मोहिउद्दीननगर-स्थानीय बाजार के छात्रा ने नीट की परीक्षा में सफलता पायी है. इनमें दिनेश पोद्दार व मधु देवी की पुत्री सोनी कुमारी के नाम शामिल हैं. वहीं सोनी कुमारी ने ऑल इंडिया रैंक 10400 व ओबीसी कैटेगरी में 4027 रैंक प्राप्त कर मेधा का परिचय दिया है. छात्रा सोनी कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई है. छात्रों की सफलता पर पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार, निभा कुमारी, अशोक स्टुडियो,बालेश्वर पोद्दार, तारा देवी, राजा कुमार प्रकाश कुमार ने बधाई दी है.

मोहिउद्दीननगर के मदुदाबाद में लंपी रोग से बचाव को लेकर रविवार को प्रखंड पशुपालन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इस अवसर पर भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ.सुषमा सुमन ने पशुपालकों को रोग के लक्षण व बचाव के तौर तरीके बताएं।इस मौके पर विश्वनाथ कुमार, सुदामा देवी, ममता देवी, सुरेश राय मौजूद थे ।

मोहिउद्दीननगर प्रखंड के युवाओं में क्षमता संवर्धन से देश की आर्थिक ढांचा मजबूत होगी.सरकार युवाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है.युवाओं के स्वावलंबी बनने से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा. उक्त बातें भासिंगपुर में रविवार को युवा व युवती मंडल के गठन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजय कुमार ने कही. कार्यक्रम का आयोजन खेल मंत्रालय भारत सरकार व नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से किया गया.अध्यक्षता नवीन कुमार दास ने की. इस दौरान ज्योति बाबा फूले युवा मंडल व नारी शक्ति युवती मंडल का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सौरभ कुमार पासवान व सोनी कुमारी, सचिव विकास कुमार व खुशबू कुमारी कोषाध्यक्ष वीनू कुमार व नेहा कुमारी को मनोनीत किया गया.पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक रजनीश कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की जरूरत है ताकि आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में लक्ष्य की प्राप्ति सहज व सरल हो सके.स्वयंसेवक विक्रम कुमार ने युवाओं को सरकार प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर गोविंद कुमार, सन्नी कुमार,संजीव कुमार, राजा कुमार,विकास कुमार, अभिषेक कुमार, रमेश राम, पूजा कुमारी, सुमन कुमारी, मौसम कुमारी मौजूद थी ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोहीउद्दीन नगर प्रखंड से माकपा पार्टी के तरफ आज महंगाई , बेरोजगारी एवं अग्निपथ योजना के खिलाफ , सभी भूमिहीनों को जमीन दो, किसानों का कर्ज माफ करो , देश की सार्वजनिक संपत्ति बेचना बंद करों , लोकतंत्र एवं संविधान की कमजोर करने के खिलाफ माकपा द्वारा भारत बचाओ महारैली 22 सितंबर 2022 को पटना के गांधी मैदान में होने जा रहा है । इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पटना जाने के लिए आज माकपा ब्रांच की ओर से कार्यकर्ता बैठक आयोजित किया गया । अध्यक्षता कॉम0 इंद्रजीत ठाकुर ने किया । माकपा बिहार राज्य कमिटी सदस्य मनोज प्रसाद सुनील ने संबोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है । गरीब गुराबा बेहाल है अदानी अंबानी मालामाल हो रहे है । देश को बचाने के लिए मोदी को हटाना होगा । उन्होंने पटना चलने का आह्वाहन करते हुए कहा की 22 सितंबर को पटना चलें एवं आगामी 17 अक्टूबर को किसान मजदूर संघर्ष रैली डाक बंगला मदुदाबाद में आयोजित होगी ।जिसे अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अशोक धावले संबोधित करेगें ।उसमे बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए अपील किया । बैठक को लोकल कमिटी के सचिव रामबाबू पासवान , शत्रुधान पासवान।, ममता देवी ने भी संबोधित किया । बैठक में चंद्रदीप पासवान , बाबूलाल पासवान , शिवनाथ शाह, पांचू साह , बिरल पासवान , सोने लाल पासवान , राम इकबाल ठाकुर , गेना लाल राय , सौरभ रंजन सहित बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक शामिल हुए ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सिवैसिह पंचायत में मशरूम की खेती को लेकर महिलाओं ने ना सिर्फ खुद को सशक्त बनाने का काम किया है, बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया है। मशरूम की खेती से रोजगार सृजन कर ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। उक्त बातें जय माता दी महिला खाद्य सुरक्षा समूह की मासिक बैठक में मशरूम उत्पादन की तकनीकी पहलुओं की जानकारी देते हुए धनंजय सिंह ने कही। अध्यक्षता रंभा देवी ने की, संचालन अमिता कुमारी ने किया, श्री सिंह ने सरकार की ओर से मशरूम उत्पादन के लिए दी जाने वाली सहायता की विस्तृत जानकारी दी

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता चुन्नू कुमार सिंह ने एक डॉक्टर से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोरोना का टीका लेना बहुत जरुरी है। इससे बचाव हुआ है और होते रहेगा इसलिए टीका जरूर लगवाएं। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के मोहीउद्दीन नगर उत्तर पंचायत के बलुआही में शनिवार को लंम्पी स्क्रीन रोग से बचाव हेतु शनिवार को भ्रमण शील पशु को हो रहे बीमारियों से बचाव को लेकर भेटनरी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुषमा कुमारी के नेतृत्व में पशुपालकों के बीच जागरूकता अभियान संचालित किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती के अपग्रेड हाई स्कूल के सभा कक्ष में शुक्रवार को बी ए एल ओ के साथ अहम बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जफर आलम ने कहा कि मोहीउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र 137 के मतदाताओं को नाम आधार सीडिंग से जोड़ने को लेकर गहन समीक्षा की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीननगर प्रखंड किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड कृषि संबंधित समन्वयक एवं कृषि सलाहकार किसान मित्र के साथ किसान से जुड़ी हुई समस्याओं एवं अन्य मुख्य कार्यो पर अहम बैठक के साथ, आज की अध्यक्षता बीईओ कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जहां पर किसानों को डीजल अनुदान का लंबित शत प्रतिशत सत्यापन कराने हेतु, एवं किसान सलाहकार एवं किसान कॉर्डिनेटर को किसानों को ई केवाईसी कराने हेतु भी निर्देश दिया गया है, ताकी समय से पहले छुटे हुए किसान अपना अपना केईवाईसी एंव भौतिक सत्यापन कराया जा सके अथवा आने वाले समय में उन्हें किसान को दी जाने वाली अनुदान की राशि मिल सके । अन्यथा ईकेवाईसी ना होने पर किसानों को रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है , रवि फसलों के बुवाई हेतु फसलों का लक्ष के बारे में भी निर्देश दिया गया। किसानों की उत्तम व्यवस्था के साथ एवं आने वाले समय में किसानों को सहुलीत के लिए अपने गाँव में ही उर्वरक दुकान खोलने हेतु देसी ट्रेनिंग का आयोजन आत्मा के द्वारा समस्तीपुर में किया जाएगा जिसके उपरांत सरकार उसे उर्वरक खाद बेचने की लाइसेंसअनुमति प्रमाण पत्र दी जाएगी जिसे वह अपने पंचायत से लेकर अपने गांव तक उर्वरक एवं किट नाशक की भी दुकान खोल सके, मौके पर उपस्थित धनंजय सिंह एटीएम, सुधीर कुमार, कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार, साथ में किसान सलाहकार : निशांत कुमार ,मुकेश कुमार ,भोला कुमार ,संजीव कुमार एवं प्रखंड के सभी किसान सलाहकार मौजूद थे ।

समातीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभागार में बुधवार को मदूदाबाद, भदैया, मोहीउद्दीन नगर उत्तर व मोहीउद्दीन नगर दक्षीण ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण का समापन हुआ, ट्रेनर आदित्य कुमार सिंह, एवं कमलेश कुमार सहित तमाम ट्रेनरों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को काफी अधिकार प्राप्त है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।