बाइक सवार युवक ने खोया संतुलन एनएच 104 पर गिरने से हुआ जख्मी

चिरैया थाना क्षेत्र के पटजवलिया में बीते 7 दिसम्बर को पंचायत चुनाव के पूर्व रात्री में हुए मारपीट मामले में ढाका विधायक पवन जयसवाल ,ढाका के पूर्व प्रमुख मनोज जयसवाल सहित छह लोगों पर चिरैया थाने में प्राथमिकी हुई दर्ज,पूर्व जिला परिसद अध्यक्ष मंजू देवी के पुत्र रोहित राज के आवेदन पर चिरैया थाना में मामला हुआ दर्ज।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

पुरनहिया बसंतजगजीवन वार्ड 12 मे मंगलवार अपरान्ह 12 के करीब एक बाईस महीने के बच्चा निवेश की मौत पानी भरे बाल्टी मे डूब जाने से हो गयी है।बच्चा दो बहनों मे सबसे छोटा भाई था।मृतक बालक की माता सुन्दरकसर देवी ने बताया कि परिवार के लोग काम मे व्यस्त था।बालक दरवाजे पर रखे एक पानी भरे बाल्टी के पास खेल रहा था।इसी क्रम मे उसने बाल्टी के नजदीक खेलता हुआ बाल्टी मे ताकझांक करने लगा और फिर अपना सिर बाल्टी मे घूसा दिया।बाल्टी मे सिर घूसाते ही वह पानी भरे बाल्टी मे उलट गया। पानी मे ही दम घूटने से तत्क्षण उसकी मौत हो गयी। गांव के कुछ लोगों की नजर बाल्टी पर पड़ी और जब देखा तो सभी हतप्रभ रह गये।बालक की माता शव को गोद मे लेकर बार बार करूण क्रंदन करने लगती है जिसे देख आम लोग भी रो पड़ने लगते हैं।मृतक बच्चा के पिता रंजीत सिंह बाहर रहकर कमाई करते हैं।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भूमि विवाद की सुनवाई आज दिनॉक 27.12.21 को अंचल अधिकारी राम जी प्रसाद केसरी एवं थानाध्यक्ष मंजर अहमद खान सुप्पी के द्वारा थाना परिसर में की गई । जिस में दो वाद की सुनवाई हुई। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

पुरनहिया संयुक्त ईखायुक्त, जेपीएन सिंह गन्ना विभाग ने बुधवार को बसंतपट्टी,परसौनी,बराही जगदीश के अलावा ससौला,मड़पा ईश्वरदास, मेजरगंज आदि गन्ना क्षेत्रों का सघन दौड़ा किया।ईखायुक्त ने जानकारी दी कि विभिन्न सूत्रों से मिल रही जानकारी और गन्ना किसानों की समस्याओं के मद्देनजर गन्ना किसानों को बिचौलियों से बचाव के लिये क्षेत्रों का भ्रमण आवश्यक था ताकि किसानों के साथ हो रहे लूट-खसोट से राहत दिलायी जा सके।उन्होंने बताया कि किसान परेशान न हो और नहीं जल्दबाजी मे बिचौलियों के हाथ औने पौने दाम मे गन्ने की बिक्री ना करें।जिन किसानों को यह जानकारी नहीं है कि गन्ना तौल केन्द्र कहां पर है और अपना गन्ना कहां तौल करवाया जाये वैसे किसान विशेष जानकारी के लिए सिद्धवलिया मिल के केन मैनेजर व अन्य अधिकारी से सम्पर्क कर तौल कराना सुनिश्चित करें।जिन किसानों का खाता नहीं खुल पाया है वे एरिया कर्मचारी से कोड खुलवा कर अपना नापी करा लें। जिसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाता और रीगा चीनी मिल का पहले वाला कार्ड का फोटो कांपी देकर खाता खुलवाया जा सकता है।ईखायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस किसी बिचौलियों के विरूद्ध कम कीमत मे गन्ना खरीदारी की शिकायत मिलने पर उनके ऊपर ठोस विभागीय कार्रवाई की जायेगी और वैसे तौल केन्द्र को सील कर दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि मिल गेट पर गन्ना तौल करानेवाला वाले किसानों को परिवहन अनुदान का लाभ मिलेगा।इस बार बिहार सरकार ने उत्तम प्रभेद गन्ने का मूल्य 335₹,मध्मम प्रभेद का-315₹ तथा निम्न प्रभेद का 285₹ प्रति क्विंटल तय किया है।पिछले सीजन मे परिवहन अनुदान 37 पैसे प्रति क्विंटल/प्रति किलो मीटर निर्धारित था जिसे बढाकर इसबार 45 पैसे प्रति क्विंटल/प्रति किलोमीटर दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि पिछला अनुदान की राशि किसानों के खाते मे एक सप्ताह मे भेज दिया जायेगा।कोड चालू होने के बाद ही किसानों को चालान दिया जायेगा।संयुक्त ईखायुक्त के साथ क्षेत्र निरीक्षण मे हेमंत झा,ईख पदाधिकारी, दरभंगा, राहुल कुमार और डी•के•सिंह आदि शामिल थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बंजरिया के गोबरी के पास सिकरहना नदी से लगातार अवैध बालू का खनन किया जा रहा है। परन्तु अंचल प्रशासन व खनन बिभाग खामोश है। बताते चले कि सिकरहना के पास बंजरिया के मोखलिशपुर व गोबरी के पास लगातार बालू खनन किया जा रहा है। जबकि यहां से बालू खनन पर रोक है। वावजूद इसके प्रतिदिन बालू खनन कर बिक्री किया जा रहा है। नदी किनारे बालू खनन से नदी का किनारा कमजोर हो जाता है। जिससे बरसात के दिनों में नदी के पानी आस पास के खेतों व गांवो में फैलना शुरू हो जाता है।

मेजरगंज अंचल अधिकारी चंदन कुमार 1लाख 46हजार रिश्वत लेने का लगा आरोप नही मिला बेल जानी पर शक्ति है जेल

मोतिहारी के बड़ा बरियारपुर स्तिथ बचपन एनजीओ के बच्चों के बीच एजुकेशन किट यानी कॉपी ,पेंसिल ,किताब, इत्यादि सामग्री का वितरण रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ एमजीसीयूवी और रोटैक्ट क्लब ऑफ EC के द्वारा किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब मोतिहारी के प्रेसिडेंट विकास कुमार ने कहा कि में सभी रोट्रेटर को धन्यवाद देता हूं । जो इस तरह के कार्य में हमेशा सहयोग करते हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे संस्था जो समाज के लिए अच्छे कार्य कर रहे हैं उन्हें मदद के साथ प्रोत्साहन करना हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी के सेक्रेटरी डॉक्टर सुबोध कुमार बचपन एनजीओ के संस्थापक रितेश कुमार शर्मा, रोही आरा, कंचन गुप्ता, आदि मौजूद थे।

आज दिनांक 17.12.2021 को ढेंग रेलवे स्टेशन पर सुप्पी अंचलअधिकारी राम जी प्रसाद केसरी एवं रेलवे प्रशासन के सहयोग से रेलवे परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

18 वर्ष पार के लोगों का शत-प्रतिशत कोरोनावायरस टीका पूरा कराने को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है विभाग ने 1 वंचित का टीकाकरण कराने के लिए घर-घर दस्तक अभियान शुरू किया है इसके तहत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ पवन कुमार निराला ने कोविड-19 के लिए चलंत टीम को रवाना किया इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि चलंत कर्मियों को घर-घर जाकर लोगों का टीकाकरण करेंगे इससे तहत वंचितों को पहला। जो पहला डोज ले चुके लोगों को दूसरा लगाएंगे इस दौरान को पुरनहिया आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 7 पर टीम ने हाड डिफ्यूज को तोड़ने का काम किया मौके पर डॉ धर्मेंद्र कुमार केयर इंडिया कर्मी आमोद रंजन मौजूद थे। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।