विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के परिसर में पांच दिनों तक चलने वाले स्काउट एंड गाइड के प्रथम सोपान का प्रशिक्षण मंगलवार को आरम्भ हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राम बालक राम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस आवासीय प्रशिक्षण में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के अलावा नजदीक के मध्य विद्यालय बरमोतर एवं मध्य विद्यालय बढ़ौना के चयनित छात्र भाग ले रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम बालक राम ने बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त दुर्गानंद चौधरी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें आत्मीय शक्ति प्रदान की जाएगी, जिससे वे संबल बन सकें। ट्रेनर सुमन कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि स्काउट बालक है, जबकि गाइड बालिका। दोनों को मिलाकर एक बाल सेना बनाई जाती है, जिसे स्काउट एंड गाइड कहा जाता है। इसमें 10-17 आयु वर्ष के बच्चों को शामिल किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा छात्रों का ग्रेड तय किया जाता है तथा प्रत्येक सत्र के लिए उन्हें निर्धारित अंक दिए जाते हैं। इस प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को रेलवे की नौकरी में विशेष छूट मिलती है। विद्यालय के बच्चों में इस प्रशिक्षण को लेकर गहरी रूचि देखी जा रही है। मौके पर स्काउट मास्टर संजय कुमार, ट्रेलर सुमन कुमार, विद्यालय के शिक्षक समीर आनंद मिश्रा, मनोज कुमार, राज कुमार महतो, विद्यापति कार्यों के अलावा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।