विद्यापतिनगर प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों की एक बैठक मंगलवार को बढौना स्थित पब्लिक हेल्थ केयर सेन्टर पर आयोजित की गई। उपस्थित सभी चिकित्सकों ने सरकार से मांग की कि सभी प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों का समायोजन जल्द से सरकारी सेवा में किया जाय,अन्यथा फिर से राज्य व्यापी आन्दोलन किया जाएगा।दूसरे चरण के ग्रामीण चिकित्सकों की परीक्षा अविलंब लिया जाय।सरकार बार बार झूठा आश्वासन देती है,लेकिन चिकित्सकों की मांग पर ध्यान नहीं देती है।आज उपस्थित सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने अपना अपना हस्ताक्षर करके संयुक्त रूप से एक ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार को देने के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया।मौके पर विद्यापतिनगर प्रखंड ग्रामीण चिकित्सक के कोषाध्यक्ष डाक्टर पी कुमार पंकज,सचिव संतोष कुमार,उपाध्यक्ष राम कृपाल महतो,कुणाल कुमार, मीडिया प्रभारी अमरकांत झा'अमर ', अमित कुमार इन्द्रजीत कुमार,आलोक कुमार, गौतम कुमार,सुजीत कुमार,रामबाबू महतो आदि उपस्थित थे।

विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण एवं उत्तर पंचायत में प्रखंड के पशुपालन विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन का कार्यक्रम किया गया। इस वैक्सीनेशन के कार्यक्रम के दौरान को पशु को डकहा, लंगरी जैसी खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए वैक्सीनेशन किया गया। वहीं किसानों ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने पशु को खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाया।पंचायत पशुपालक मैत्री अभिषेक कुमार मिश्रा के द्वारा इस वैक्सीनेशन के फायदे एवं पशुपालन से संबंधित जानकारी किसानों को दी। सरकार के द्वारा बड़ी सारी योजनाएं लाई जा रही है जिससे पशुपालक बेहतर तरीके से करके अपना जीविकोपार्जन कर सकते हैं। जिसमें बकरी पालन, मुर्गा पालन एवं पशुपालन के बारे में बताया। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्कीम के बारे में पशुपालक को जानकारी दी। मौके पर पशुपालक उमेश महतो, राजेश कुमार महतो ,रितेश कुमार,संजय महतो,एवं मुकेश महतो मौजूद रहे।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

विद्यापतिनगर। कहते हैं कि जब मन में दृढ़ इच्छाशक्ति और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, तो बड़ी से बड़ी चुनौती भी आसान दिखने लगती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी अवधेश कुमार सिंह की पुत्री शिवम् कुमारी ने। शिवम् ने बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या - 07/2020 के आलोक में आयोजित सहायक अभियंता सिविल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सहायता अभियंता के पद पर चयनित हो कर अपने परिवार तथा गांव के लोगों को गौरवान्वित किया है। शिवम् की इस सफलता पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं ग्रामीणों में भी हर्ष व्याप्त है। शिवम् के पिता अवधेश कुमार सिंह राजस्व विभाग में अंचल निरीक्षक के पद से सेवानिवृत है, वहीं माता पुनीता कुमारी कुशल गृहिणी है। तीन बहनों में सबसे बड़ी शिवम् ने अपने पहले प्रयास में 57 वाँ रैंक प्राप्त किया है। पढ़ाई के बेहतर पारिवारिक माहौल के बीच छोटी बहन कुमारी ऋतिका नीट की तैयारी कर रही है वहीं एकलौते बड़े भाई कृष्ण कुमार एमटेक करने के बाद संवेदक का कार्य करते हैं। बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं शिवम् एकलव्या एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स, पटना से माध्यामिक, होली इनोसेंट पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली से उच्चतर माध्यमिक, 2019 ई .में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी,दिल्ली से बीटेक करने के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई थीं। फिलवक्त आईआईटी खड़गपुर से एमटेक कर रही शिवम् अपने बैच की टॉपर छात्रा है। शिवम् की सफलता पर चाचा अर्जुन सिंह, मिथिलेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामबिहारी सिंह पप्पू,भाजपा मंडल महामंत्री संतोष कुमार सिंह, शिवदानी सिंह झप्पू आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी हैं। आरंभिक छात्र जीवन में मेधावी छात्रा रहीं शिवम् ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता समेत स्वजनों के आशीर्वाद और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। इस दौरान के अनुभव को साझा करते हुए शिवम् कहतीं हैं कि परिश्रम और घर- परिवार के लोगों के त्याग, बलिदान और पढ़ाई के प्रति निरंतर समर्पण ने इस अथक प्रयास को संभव बनाया है। यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण हो देश सेवा करना उनका अगला लक्ष्य है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि इस सफलता से शिवम् ने इलाके का नाम रौशन किया है।

विद्यापतिनगर सोमवार को प्रखंड के सिमरी पंचायत भवन के परिसर में वित्त वाणिज्य कर एवं संसदीय मंत्री विजय कुमार चौधरी का 68 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह ने की। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने मंत्री के द्वारा किए गए विकास कार्य एवं उनकी उपलब्धियों को बताया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न पंचायतों में पूजित अक्षत एवं आग्रह पत्र का वितरण आमलोगों के बीच किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शेरपुर पंचायत स्थित ठाकुरबाड़ी से की गयी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहे ठंड के प्रकोप के कारण से आलू, मक्का, सरसों फसल पर झुलसा रोग का खतरा बढ़ गया है। मौसम की इस मार से किसानों के दिलों में डर समाया हुआ है। मालूम हो कि विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्रों में ज्यादातर किसान मक्का,सरसों व आलू की खेती मुख्य रूप से करते हैं। तेलहन व सब्जी समेत यह फसलें किसानों के लिए रीढ़ साबित होती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभागीय आदेश के आलोक में शनिवार को विद्यापतिनगर थाना परिसर में राजस्व पदाधिकारी वागीशा प्रियदर्शी व थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में भूमि विवाद को निष्पादित करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। पंचायत चुनाव के दो साल पूरा होते ही पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख के बाद अब उपमुखिया के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।इसी कड़ी में प्रखंड के काँचा पंचायत की उपमुखिया तसलीमा खातून के खिलाफ आठ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया है। 11 वार्ड सदस्यों वाले काँचा पंचायत के आठ वार्ड सदस्यों ने मुखिया, बीडीओ, बीपीआरओ व पंचायत सचिव को आवेदन देकर उपमुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाया है। इन वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया तसलीमा खातून के दो वर्ष के कार्यकाल को असंतोष जनक बताते हुए किसी भी वार्ड सदस्य से विचार विमर्श नहीं करने, सभी वार्ड सदस्यों से मनमुटाव रखने,दो वर्ष के कार्यकाल में सभी विकास कार्य में सिर्फ बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आठ वार्ड सदस्यों ने आवेदन देकर इन्हें उपमुखिया पद से हटाने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। आठ वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन में वार्ड सदस्य रजेंद्र रजक, बेबी देवी, प्रेमशीला देवी, इंदु देवी, नमिता भारती, राजेश राय, रविन्द्र पौद्दार, मो. मुस्ताक का नाम शामिल है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के मनियारपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में भाग लेने जाएगी। ज़िला पंचायती राज्य पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 32 दिनांक 4 जनवरी 2024 को पत्र भेजकर मुखिया को निर्देशित किया है कि परियोजना निदेशक पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार चाणक्य हॉल सुषमा स्वराज भवन नई दिल्ली में 9 जनवरी 2024 को लिंग आधारित हिंसा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होना है। जिसके लिए पंचायत संसाधन केंद्र पंचायती राज बिहार सरकार से चयनित जनप्रतिनिधियों को भाग लेने हेतु निर्देश प्राप्त है। जिसने राज्य के दस जनप्रतिनिधियो में से ज़िला से एक मात्र मनियारपुर पंचायत की मुखिया भाग लेने दिल्ली जाएगी। सूचना बीडियो, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि को भी दी गई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। अधिकारी की शिथिलता के कारण त्रीस्तरीय पंचायती राज में सरपंच अपने मानदेय भुगतान के लिए भटक रहे है। सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर लोगो को न्याय दिलाने के लिए पंचायत चुनाव से चयनित सरपंच को ख़ुद न्याय नहीं मिल रहा है। एसे में ग्राम पंचायती राज का गठन एक मखौल बनकर रह हुआ है। मऊ धनेशपुर दच्छींन पंचायत के सरपंच चतरभुज प्रसाद सिंह ने बताया कि सरपंचों का पिछले दो पंचवर्षीय में कई माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। वर्तमान में भी नौ माह का मानदेय सरपंच का बाक़ी है। बारबार भुगतान हेतु याद दिलाने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है जबकि हमलोगो का भुगतान सीधे ज़िला से भेजा जाता है। इस ठंड में भी स्थिति जस की तस बनी है। फलतः सरपंच लोगो में भारी छोभ बना है।