मोहीउदीननगर प्रखंड के बीआरसी के सभागार में शुक्रवार को प्रयास केंद्र में संचालित की गई एनआरएसटी शिक्षकों का प्रशिक्षण, शिक्षकों का चली आ रही चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन अवसर पर प्रशिक्षक धीरज कुमार व मनोज कुमार राम ने प्रशिक्षकों से सीखे गए गुरु को धरातल पर उतारने को कहा, सभी प्रशिक्षित शिक्षकों ने स्कूल के बच्चों को रिझाने हेतु सभा कक्ष में प्रदर्शन करते हुए साथ ही वर्ग 6 से 14 वर्ग के विद्यालय के छात्रों को प्रयास केंद्र के माध्यम से शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने की अपील की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता चुन्नू कुमार ने संजीत कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की उन्होंने कोरोना का तीनों डोज़ लगवा लिया है। उन्होंने लोगो से आग्रह किया की जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है वे जल्द से जल्द टीकाकरण करवा लें। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोहिउद्दीननगर प्रखंड अंतर्गत राजाजान पंचायत में अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत पीडीएस दुकान की जांच गुरुवार को की गई। जांच के क्रम में अंचलाधिकारी के द्वारा पोस मशीन एवं स्टॉक रजिस्टर में अंतर को लेकर पीडीएस दुकानदार विजय कुमार को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की बात कही। अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इनका जो रेस्ट स्टॉक बचा हुआ है और जो इनका पोस मशीन दिखा रहा है उसे देखते हुए भारी अनियमितता की आशंका प्रतीत हो रही है, इस संबंध में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट तलब करते हुए कार्रवाई हेतु सूचित करने की बात कही गई है।

मोहीउद्दीन नगर प्रखंड के मदूदाबाद पंचायत के, मदूदाबाद निवासी सुबोध राय के 12 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष कुमार राय की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर क्षेत्र के नामी गामी डॉक्टर विनय कारक के नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही कहें या कर्मचारीयों की उडंता, किसी न किसी की लापरवाहीयों से आज नन्हा सा बालक 12 वर्षिय उत्कर्ष कुमार राय को मौत हो गई, जिस कारण पिता सुबोध कुमार राय ने डॉक्टर विनय कारक एवं पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए प्रशासन एवं उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मांग करते हुए सही जांच और दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, प्रशासन घटनास्थल पर आते ही डॉक्टर विनय कारक एवं उनके सहयोगी डॉक्टर एवं कर्मचारी भी मौके से फरार हो गए, प्रशासन पटना पुलिस इसकी जांच करते हुए अविलंब गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

एएलटीएफ टीम राहत हुसैन खान के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम पतसिया बांध पर स्थित तीन घरों में छापेमारी की गई। इस क्रम में 14 लीटर देशी शराब के साथ आरोपी नंदू पासवान, भुवनेश्वर पासवान व मदन पासवान को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धारा के मुताबिक आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

समस्तीपुर मोहिउद्दीननगर- बीआरसी में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर टोला सेवकों व स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान आसपास के लोगों को विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से साक्षात्कार के महत्व के बारे में जागरूक किया. इससे पूर्व रैली को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर केआरपी कमलेश कुमार, शिक्षक धीरज कुमार, सोनेलाल चौधरी, दीपक कुमार रजक, रेखा कुमारी,छोटे लाल चौधरी, रूबी देवी, सविता कुमारी,सुरेश राजक मौजूद थे ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

राजाजान में अंचलाधिकारी ने की पीडीएस दुकान की जांच, अनियमितता को लेकर लगाई फटकार जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोइनुद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत राजा जान में अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत पीडीएस दुकान की जांच गुरुवार को की गई जांच के क्रम में अंचलाधिकारी के द्वारा पोस मशीन एवं स्टॉक रजिस्टर में अंतर को लेकर पीडीएस दुकानदार विजय कुमार जिनका अनुज्ञप्ति संख्या 7 /2018 है को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की बात कही। अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इनका जो रेस्ट स्टॉक बचा हुआ है और जो इनका पोस मशीन शो कर रहा है उसे देखते हुए भारी अनियमितता की आशंका प्रतीत हो रही है इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित करने के बाद उनके द्वारा की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता चुन्नु कुमार ने सकलदीप कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोविड का दोनों टीका लगवाने के साथ बूस्टर डोज भी लगवा चुके हैं।उन्होंने बताया कि टीका बिल्कुल सुरक्षित है।कोरोना का टीका लेने के बाद शारीरिक क्षमता का विकास होता है। टीका के प्रति जो भी भ्रांतियां फैली हुई है। उन पर ध्यान नहीं देते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को टीका की तीनों डोज जरूर लेनी चाहिए।

मोहीउद्दीन नगर प्रखंड के आज मोहद्दीनगर दक्षिणी पंचायत में औचक निरीक्षण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश ने कई योजनाओं को जांच की जिसमें आंगनबाड़ी मनरेगा स्कूल एवं कई अन्य योजनाओं को जांच करते हुए पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीन नगर में भी एक पहलू की भी जांच की जिसमें बेड रूम, दावा खाना घर, एंव अन्य बिन्दु पर भी जांच की गई । जांच उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सारी जांच की गई रिपोर्ट जिला वरीय पदाधिकारी को दी जाऐगी । ।

मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभागार में बुधवार को कल्याणपुर बस्ती पूरब, कल्याणपुर बस्ती पश्चिम व कुरसाहा ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण का समापन हुआ, ट्रेनर आदित्य कुमार सिंह सहित तमाम ट्रेनरों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को काफी अधिकार प्राप्त है, इन अधिकारों का वे सही व बेहतर तरीके से प्रयोग करें तो पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा, समापन के बाद प्रशिक्षकों ने उम्मीद जताया कि इस प्रशिक्षण के बाद तमाम वार्ड सदस्य अपने कार्यों को करने की दिशा में अधिक प्रतिबद्ध होगें, इस मौके पर राजीव कुंवर, श्याम सुंदर कुंवर, वैजयंती कुमारी, सुलोचना देवी, बबीता कुमारी, हेमेंद्र कुमार, पिंकू दास,रितेश कुमार चौधरी मौजूद थे ।