विद्यापतिनगर। प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आगामी 15 जनवरी को पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गई है। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि इससे संबंधित सूचना पत्र प्रखंड के सभी 21 पंचायत समिति सदस्यों को भेज दी गई है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आगामी 15 जनवरी को पंचायत समिति भवन के सभागार में 11 बजे से पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर उसी दिन वोटिंग भी कराई जा सकती है। विदित हो कि प्रखंड प्रमुख रूबी देवी एवं उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार पर बिन्दुसार आरोप लगाते हुए गत 1 जनवरी को आठ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र सौंपा गया था। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड की सियासत में गरमाहट देखी जा है ।
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में पूजा समिति द्वारा प्रस्तावित शत् चण्डी महायज्ञ की तिथि तय होते ही आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। इस महायज्ञ का आयोजन 9-18 फरवरी के बीच किया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए पूजा समिति के कोषाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने बताया कि यह मंदिर वर्षों से भक्त श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रहा है, हाल ही में भव्य मंदिर निर्माण के बाद पूर्व से स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के स्थान परिवर्तन होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले शत् चंडी यज्ञ सह नव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। आगामी 9 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ इस महायज्ञ की विधिवत शुरुआत होगी। महोत्सव 10 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक चलेगा। 15 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगा। महोत्सव में कई नामचीन वैदिक, शास्त्री व आचार्यों के साथ साधु, संत, महात्मा को आमंत्रित किया गया है। महोत्सव की भव्यता के मद्देनजर प्रवचन, धार्मिक सांस्कृतिक संध्या, झूला, अतिथि आवासन, मीना बाजार, बेहतर वाहन पार्किंग, पेयजल आपूर्ति, महिला- पुरुष शौचालय आदि व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शुरू हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विद्यापतिनगर। प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका के तत्वावधान में पंचायत समिति सभागार में जीविका सखियों की बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लैंगिक हिंसा, लैंगिक समानता, लिंग आधारित हिंसा, बाल- विवाह, दहेज उन्मूलन, घरेलू हिंसा पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। समाज कल्याण विभाग और जीविका द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर बीपीएम जीविका अनिल कुमार चौधरी, एलएस शिप्रा कुमारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जीविका और आंगनवाड़ी दीदियों से पंचायत, गॉव स्तर पर लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों पर वार्ता की गयी। जीविका बीपीएम अनिल कुमार चौधरी ने विशेषकर किशोरी के अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किए। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के अधिकार नहीं मिल सकता है। इसलिए पढ़िए शिक्षित होइए, तब आपके अधिकार हक से कोई आपको वंचित नहीं कर पाएगा। मौके पर
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में अयोध्या से आया अक्षत वितरण गढ़सिसई पंचायत में शुरु हुआ। इस कड़ी में राम बहादुर चौधरी एवं भूषण चौधरी सहित अन्य को अक्षत देकर अयोध्या जाने एवं 22 जनवरी को दिन में पूजा पाठ कर शाम में दीपोत्सव मनाने का संकल्प लिया गया। इस कड़ी में भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री अविनाश भारद्वाज, गोपालजी ठाकुर, पंकज, कन्हैया कुमार, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। रात्रि गश्ती पर निकली विद्यापतिनगर थाना की पुलिस ने शनिचरा भुइयां स्थान के पास तस्करी के लिए ले जा रहे शराब के साथ बाइक सवार दो युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान बाइक के सीट पर सुतली के बोरा में बंधे 40 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नया गाँव बनयारी देसरी थाना अंतर्गत स्व. चन्देश्वर राय के पुत्र विजय कुमार एवं कुरसाहा मोहिउद्दीन नगर थाना निवासी भगवान राय के पुत्र रणधीर कुमार बताया गया हैं। दोनों आरोपितों के विरुद्ध स्थानीय थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मंगलवार रात एसआई पुलिस चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्ति पर निकली थी। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे शनिचरा भुइयां स्थान के पास जब पुलिस ने संदेह के आधार पर BR 31 AX 6647 नंबर की हीरो सपेलेंडर प्लस बाइक सवार दो युवकों को रोका तो दोनों भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस के जवान ने धरदबोचा। बाइक की तलाशी के दौरान बोरा में छिपा कर रखे देशी शराब की खेप बरामद की गई। दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के परिसर में पांच दिनों तक चलने वाले स्काउट एंड गाइड के प्रथम सोपान का प्रशिक्षण मंगलवार को आरम्भ हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राम बालक राम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस आवासीय प्रशिक्षण में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के अलावा नजदीक के मध्य विद्यालय बरमोतर एवं मध्य विद्यालय बढ़ौना के चयनित छात्र भाग ले रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम बालक राम ने बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त दुर्गानंद चौधरी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें आत्मीय शक्ति प्रदान की जाएगी, जिससे वे संबल बन सकें। ट्रेनर सुमन कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि स्काउट बालक है, जबकि गाइड बालिका। दोनों को मिलाकर एक बाल सेना बनाई जाती है, जिसे स्काउट एंड गाइड कहा जाता है। इसमें 10-17 आयु वर्ष के बच्चों को शामिल किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा छात्रों का ग्रेड तय किया जाता है तथा प्रत्येक सत्र के लिए उन्हें निर्धारित अंक दिए जाते हैं। इस प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को रेलवे की नौकरी में विशेष छूट मिलती है। विद्यालय के बच्चों में इस प्रशिक्षण को लेकर गहरी रूचि देखी जा रही है। मौके पर स्काउट मास्टर संजय कुमार, ट्रेलर सुमन कुमार, विद्यालय के शिक्षक समीर आनंद मिश्रा, मनोज कुमार, राज कुमार महतो, विद्यापति कार्यों के अलावा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विद्यापतिनगर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जोड़ने एवं उनके बीच शिक्षा की नई ज्योति जलाने के उद्देश्य से स्थापित इलाईट ग्रुप का 19वां स्थापना दिवस मंगलवार को प्रखंड के विद्यापति कॉलेज के सभागार में समारोह पूर्वक मनाया गया। ग्रुप की स्थापना सन 2006 ईस्वी में अनिरुद्ध चौरसिया के नेतृत्व में किया गया था, जो अनवरत रूप से आज तक युवाओं को कुशल मार्गदर्शन देता आ रहा है। स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता अनोज कुमार ने की। वही कार्यक्रम का संचालन प्रकाश कुमार ने किया। संबोधित करते हुए अनोज कुमार ने कहा कि इस ग्रुप की स्थापना 2006 में अनिरुद्ध चौरसिया एवं उनके सहयोगियों के द्वारा की गई थी, तब इसमें केवल सात सदस्य थे, आज इसकी संख्या बढ़कर 95 से अधिक हो चुकी है, यह समूह पूर्णतः नि:शुल्क ग्रुप है, अनवरत रूप से यह ग्रुप चलता आ रहा है, जिससे BPSC, BSSC, SSC, RAILWAY एवं DEFENCES के परीक्षा में कुल 25 छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षा में इस ग्रुप से संबंधित छात्र सफलता का परचम लहरा कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया हैं, इसके संस्थापक अनिरुद्ध चौरसिया वायु सेना में कार्यरत हैं एवं आज भी समय-समय पर इस ग्रुप के युवाओं को मार्गदर्शन देने का काम करते रहते हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रकाश कुमार ने कहा कि यह ग्रुप ने केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर देता है बल्कि युवाओं में नई सोच एवं उम्मीद भी पैदा करता है, जिससे वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ ग्रुप डिस्कशन, क्विज एवं टेस्ट के माध्यम से अपनी तैयारी को बेहतर कर पाते हैं । ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने बताया कि कई छात्रों का चयन पिछले वर्षों में भारत सरकार तथा बिहार सरकार के अलावा अन्य राज्य के अधीन विभिन्न विभागों में हुआ है। साल 2023 में भी 25 छात्रों का चयन विभिन्न विभागों में अंतिम रूप से हुआ है तथा कई छात्रों के परिणाम लंबित है, ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने मांग की है कि इसे और बेहतर बनाने एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए बेहतर भवन, बिजली, पुस्तकालय के साथ-साथ आधुनिक उपकरणों की आवश्यकता है, यदि हम सब को यह सुविधाएं मुहैया कराई जाती है तो और भी बेहतर परिमाण परिणाम आने की संभावना है। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा दीपक कुमार, संजय कुमार, आकाश कुमार, शिवम कुमार, विकाश कुमार आदि मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में वाहन मालिकों एवं चालकों ने अपनी गाड़ियों को सड़कों पर खड़ी कर, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस बाबत प्रखंड से होकर गुजरने वाली कई मुख्य सड़कों को वाहन चालकों द्वारा जगह-जगह जाम कर यातायात को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया। सड़क जाम रहने के कारण आम लोगों एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रखंड क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर-बजरंगी चौक मुख्य पथ पर हरपुर बोचहा एवं खनुआं पुल के समीप प्रदर्शनकारियों ने घंटों सड़क को जाम रखा, जिससे इस पथ पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रही। इस बाबत प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून लाई गई है, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि यदि वाहन चालक द्वारा किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना होती है तथा किसी की मौत हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें 10 वर्ष की सजा एवं 7-10 लाख तक का जुर्माना देना होगा। वाहन चालक सुशील राय, मनोज राय, राजेश कुमार, शंभू कुमार यादव आदि ने बताया कि जब तक केंद्र की सरकार के द्वारा यह कानून वापस नहीं ली जाती है, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हम सभी गरीब परिवार के लोग हैं, किसी तरह अपना भरण पोषण करने के लिए गाड़ी चलाते हैं, यदि ऐसा कानून हम सब पर थोपा जाएगा, तो हमारा जीना दुर्लभ हो जाएगा। उधर सड़क जाम की वजह से दिन भर सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा, इक्का-दुक्का दोपहिया वाहन ही सड़क पर चलते नजर आए, जिससे रोजमर्रा के लिए निकलने वाले लोगों एवं आवश्यक कार्यों से सड़क पर यात्रा कर रहे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई राहगीरों ने बताया कि इस प्रकार का कानून निश्चित रूप से वाहन चालकों के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन सड़क जाम करने से कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो कहीं से भी उचित नहीं है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.