मोहीउद्दीन नगर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं ने नवगठित प्रखंड स्तरीय कमेटी पर जताया ऐतराज । समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र में आज दिनांक 28 /08/22 को अपहरण प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं की गई बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ मोहिउद्दीननगर-शेख टोली में रविवार मो॰ याहया उर्फ बरसाती जी के अवासीय परिसर में राजद पंचायत अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, अध्यक्षता पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय ने की , संचालन रामकरण राय ने किया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुछ दिनों पूर्व नवगठित प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन के प्रति ऐतराज जताया , कहा कि पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए असंवैधानिक तरीके से प्रखंड स्तरीय पर सोची समझी और असंवैधानिक तरीके से संगठनिक चुनाव कराया गया, पार्टी हाईकमान से नवगठित कमेटी को रद्द करते हुए पूर्व की कमेटी को बहाल करने की मांग की यथावत रखी गई,अब नवगठित कमेटी को हाईकमान पार्टी के आदेशानुसार एवं जिला अध्यक्ष सचिव के नेतृत्व में संवैधानिक तरीके से कमेटी को गठित की जाएगी, इस मौके पर अनिल कुमार राय, मोहम्मद शमीम, चंद्रकेत सिंह, मोजाहेदुल इस्लाम, सचिन कुमार राय, श्री भगवान राय, रविराज, मो.इश्तियाक, मो. अमान, रणजीत राय,संतोष कुमार सुमन मौजूद थे ।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीन नगर में शुक्रवार को जननी सूर्या क्लीनिक के सौजन्य से विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर बी झा बिंदु के द्वारा 17 महिलाओं के बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए उनके द्वारा बताया गया कि सभी महिलाओं के बंध्याकरण ऑपरेशन से पूर्व हिमोग्लोबिन, एचआईवी, प्रेगनेंसी टेस्ट इत्यादि करने के बाद उन महिलाओं का ऑपरेशन किया जाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर नए थाना भवन के निर्माण एजेंसी की लापरवाही के वजह से थाना में कार्यरत पुलिस बलों के साथ साथ अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचने वाले आम जनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस परेशानी का मुख्य कारण निर्माण एजेंसी की लापरवाही है मानसी ने भवन निर्माण से पूर्व थाना पर जाने हेतु जाने वाली सड़क को नजर अंदाज करते हुए थाना भवन का निर्माण करना प्रारंभ कर दिया। इस बाबत बताते हुए थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने कहा कि आधा फीट से 1 फीट कीचड़ सड़क पर जमा हो जाने के कारण उन लोगों को एवं आम जनों को भी अपनी दोपहिया वाहनों को सड़क पर ही थाना परिसर से दूर खड़ा करना पड़ता है।

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में नए थाना भवन के निर्माण एजेंसी की लापरवाही के वजह से थाना में कार्यरत पुलिस बलों के साथ साथ अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचने वाले आम जनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस परेशानी का मुख्य कारण निर्माण एजेंसी की लापरवाही है मानसी ने भवन निर्माण से पूर्व थाना पर जाने हेतु जाने वाली सड़क को नजरअंदाज करते हुए थाना भवन का निर्माण करना प्रारंभ कर दिया। इस बाबत बताते हुए थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने कहा कि आधा फीट से 1 फीट कीचड़ सड़क पर जमा हो जाने के कारण उन लोगों को एवं आम जनों को भी अपनी दोपहिया वाहनों को सड़क पर ही थाना परिसर से दूर खड़ा करना पड़ता है।

इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए छात्र अब 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने निर्देश दिया है कि जिन छात्रों का नाम प्रथम चयन सूची में नहीं आ पाया है, वे छात्र नए जोड़े गए स्कूल को भी विकल्प के तौर पर नामांकन के लिए भर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 25 अगस्त तक का समय दिया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। राज्य भर के एक हजार से अधिक उत्क्रमित स्कूलों को इंटर नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल पर जोड़ा गया है। इसके लिए बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में नामांकन की प्रथम चयन सूची के तहत नामांकन लेने की तिथि 25 अगस्त तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 18 अगस्त तक निर्धारित की गई थी।

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत कुरसाहा में पीएचइडी द्वारा संचालित निर्मल नीर परियोजना के तहत संचालित पानी टंकी में लीकेज के वजह से कुरसाहा मध्य विद्यालय परिसर जलमग्न हो गया है कनीय अभियंता से इसकी शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

संवाददाता विजय राज ने बताया कि बिहार सरकार के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार विशेष ग्राम सभा का आयोजन कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत की मुखिया श्रीमती संजू कुमारी राय की अध्यक्षता में पंचायत भवन में किया गया। अपने सम्बोधन में मुखिया ने आजादी के 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर-घर तिरंगा कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए 13 से 15 अगस्त तक पंचायत के सभी वार्डों में प्रभातफेरी निकालने आम लोगों के बीच अपने शहीद स्वतंत्रसेनानियों के बारे में बताने एवं सभी घरों एवं पंचायत के अंदर सभी वार्डों पर झंडात्तोलन करने का विचार किया। ग्राम पंचायत में माकपा के पूर्व प्रत्याशी सुनील ने विस्तार से आजादी के महत्त्व और 75वीं स्वतंत्रता महोत्सव पर विस्तार से अपनी बातों को रखा।

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत समिति भवन के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश ने गुरुवार को पंचायत सचिव ,अकाउंटेंट, टेक्निकल असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट इत्यादि कर्मचारियों के साथ पंचायत में चल रही योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत कुरसाहा में शिव मंदिर ट्रस्ट के द्वारा श्रावण मास की पवित्र सोमवारी के समापन के अवसर पर दो दिवसीय अखंड रामायण शाह ज्ञान यज्ञ का आयोजन शिव मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किया गया जिसमें अखंड रामायण का पाठ राजेंद्र व्यास, सुखलू गिरी, अमोस सिंह इत्यादि के द्वारा रामायण पाठ किया जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीन नगर में बुधवार को विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों के द्वारा 102 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें ब्लड प्रेशर, एनीमिया, एचआईवी सहित कंप्लीट एजेंसी जांच करते हुए सभी गर्भवती महिलाओं को उचित चिकित्सीय परामर्श भी दी गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।