Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नए मोटर व्हीकल एक्ट में हिट एंड रन के मामले में भारी सजा एवम जुर्माना के विरोध में वाहन चालकों के चक्का जाम से दैनिक उपयोग की सामग्रियों के दाम बढ़ने शुरू हो गए और ऐसे में बालू की कीमत भी अछूती नहीं है। बालू की बिक्री के लिए समस्तीपुर शहर में मगरदही घाट, मुसरीघरारी में बालू खरीदने जाते हैं लोग।कल से हड़ताल शुरू हीं हुआ है और आज बालू की कीमत लगभग 30 से 40 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इस संबंध में मगरदही घाट पर बालू की मंडी में बालू खरीदने गए ग्राहक कहते हैं की उन्हें अपने मकान के प्लास्टर के लिए बालू खरीदना था पर कल तक बालू का रेट 5500 से 5800 तक का था जो आज 7000 दिख रहा है और मनपसंद बालू भी नहीं मिल रहा है। बजट गड़बड़ा रहा है कुछ दिन मकान का काम बंद करना पड़ेगा। वहीं बालू एजेंट कहते हैं की जहां प्रतिदिन 10 से 15 गाड़ियों से बालू आता था वहीं आज मात्र तीन गाड़ी आई है और इसे भी हम दूर के क्षेत्रों में नहीं भेजेंगे क्यूंकि ट्रक चालक चक्का जाम में जाना चाहते हैं। *क्या है वजह* केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता में किए जा रहे बदलाव की स्थिति में एक्सीडेंट में अगर ड्राइवर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल की सजा एवम भारी जुर्माना की सजा हो सकती है। *पिक अप से हो रही है बालू की ढुलाई* ताजपुर मंडी पहुंचने पर मिलती है नई जानकारी, पिक अप से भी अब हो रहा है बालू का कारोबार। पारंपरिक रूप से ट्रक और ट्रैक्टर से होती थी ढुलाई पर बालू की कम आपूर्ती और बढ़ती कीमत के बिच पिकअप गाड़ी वाले भी बालू लाकर बेच रहें हैं, पिक अप पर 200 सीएफटी बालू है। चक्का जाम के बिच पिक अप से बालू आ तो रहा है पर इससे बढ़ी कीमत और आवश्यकताओं की आपूर्ति में हो रही परेशानी नहीं कम रही है।
विद्यापतिनगर। सोमवार की अहले सुबह से ही संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र नूतन वर्ष के स्वागत व जश्न में सराबोर हो उठा। लोगों ने सुबह-सवेरे अपने माता-पिता, ईस्ट देवों एवं बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के बाद पिकनिक मनाने के लिए पार्कों एवं पिकनिक स्थलों का रूख किया। नववर्ष 2024 के आग़ाज़ को यादगार बनाने के लिए प्रखंड के सिमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कन्या) के परिसर में केवाल पोखर के तट पर नवनिर्मित सूर्य विहार मनरेगा पार्क लोगों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा। इस पार्क का निर्माण हाल ही में मुखिया देवन्ती देवी के द्वारा कराया गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन नववर्ष के पावन अवसर पर सोमवार को बिहार सरकार के वित्त, वानिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी उर्फ बबलू ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत की ओर से मुखिया पुत्र विजय कुमार ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने ऐसे आयोजन के लिए मुखिया देवन्ती देवी एवं उनके पुत्र विजय कुमार को धन्यवाद दिया तथा कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के आयोजन होने से लोगों को स्वस्थ मनोरंजन का अवसर मिलता है। नव-निर्मित पार्क में पंचायत के अलावा दूर-दराज से भी लोग नववर्ष का जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे। उधर प्रखंड के हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत प्रेम विहार मनरेगा पार्क में भी हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने नववर्ष का जश्न जमकर मनाया। यहां सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, लोगों की भीड़ और अधिक बढ़ती चली गई। पार्क में चारों ओर जन सैलाव सा नजारा दिख रहा था। उधर बच्चे झूले व अन्य मनोरंजक चीजों का आनंद उठाने में व्यस्त दिखे। मौके पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सूर्येश्वर प्रसाद राय, अधिवक्ता चंद्रशेखर प्रसाद राय, राम उदगार महतो, मुखिया रत्न कुमार, राम ललित सिंह, कुन्दन कुमार, शिक्षक नितिन कुमार आदि मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। जिले में कड़कड़ाती ठंड में भी राजनीतिक पारा अपने चरम पर है। प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरगर्मी तेज है। प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के अविश्वास को लेकर जिले के कई प्रखण्डों की राजनीत चरम सीमा पर है। विद्यापतिनगर प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 21 सदस्यीय पंचायत समिति के 8 सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी और उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को सौंपा है। अविश्वास प्रस्ताव के पत्र में पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख और उप प्रमुख पर बिंदुवार अलग-अलग आरोप लगाए हैं।प्रखंड प्रमुख पर पंचायत समिति की नियमित बैठक नहीं करने, पिछले दो वर्षों में चार से पांच बैठक ही बुलाने, पंचायत समिति के कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिनियम की धारा 50 में वर्णित स्थाई समिति का गठन खानापूर्ति के लिए करने, स्थाई समिति को स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं करने देने, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और बाल विकास परियोजना में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम हो रही लूट खसौट पर रोक लगाने में नाकाम रहने,15 वीं वित्त आगोग मद में प्राप्त राशि से पंचायत समिति क्षेत्र में योजना असमान रूप से चयनित करने व राशि की जानकारी से सदस्यों को वंचित रखने आदि के आरोप लगाए गए हैं। जबकि उप प्रमुख पर आरोप लगाया गया है कि प्रमुख के कर्तव्यहीनता के बाद उप प्रमुख की जिम्मेदारी बनती है कि वह उनकी भरपाई करते हुए सदस्यों को विश्वास में लेकर आवश्यक कार्य अपने स्तर से करें लेकिन वह इसमें पूरी तरह नाकामयाब रही है। उप प्रमुख की प्रखंड कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते है और वह अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं है। प्रमुख की भांति ही उप प्रमुख सदस्यों के साथ तानाशाही रवैया अपनाती हैं। इससे समिति सदस्य उपेक्षित व अपमानित महसूस कर रहे हैं।बीडीओ को दिए अविश्वास प्रस्ताव के पत्र में पंचायत समिति सदस्य कृष्णा देवी, मनीषा कुमारी, शम्भू राम, रामलखन साह, विवेकानंद राम, राजकुमार दास, पूजा कुमारी, अमृता कुमारी के हस्ताक्षर हैं।
Transcript Unavailable.
विद्यापतिनगर। भक्त और भगवान की नगरी विद्यापतिधाम में 2024 का इससे अच्छा स्वागत और क्या हो सकता है जब कड़ाके की ठंड खुद बाहें फैलाए सबको हैप्पी न्यू इयर कह रही हो। इसके लिए मंदिर की साफ-सफाई सुबह तीन बजे से शुरू हो गई। नववर्ष के अवसर पर बाबा को विशेष मंत्रों के साथ स्नान कराया गया। साथ ही सुंदर नए वस्त्र अर्पित किए गए। इसके बाद बाबा को मंगल आरती समर्पित करते हुए पंचमेवा का विशेष भोग अर्पित किया गया। नई उम्मीदों के साथ नया साल आ चुका है और लोग सेलिब्रेट करने में जुटे हैं। सुबह से ही विद्यापतिधाम के मंदिर में भीड़ उमड़ी। लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। वहां मंदिर के बाहर मेले जैसा नजारा है। खुशबूदार फूल की माला के साथ महाप्रसाद वितरण किया जा रहा था। जैसे ही घड़ी ने 6 बजाए प्रखंड के मंदिर में भीड़ लगने लगी। नई उम्मीदों के साथ नए साल का स्वागत करने लोग सबसे पहले मंदिर पहुंचे। 2023 को भूलकर 2024 के जोरदार स्वागत का इससे बेहतरीन तरीका और हो भी नहीं सकता है। विद्यापतिधाम में अलग-अलग छोटे-बड़े मंदिरों में भीड़ उमड़ी। सुबह से ही लोग लाइन में लग गए। फूल-माला और प्रसाद खरीदने के लिए लंबी कतार लगी। इस बीच रंग-बिरंगे गुब्बारे और खिलौने भी लोगों ने खरीदे। इस मंदिर को मनोकामना मंदिर माना जाता है इसलिए यहां दूर-दूर से लोग पूजा करने पहुंचते हैं। साल की शुरुआत पर लोग यहां आ रहे हैं। मंदिर में भक्त और भगवान की शिवलिंग एक साथ हैं। मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से जलाभिषेक के लिए आये श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बावजूद विद्यापतिधाम स्मारक चौक से स्टेशन चौक तक कई घण्टो तक जाम की स्थिति बनी रही। साथ ही मंदिर कमिटी के सदस्यों द्वारा माइकिंग कर असमाजिक तत्वों को सचेत कर रहे थे। मेला व्यवस्था में मंदिर कमिटी के नन्हे गिरि, मनीष कुमार गिरि, भरत कुमार, प्रवीण कुमार गिरि आदि मौजूद रहे।
Transcript Unavailable.
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के गढ़सिसई पंचायत अंतर्गत प्यारे चौक स्थित दिव्यांश स्टडी हब के तत्वावधान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी अरविंद कुमार सहनी, एएसआई रंजीत कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल उर्फ बिट्टू, मुखिया रतन कुमार उपस्थित हुए। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गढ़सिसई (ए) और भुसारी के बीच खेला गया।गढ़सिसई (ए) की टीम ने भुसारी की टीम को पांच सेट में 3-2 से 25-15, 25-22, 24-18, 25-21 एवं 15-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि अरविंद कुमार सहनी एवं रंजीत कुमार सिंह ने बारी बारी से सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल सिर्फ शारिरिक वयायाम ही नही बल्कि आपसी मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया जाता है। इससे एक दूसरे के बीच प्रेम बढ़ता है। गांव के यही खिलाड़ी राज्य का नाम रौशन करते हैं। यह वही खिलाड़ी है जो एक गांव से उठकर राज्य के साथ साथ देश मे अपने जिले और गांव का नाम रोशन करते है। वहीं फाइनल मुकाबले के विजेता गढ़सिसई (ए) की टीम को विनर कप पूर्व प्रत्याशी अरविंद कुमार सहनी के द्वारा दिया गया। वहीं उपविजेता टीम भुसारी को रनरअप कप मुखिया रतन कुमार के द्वारा दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में शुरू से लेकर अंत तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज चिन्मय कुमार को देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस दौरान अविनाश भारद्वाज, आशुतोष कुमार, सत्यनारायण ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र राय, कुलदीप महतो, आवास सहायक मुकेश कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
विद्यापतिनगर। स्थानीय थाना परिसर में हर शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में लोग छोटे-छोटे भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा करने आते हैं। इसके तहत शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को अंचलाधिकारी अजय कुमार व थानाध्यक्ष फिरोज आलम एवं राजस्व अधिकारी वागीशा प्रियदर्शी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भूमि विवाद को लेकर लोग पहुंचे थे। इस दौरान साहिट पंचायत व बाजिदपुर पंचायत से कुल दो मामले आए। जिसमें एक मामले को दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से निष्पादन किया गया। वहीं बचे एक मामले को लेकर अगले शनिवार को नोटिस जारी कर उन्हें जनता दरबार में बुलाया गया। इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी कुमार गौरव आदि मौजूद थे।