मोहिउद्दीन नगर प्रखंड में मोहर्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सोमवार को संपन्न हुई कई ताजिया जुलूस पूरे प्रखंड से निकाली गई लेकिन कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई ताजिया जुलूस के दौरान हिंदुओं के द्वारा आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का बेजोड़ उदाहरण प्रस्तुत किया गया ताजिया जुलूस में शामिल लोगों को नींबू पानी, शरबत एवं ठंडे पानी से लोगों ने स्वागत किया । ताजिया जुलूस करीमनगर, नवादा, टेढ़ी बाजार, मोहम्मदी पुर आदि जगहों से चलकर पश्चिम बाजार होते हुए बीच बाजार से निकलकर ताजिया मिलन स्थल पर पहुंची इस दौरान नौजवानों ने करतब से लोगों का मन मोह लिया। मुहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान अपने पुलिस बलों के साथ ताजिया जुलूस के साथ साथ ही चलते नजर आए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीनगर प्रखंड से होकर निकलने वाली विभिन्न ताजिया मैं शामिल लोगों को मोहिउद्दीन नगर के हिंदुओं ने नींबू पानी रूह अफजा पानी एवं ठंडा पानी पिला कर स्वागत किया।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के कुरसाहा सहित विभिन्न शिवालयों में रुद्राभिषेक हेतु शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई है सुबह से ही शिव भक्त रुद्राभिषेक हेतु सैकड़ों की संख्या में विभिन्न शिवालयों में पहुंच रहे हैं। पुराणों में वर्णित तथ्यों के अनुसार श्रावण मास की पवित्र सोमवारी को रुद्राभिषेक करने से समस्त रोगों का नाश एवं ग्रह दोषों से मुक्ति प्राप्त होती है। इस बार अंतिम सोमवारी को तीन विशेष संजोग जिसमें शुक्ल पक्ष एकादशी पुत्रदा एकादशी एवं सावन सोमवारी व्रत बन रहा है इस वजह से लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता विजय राज ने रजनीश कुमार ने कोरोना का दोनों टीका ले लिए है वो बूस्टर डोज़ लेना चाहते हैं जानकारी दी दें। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में आयोजित हुई जनता दरबार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में भूमि विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को राजस्व कर्मचारी हेमंत अंकुर के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया आयोजित जनता दरबार में कुल 6 मामलों की सुनवाई उनके द्वारा की गई जिसमें 5 मामलों का निपटारा पक्ष विपक्ष की आपसी सहमति एवं तथ्यों के मद्देनजर उनके द्वारा किया गया शेष मामलों को दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु अगली तारीख दी गई। उक्त आशय की जानकारी अंचल निरीक्षक वेद प्रकाश के द्वारा दी गई मौके पर अंचल कर्मी दानिश खान के साथ पुलिसकर्मी व अन्य फरियादी मौजूद थे।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से होकर गुजरने वाले एनएच 122 बी भारतीय स्टेट बैंक मोहिउद्दीन नगर शाखा के सामने झील में तब्दील हो गई है हालांकि इसे बनाने को लेकर हमारे नीति नियंताओं ने क्षेत्र की जनता को बरसों से सब्जबाग दिखाए हैं की अविलंब इसका निर्माण होगा। आप देख सकते हैं तस्वीर में कि किस तरह से लोग इस सड़क को पार कर रहे हैं आखिर क्यों?
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत मोहिउद्दीन नगर उत्तरी पंचायत में नल जल योजना का क्रियान्वयन हेतु पाइप बिछाने का कार्य शुरू किया गया है। उल्लेखनीय हो कि सरकार के बड़े-बड़े दावों के बीच अब तक अर्बन पंचायत होने के बावजूद नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं हो पाया है क्योंकि पीएचईडी विभाग अफसरों के लालफीताशाही का शिकार है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर प्रखंड अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना मनरेगा में मोहिउद्दीननगर कार्यक्रम पदाधिकारी के मिलीभगत से वर्तमान वित्तीय वर्ष में करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है बावजूद वरीय पदाधिकारी के साथ साथ आम जनता खामोश है हम सच्चाई बताते हैं आपको मनरेगा में उड़ा ही का इसमें जेसीबी के माध्यम से गड्ढे का घास काट कर चिकना कर दिया जाता है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन के नेतृत्व में एवं थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान के देखरेख में मोहिउद्दीन नगर थाना के विभिन्न शराब कानों में जब शराब को नष्ट किया गया मौके पर पुलिस कर्मी मुन्नी कुमारी, गंधर्व कुमार, सुरेश पटेल आदि मौजूद थे।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में शनिवार को किसी कर्मियों की बैठक प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि ठंड में किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि के केवाईसी का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करते हुए जी नाइन की खेती करने वाले किसानों को ऑनलाइन करते हुए केले का पौधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
