभियंता समेत उच्च अधिकारियों को कहा गया हैं।

विद्यापतिनगर थाना पुलिस ने हाजीपुर-बरौनी रेलखंड पर बढ़ौना ढाला के समीप एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। युवक के शव के सिर में गंभीर चोट लगा हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

पटना मरीन ड्राइव की तर्ज पर दलसिंहसराय में भी बलान नदी किनारे मरीन ड्राइव का निर्माण कार्य होगा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-1 और 3 के चकमार्तुजा स्थित काली मंदिर से लेकर गोलाघाट होते बलान नदी पुल होते हुए भटगामा वार्ड संख्या-27 तक बलान नदी के किनारे से बांध बनाकर बाय-पास सड़क (मैरीन ड्राईव) के निर्माण कार्य किया जायेगा।