Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पुलिस ने अभियान चला कर वाहनों की जांच की सुगौली,पू.च:--स्थानीय थाना की पुलिस टीम ने सुरक्षा कारणों को लेकर स्टेशन रोड में वाहन जांच अभियान चलाया।दारोगा जवाहर प्रसाद ने पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड में आने-जाने वाली वाहनों की जांच की। जिसमें विशेष कर दो पहिया वाहनों की जांच की गई। हेलमेट,डाइविंगलाइंसेंस,इंश्योरेंस, ट्रिपल लोडिंग और गाड़ियों के कागजात की जांच की गई। साथ हीं बिना हेलमेट,ट्रिपल सवारी और तेज गति से बाइक चलाने वालों को सख्त हिदायत दी गई। पुलिस के वाहन जांच को देख दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। किसी ने रास्ता बदल लिया, तो कोई पुलिस टीम वाहन जांच को देख कर वापस हो गया।

प्राइवेट बसों के संचालन में सरकारी नियमों का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा। बहुत ही कम बसों पर परमिट नंबर, चालक का नाम, बस मालिक का नाम व लाइसेंस नंबर लिखा दिखता है। सरकार के नियमों को ताक पर रखकर अधिकतर का संचालन हो रहा है। विभाग को इसकी सुधि लेने की फुर्सत नहीं है। विभाग ने इसको लेकर कुछ दिन पहले आदेश दिया था। छतौनी स्थित निजी बस स्टैंड का। जहां से खुलने वाली बहुत कम ही बसों पर ड्राइवर का नाम व बस मालिक का नाम लिखा मिलता है।एक बस पर पूरा डिटेल लिखा पाया गया।सीवान जा रही बस के ड्राइवर दीपक पटेल ने कहा कि बस के बॉडी पर पूरा डिटेल लिखा गया है। जिस बस पर पूरा डिटेल नहीं होने पर परिवहन विभाग के अधिकारी उनसे जुर्माना वसूलती है।

Transcript Unavailable.

पूर्वी चम्पारण जिले वासियों के लिए रविवार को बड़ी खुशखबरी मिली है। भारत नेपाल सीमा के तीन जगहों से चार चक्का निजी वाहनों के नेपाल प्रवेश के अनुमति की जानकारी एसएसबी के द्वारा दिया गया है। विदित हो कि 2020 में कोरोना के समय भारत नेपाल सीमा से एसएसबी के द्वारा चार चक्का वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद से लगातार क्षेत्र के लोगो जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा वाहनों के प्रवेश के लिए आवाज उठाया जा रहा था। एसएसबी 71वी बटालियन के कमाण्डेन्ट प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि घोड़ासहन के झरौखर बॉर्डर, छौड़ादानो के महुअवा बॉर्डर एवं आदापुर के मटिहरवा बार्डर से निजी वाहनों को आने जाने का अनुमति प्रदान किया गया है। उक्त अनुमति एसएसबी के वरीय अधिकारियों के आदेश पर दिया गया है। आने जाने के लिए वाहनों को आवश्यक जांच पड़ताल तथा कागजातों की जाँच की जाएगी। उसके बाद लोकल मार्केट तक आने जाने दिया जाएगा। शादी ब्याह के सीजनों में अब बिना रुकावट के निर्बाध रूप से वाहनों का परिचालन होगा।

चिरैया में केन्द्र सरकार द्वारा थोपे गए मोटर वाहन की नई नियमावली को वापस करने की मांग को लेकर गुरुवार को चिरैया प्रखंड के ट्रक चालकों ने शांति चौक पर टायर जलाकर करीब दो घंटे तक ढाका -मोतिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में कई स्कूली वाहन भी फंसी रही।

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जनवरी माह से लेकर अक्टूबर माह तक पुरुषों को 8030 व 436 महिलाओं को गाड़ी चलाने का परमानेंट लाइसेंस निर्गत किया गया है। वही अभी करीब 700 पुरुषों व महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस पेडिंग है। जिस महिलाओं को दो व चार पहिया वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत नहीं हुआ है, उन्हें वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। पकड़े जाने पर जुर्माना का डर सताता रहता है। नए डीटीओ को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने के लिए आईडी मिलने के बाद डीएल से संबंधित सभी पेडिंग कार्य को पूरा करने का कवायद की तैयारी की जा रही है।

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।