जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जनवरी माह से लेकर अक्टूबर माह तक पुरुषों को 8030 व 436 महिलाओं को गाड़ी चलाने का परमानेंट लाइसेंस निर्गत किया गया है। वही अभी करीब 700 पुरुषों व महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस पेडिंग है। जिस महिलाओं को दो व चार पहिया वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत नहीं हुआ है, उन्हें वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। पकड़े जाने पर जुर्माना का डर सताता रहता है। नए डीटीओ को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने के लिए आईडी मिलने के बाद डीएल से संबंधित सभी पेडिंग कार्य को पूरा करने का कवायद की तैयारी की जा रही है।