गंगा नदी के जलस्तर में लगातार 60 घंटे के अंतराल में गंगा नदी के जलस्तर में कोई परिवर्तन नहीं, अभी भी गंगा नदी की जलस्तर में स्थिरता बनी हुई है समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि ना होते हुए स्थिरता बनी हुई है, इसमें किसी भी तरह का 48 घंटे के दरमियान में कोई परिवर्तन नहीं हो पाया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ नियंत्रण कक्ष मंडल दलसिंहसराय के कनीय अभियंता जितेश रंजन ने बताया कि 31 अगस्त से आज 2 सितंबर शाम 6:00 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी की जलस्तर 47 .40 मीटर बरकरार बना हुआ है जबकि गंगा नदी की जलस्तर, खतरे के निशान से अभी भी 190 सेंटीमीटर ऊपर बह रही , आगे कहा नहीं जा सकता, जबकी बाढ़ के कारण अभी भी मोहिउद्दीन नगर प्रखंडों के कई पंचायत बुरी तरह से प्रभावित है ।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के दुबहा पंचायत के अदलपुर गांव में शुक्रवार को एक मजदूर का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया, मृतक की पहचान सीताराम पंडित के पुत्र बिरजू पंडित /40 बर्ष के रूप में की गई है, परिजनों ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी शहर में 31 अगस्त को निर्माणाधीन बिल्डिंग में कार्य कर रहा था, असुंतलन होने से अचानक ऊंची बिल्डिंग से गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया, आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के वास्ते ले जाया गया परंतु हॉस्पिटल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, पोस्ट हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शुक्रवार को मृतक का शव हरियाणा के रेवाड़ी सिटी से एंबुलेंस के जरिए अपने गांव लाया गया, बताया जाता है कि वह एक दशक पूर्व से उसी स्थान पर रहकर राजमिस्त्री का काम करता था युवक के असामयिक मौत से पत्नी रीता देवी,अंजली , दीपांजलि , अंकित कुमार का रो रो कर बुरा हाल , इधर पंचायत समिति सदस्य कुमारी ललिता सिंह के प्रतिनिधि व समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना दि, और आर्थिक सहायता भी प्रदान की ।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के आधीन पंचायत समिति के सभा कक्ष में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के लिए गैर आवासीय एवं तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन हुआ, प्रशिक्षक आदित्य कुमार सिंह ने इस दौरान वार्ड सदस्यों को विकासिय योजनाओं की क्रियान्वन की विस्तृत जानकारी दी वहीं ग्राम सभा एवं निगरानी समिति, ग्राम विकास , ग्राम पंचायत विकास योजना, डब्लू आई एम सी, एसएफसी वित्तीय प्रबंधन की मूल तत्व के बारे में बताया इस मौके पर तकनीकी सहायक कमलेश कुमार रजक आशीष कुमार कार्यपालक सहायक रोशन कुमार भूषण पासवान सुनीता देवी रंजू देवी रुक्मिणी देवी आसमा खातून सरिता देवी धर्मराज राय प्रवीण कुमार सिंह बीना देवी पनमा देवी आदि मौजूद थे ।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत दुबहा पंचायत में बाढ़ से गिरे हुए पंचायत एवं गांव को के लोगों से मुलाकात करने हेतु आज सुबह पंचायत के समिति प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह ने पंचायत के हर वार्ड में बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों से की मुलाकात , उन्होंने बताया की बाढ़ को लेकर दुवाहा पंचायत पूरी तरह से गंगा नदी एवं बाया नदी के पानी से पूर्ण रूप से गिर चुकी है, मैं बाढ से पूर्णतः प्रभावित हुए पंचायत के एक एक गाँव एवं हर परिवार से मिलकर उनकी परेशानी एवं अन्य जरूरतों को पूरा करने हेतु रिपोर्ट तैयार कर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा ताकी उस परिवार को सरकार की द्वारा एंव आपदा प्रबंधन के तहत समय से सहायता मिल सके , इस मौके पर वार्ड सदस्य एवं पंचायत के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति थे मौजूद ।
मोहीउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ आने को लेकर पशुपालकों ने अपने-अपने जानवरों को ऊंचे स्थान पर ले जा रहे हैं अभी भी कुछ ऐसे किसान है जो बाढ़ आने के बाद भी पानी में डूबे हुए हरा चारा खिलाने को भी मजबूर हैं, इसी समस्याओं को देखते हुए और किसानों को उचित सलाह देने के लिए जिला समस्तीपुर से पशु चिकित्सक की टिम ने आज मोहिउद्दीन नगर क्षेत्र में दौरा करते हुए ले जा रहे पशु पालक किसानों को बताया कि अभी बाढ़ एवं बरसात को लेकर आप सभी किसान जानवरों को देख रेख को लेकर उचित एवं शुद्ध चारे के साथ नमकीन पानी पिलाना अति आवश्यक है, साथ साथ सरकार द्वारा दी जाने वाली एंटीबायोटिक दवाइयां भी स समय पशु को खिलावें ।
मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के मदूदाबाद पंचायत के हनुमान नगर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 157 पर मोहिउद्दीनगर पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों में आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित 40 बच्चों को एक-एक कर किया गया जांच जांच करने आए पदाधिकारियों में मोहद्दीनगर स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सुजीत कुमार फार्मासिस्ट कुंदन कुमार ने सभी बच्चों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत उन्होंने मुफ्त में दवाइयां भी दी गई इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका खुशबू कुमारी एवं आशा भी मौजूद ।
मोहद्दीनगर प्रखंड क्षेत्रों में आई बाढ़ को लेकर जायजा आकलन करने पहुंचे समस्तीपुर जिला के आला अधिकारी जिसमें एडीएम अजय तिवारी जिला आपदा प्रभारी निलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी जफर आलम डीसीएलआर संजीव कुमार अंचल अधिकारी प्रमोद रंजन राजस्व पदाधिकारी हेमंत अंकुर और साथ में स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने मोहद्दीनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए राजपुर पतासिया पश्चिम राजपुर पतासिया पूर्व मोहम्मदी पुर, कुरसाहा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए सारे पदाधिकारियों सहित बैठकर बाढ़ से प्रभावित जनता ओं के लिए समुचित व्यवस्था के साथ पॉलिथीन सीट नाव एवं जहां जरूरत हो भोजन की समुचित व्यवस्था की जाए, जिस पंचायत में बाढ से ज्यादा प्रभावित पंचायतों को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की भी मांग रखी गई।
समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों एवं गांवों में गंगा नदी की पानी प्रवेश करने से आम जनजीवन प्रभावित, कई गांव बाढ़ की पानी में गिर चुकी है जैसा कि हरैल चापर आंनद गोलवा सुलतान पुर एवं अन्य कई गॉव बाढ़ के चपेट में है, जिस कारण ग्रामीणों को संसाधन को लेकर परेशानी बढ़ चुकी है, सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों की हो रही है, अब गांव छोड़ कर रहने युक्त उँचे टिले की खोज में पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं, यहां तक के किसानों का कहना है कि सबसे बड़ी परेशानी पशुओं की चारा को लेकर और साथ में खाने पिन की सामाग्री सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन चुका है, प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा नदी के जल स्तर को लेकर आज रविवार को 24 घंटे के अंतराल में 8 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि खतरे के निशान से अभी भी गंगा नदी 1 मीटर 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और आगे भी बढ़ने की संभावना बताई गई है।
हरितालिका तीज व्रत को लेकर मोहिउद्दीन नगर बाजार में आज दिनभर जाम की स्थिति बनी रही खरीदारी को लेकर महिलाओं के भीड़ देखा गया, जहां पर श्रृंगार की दुकान फल की दुकान कपड़े की दुकान सोने चांदी जेवर की दुकान सहित फल इत्यादिओ की दुकानों पर महिलाओं की लंबी भीड़ देखने को , आर्थिक मंदी से गुजर रहे दुकानदारों को रविवार के दिन खरीदारी के लिए भीड़ को लेकर दुकानदारों ने बताया ग्राहकों की खरीदारी जो होना चाहिए वह इस बार नहीं हो , यहां तक कि मोहीउद्दीन नगर के पश्चिम बाजार के मुख्य चौक पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से महिलाएं खरीदारी के लिए पहुंचती रहती हैं, उन्होंने कहा की तीज व्रत महिलाओं का प्रमुख पर्व माना गया है जैसा कि यह पर्व पति की लंबी उम्र की कामना के लिए की जाती है साथ-साथ महंगाई पर भी उन्होंने कहा की महंगाई अपने चरम सीमा पर है, इसलिए यह व्रत सीमित खर्च के अनुसार की जा रही है ।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के माले की सदस्यता ग्रहण करते माकपा कार्यकर्ताओं ने आज जनसरोकार से जुड़े मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं ने सदैव संघर्ष कर पार्टी को नई पहचान दिलाई है, इससे आमजनों का पार्टी के प्रति तेजी से झुकाव बढ़ा है, उक्त बातें मदुदाबाद में सदस्यता अभियान का संचालन करते हुए माले के जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि माकपा पार्टी को मजबूती के साथ सारे कार्यकर्ताओं की एकजुटता होकर आगे ले जाने का काम करेंगे और जनताओं की हित के लिए पार्टी आलाकमान की दिशा निर्देशानुसार काम करेंगे , इस दौरान रामपुकार महतो व ब्रजविलास राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माले की नीतियों व सिद्धांतों में विश्वास व्यक्त करते हुए बढ़ चढ़ कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की, किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार, फूल बाबू सिंह व अमित कुमार की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों को संकल्पबद्ध करते हुए आम जनों के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम को प्रभावी व सफल बनाने के लिए 11सदस्यीय प्रखंड लीडिंग कमेटी का गठन करते हुए रामपुकार महतो को संयोजक मनोनीत किया , इस मौके पर भरत महतो, बसावन सिंह, रामकुमार सिंह, कृष्ण देव पासवान, मिथिलेश राय, अमरेश सिंह, मो. मोख्तार,डॉली देवी, शकली देवी, शर्मिला देवी मौजूद थे.
