मोहिउद्द्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती स्थित अपग्रेड हाई स्कूल के परिसर में मंगलवार को हमारा सबसे सुंदर गांव अभियान का शुभारंभ किया गया, स्वच्छता अभियान द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन के तहत कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया विनय कुमार ने की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता चुन्नू कुमार सिंह ने सीताराम से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की वे कोरोना का तीनों डोज़ ले लिए हैं। उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। टीका लेने के के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 122b की जर्जर स्थिति की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश के द्वारा चीफ इंजीनियर एवं एक्सक्यूटिव इंजीनियर को दी गई जिसके उपरांत उस सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य सोमवार से प्रारंभ हो गया।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोहीउद्दीन नगर प्रखंड के करीम नगर पंचायत स्थित हेमनपुर गांव के वॉर्ड नंबर 01 की समाजसेवी महिला मंतोरा देवी पति स्वं राम उपेक सिंह की 101 वर्ष पूर्ण होने पर आज उनकी मृत्यु हो चुकी, इनके मृत्यु होने के उपरांत समाज में गहरा शोक की लहर छाई है, अपने जीवन काल में समाज के प्रति निष्ठा पूर्वक और ईमानदारी के साथ समाज को जोड़ने का काम किए साथ साथ धर्मातंर में भी इनकी रूचि रखते हुए हेमनपुर गांव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे, महिलाओं को हमेशा सशक्तीकरण बनाने के लिए बीच-बीच में कई कार्यक्रम भी चलाया करते थे, आज इनकी मृत्यु होने के उपरांत समाज को गहरा सदमा पहुंचा है, वो अपने पीछे पुत्र पुत्रवधू पुत्री पौत्री एवं अन्य काफी संपदा विराजमान है, इनके मृत्यु पर काफी बैंड बाजाओं के साथ इनकी विदाई की गई, और आज के ही दिन इनकी मोहनपुर प्रखंड के सरारी गंगा तट पर संस्कार की गई ।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सिवैसिंहपुर पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 144 पर सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 5 वर्ष के 66 बच्चों की स्वास्थ्य जांच हुई, उक्त आशय की जानकारी देते हुए डॉ.सुजीत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले 6 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सीएचसी रेफर किया गया। इस मौके पर डॉ.नफीस,फार्मासिस्ट कुंदन कुमार, सेविका अफसाना,सहायिका रूबी कुमारी मौजूद थे।
आज दिनांक 12/09/2022को मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के रामगामा गांव में हरियाली जीविका महिला ग्राम संगठन का बैठक बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता ग्राम संगठन के अध्यक्ष के द्वारा किया गया वही संचालन लेखापाल अजय कुमार के द्वारा किया गया ग्राम संगठन से जुड़ी जीविका दीदियों को नशा मुक्ति अभियान को लेकर घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है , इस नशा मुक्ति अभियान को लेकर बताया कि शराब के दुष्प्रभाव को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2016 में शराब के कारण विश्व भर में 30 लाख लोगों की मृत्यु हुई है इसके लिए हरियाली जीविका महिला ग्राम संगठन ने भ्रमण कर जागरूकता फैलाने का काम करेंगे और नशा मुक्ति से छुट्टी दिलाने का भी काम करेंगे। साथ साथ बाल विवाह उन्मूलन एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दिए मौके पर cc सरिता कुमारी, चंद्रदीप पासवान cm बेबी देवी, सविता देवी सीता देवी अंजली देवी माया देवी नीलम देवी साधना देवी रीता देवी सत्या देवी मंजू देवी रेखा देवी सुजाता देवी संजू देवी सीता देवी आदित्य ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर घर घर जाने का संकल्प लिया ।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के पीएचसी मोहीउदीन नगर अस्पताल में स्थानीय एएनएम को ऑस्की एजमेंट के द्वारा शाही संयोजित प्रसव कराने हेतु एएनएम एवं जीएनएम को दिया गया प्रशिक्षण। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी महिला की प्रसव के समय जल्दी बाजी ना करने, साफ सुथरा रखने और डॉक्टर की देखरेख में प्रसव कराने की हर संभव प्रयास करने का सलाह दिया गया।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को करीम नगर, तेतारपुर, राजाजान, राजपुर पत्सीया पूरब, ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण देते हुए, ट्रेनर आदित्य कुमार सिंह, एवं कमलेश कुमार सहित तमाम ट्रेनरों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को काफी अधिकार प्राप्त है, इन अधिकारों का वे सही व बेहतर तरीके से प्रयोग करें तो पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा, समापन के बाद प्रशिक्षकों ने उम्मीद जताया कि इस प्रशिक्षण के बाद तमाम वार्ड सदस्य अपने कार्यों को करने की दिशा में अधिक प्रतिबद्ध होगें, इस मौके पर 4 पंचायतों के वार्ड सदस्य भूषण कुमार कमलेश कुमार रजक वार्ड सदस्य पंकज कुमार धर्मेंद्र राय रीता देवी बबीता देवी ज्योति देवी रणधीर पासवान मौजूद थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता चुन्नू कुमार ने अशोक कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की ये बहुत ही ख़तरनाक बीमारी है इससे लोगो को सुरक्षित रहना चाहिए। हमेशा आँख,मुँह कान ढक कर रखना चाहिए। हाथ को बार बार धोते रहना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता चुन्नू कुमार ने शांति कुमारी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की जिन लोगों ने कोरोना का वैक्सीन नहीं लिया है वे टीका जल्द से जल्द ले लें। इसके लिए लोगो को भी प्रेरित करें। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
