मोहिउद्दीननगर प्रखंड के बीआर सी भवन में चल रही प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं का न केवल मानसिक विकास होता है,बल्कि समग्रता, अनुशासन व निर्णयात्मक क्षमता में वृद्धि होती है. उक्त बातें कल्याणपुर बस्ती स्थित अपग्रेड हाई स्कूल के सभागार में बुधवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव का उद्घाटन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने कही. जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए आयोजित प्रतियोगिता में कुल 225 प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया, सीनियर वर्ग के पेंटिंग में खुशी कुमारी, सामान्य ज्ञान क्विज में रंजीत कुमार, क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में शिवम कुमार,निबंध में आदित्य राज,आशु भाषण में चिराग कुमार वहीं जूनियर वर्ग के पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राची कुमारी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अक्षित कुमार, क्रॉसवर्ड में आयुषी भारद्वाज,निबंध प्रतियोगिता में गोलू कुमार व आशु भाषण में खुशी कुमारी का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, इस मौके पर एचएम मुस्तकुह जमा खान, संजीत ठाकुर, शिक्षक राकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, लेखापाल दिलीप कुमार, सीमा कुमारी प्रदीप पंडित,धीरज कुमार मौजूद थे।
मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सुल्तानपुर निवासी महान शिक्षाविद् , साहित्यकार आदरणीय श्री बालेश्वर प्रसाद सिंह जी के निधन से शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति हुई है । उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना के लिए आये हुऐ शिक्षिक, नेता एंव वरिष्ठ गण्यमान्य व्यक्तियों ने शोक प्रकट किया ,प्रकृति उनके परिजनों को दुख सहने की ताकत प्रदान करें । तत्समप्रधान साहित्यिक भाषा में घंटों तक व्याख्यान देना उनके ही वश की बात थी। नवोदित मंच-संचालकों के लिए वे आदर्श हुआ करते थे। सौम्य और मधुर व्यवहार से किसी का भी मन मोह लेते थे।
मोहीउद्दीन नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में बुधवार को विधापति नगर, मोहीउद्दीन नगर, व मोहनपुर प्रखंड से चयनित 44 एनआरएसटी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया । इस चार दिवसीय होने वाली गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण का आज आखिरी दिन बीईओ मधुकर प्र० सिंह, प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह प्रधानाध्यापक सुबोध राम एवं प्रधानाध्यापक नंदनी संजीत ठाकुर इसका समापन किया। प्रथम सत्र में प्रशिक्षक सुधीर कुमार पांडे एवं धिरज कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं का बारी-बारी से निबंधन किया एवं उन सबों के बीच आवश्यक सामग्री वितरित किया।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनुग्रह नगर बलुआही स्थित टाउन हौल मे शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने शामिल हुए, एवं वहाँ उपस्थित छात्रों को सम्बोधित किया।छात्र - छात्राओ ने भी अपनी शिक्षा के क्षेत्र में एवं खेल के क्षेत्र में कला को प्रदर्शित कर यह साबित कर दिया कि ग्रामीण परिवेश के बच्चे - बच्चिया भी हर क्षेत्र में अव्वल है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की स्मृति एवं गुरुजनों के सम्मान में मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को छात्र छात्राओं ने किया उपस्थित गुरुजनों को किया कोटी - कोटी प्रणाम।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर मदूदाबाद अन्दौर हाई स्कूल स्थित स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ नॉलेज निजी कोचिंग सेंटर में सोमवार को भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के मौके पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर कोचिंग के डायरेक्टर सेफाली यादव एवं मुख्य अतिथियों के साथ प्रखंड प्रमुख जवाहरलाल राय मुखिया पति मनोज कुमार सुनील, पूर्व प्रोफेसर राम कलेवर सिंह, राम मोहन राय, संयुक्त रुप से केक काट कर उन्हे श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संघ पत्रकारों को भी शॉल से सम्मानित किया गया, आए हुए अतिथियों ने शिक्षक दिवस पर अपना अपना विचार प्रकट किए । इस मौके पर स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट नॉलेज के कई छात्राएं अनुपम कुमारी ललिता कुमारी अंजली कुमारी प्रिया कुमारी विनीता कुमारी अभिषेक कुमार शिवम कुमार विक्की साहब निवास कुमार राहुल कुमार एवं अन्य कई छात्र-छात्राओं थे मौजूद ।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को तीन पंचायत कल्याणपुर बस्ती पूरब, कल्याणपुर बस्ती पश्चिम एवं कुरसाहा पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षक कमलेश कुमार, आदित्य कुमार सिंह एवं भूषण कुमार के द्वारा संपन्न हुआ इसमें वार्ड सदस्यों को निगरानी समिति, ग्राम सभा का संचालन के साथ पंचायत में चल रहे विभिन्न सरकार प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के द्वारा पंचायत में 1 से लेकर 13 वार्ड तक बाढ़ की समस्याओं को लेकर अभी तक आवागमन सड़क संपर्क भी बंद हो चुका है, मवेशी यों, खाद्य , पदार्थ, एवं अन्य जरूरत सामानों की किल्लत से परेशान जनता , सरकार की आला अधिकारियों की आगमन की राह जोह रही है, जबकि हर परिवार को घर के चौखट तक पानी प्रवेश कर चुकी है , इन सारी समस्याओं पर दुबहा पंचायत के जनता ओं में भीषण विकट स्थिति बना हुआ है, आई बाढ़ को लेकर सरकार के नामुइंदे पदाधिकारियों को हो रही जनता ओं की समस्याओं को लेकर उनके कान तक जू नहीं रेंग पा रही है, विकट स्थिति का सामना करते हुए भगवान भरोसे जीने पर मजबूर हैं जबकी जनता ओं की परेशानियों का समाधान को लेकर सरकार पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है ।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार मोहिउद्दीन नगर कहलायी जाती है, अब सड़क नहीं नदी बन चुकी है जैसा कि सड़क से गुजरने वाली आवाम को प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार बनना पड़ता हैं, फिर भी यहां के माननीय विधायक प्रतिनिधि इन समस्याओं से अवगत होते हुए भी अभी तक अनजान बने हुए हैं, जबकी काफी समय से रखरखाव के कारण बाजार से निकलने वाली गंदा पानी नाली के द्वारा निकासी होती आ रही थी लेकिन किसी कारणवश कई महीनों से यह नाला गंदगी के अंबार के कारण पूरी तरह भर चुका है, और गंदा पानी नाले मैं गिरने के बजाय सड़क पारकर बहती हुई दिखाई दी जा रही है, जिस कारण सड़क की स्थिति बद से बदतर बन चुकी है अगर समय रहते हुए इसे ठीक नहीं किया गया तो दुर्घटना की ग्राफ बढ़ती ही जाएगी ' जबकी यह सड़क NH122 B कहलाती है, इस सड़क से स्थानीय प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों की भी आवागमन इसी सड़क से होते रहता है, फिर भी इस सारी कठिनाइयों के बावजूद भी अभी तक यह सडक, सड़क नहीं नदी की रूप ले चुकी है |
थाना परिसर मोहिउद्दीननगर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़ी जनता दरबार का आयोजन हुआ भूमि विवाद से जुड़े हुए कुल आवेदन चार प्राप्त किए गए अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन ने बताया कि इस दौरान फरियादियों से 4 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें पक्ष विपक्ष के सहमति के आधार पर दो मामले का निष्पादन किया गया शेष मामले के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी हेमंत अंकुर एस आई संजीव कुशवाहा, अंचल कर्मी दानिश खान, थाना कर्मचारी सुरेश पटेल शंभू कुमार आदि मौजूद थे।
आज दिनांक 2 सितंबर 2022 को मोहद्दीनगर थाना अध्यक्ष उमेश पासवान के नेतृत्व में दिन चर्चा के तहत अपने दल बल के साथ रात्रि में गस्ती करते हुए गुप्त जानकारी मिली कि अमुक जगह पर देसी शराब की तस्कर धड़ल्ले से की जा रही है, सूचना मिलते ही प्रशासन अपने दल बल के साथ रासपुर पत्सीया पशचिम के रजैसी गांव स्थल पर पहुंचते ही वहां से 2 लीटर देसी शराब थमस्प की भड़ी हुई बोतल बरामद की गया, जबकी शराब तस्करों को जैसे ही पुलिस की भनक लगी वैसे ही तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर स्थल से फरार हो गए, शराब बरामदगी लेकर, मुकदमा दर्ज करते हुए शराब तस्करों पर कांड संख्या 227/ 22 धारा 30 A के तहत मुकदमा दर्ज की गई, जैसा कि उन्होंने बताया कि शराब तस्कर में संलिप्त आरोपी संतोष कुमार पिता दिना राय बताया जा रहा है ।
