विद्यापतिनगर। प्रखंड के साहिट पंचायत भवन में टीबी मुक्त पंचायत बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आहन समेत बीपीआरओ अमित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू सिंह मौजूद रहे। बैठक में मौजूद लोगों को टीबी बीमारी से बचाव और रोकथाम की जानकारी दी गई। जानकारी देते हुए आहन के कर्मी श्रीराम कुमार ने कहा कि टीबी कोई लाईलाज बीमारी नहीं है। सही समय पर सही उपचार से बीमारी को ठीक किया जा सकता है। साफ-सफाई और मरीज का विशेष ध्यान रखकर बीमारी को दूर किया जा सकता हैं। इस अवसर पर बीपीआरओ अमित कुमार ने साहिट पंचायत के लोगों जागरुक करते हुए पंचायत को टीबी मुक्त बनाने में आमजनों से सहयोग करने की बात कही। साथ ही आहन के कर्मी रूबी कुमारी ने कहा कि पंचायत स्तर पर टीबी रोगियों का शीघ्र निदान और उपचार, टीबी का पता लगाने को बढ़ावा देना और टीबी रोगियों और परिवारों की सहायता करना हैं। इसकी प्राप्ति को केंद्रित करते हुए क्षय रोग से उपचारित रोगियों को पंचायत स्तर पर चिन्हित किया जायेगा। सरकार टीबी रोग के मरीज को सारी सुविधा प्रदान करती हैं। मौके पर पंचायत सचिव शशि प्रकाश रंजन, सरपंच प्रतिनिधि कामेंद्र प्रसाद सिंह, राजू सिंह, प्रवीण कुमार, गिरिरंजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।