सड़क के किनारे लहरा रही हरियाली से बढ़ी सड़क की रौनक।
सुगौली पंचायत चुनाव को लेकर सुगौली में नामांकन के पाचवें दिन 106 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
कोटवा स्टेट बैंक का एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर
सुगौली। पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दुसरे दिन सुगौली में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
Transcript Unavailable.
अनावश्यक चेन खीचकर ट्रेन रोकने वाले 151 से वसूला गया 59700 रुपये जुर्माना
लोक आस्था का महापर्व आज उदयमान सुर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ संपन्न।इस दौरान बाजारों में भी काफी भीड़ देखी गई। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
जिलाधिकारी ने आज भी बैर्गेनिया सहित कई छठ घाटों का किया निरीक्षण शांतिपूर्ण,सौहाद्रपूर्ण एवम सुरक्षित छठ पूजा के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी* *एवम* *पुलिस अधीक्षक ने अपने संयुक्त आदेश के तहत 476 दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति किया है,साथ ही पर्याप्त* *संख्या में* *पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त गश्तीदल एवम क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। सभी 17 प्रखंडो के लिए वरीय पदाधिकारियो को प्रखंडो का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। विधिव्यवस्था के आलोक में पूरे जिले को तीन भागों में बांटकर अपर समाहर्ता के स्तर के पदाधिकारी को उसकी जबाबदेही दी गई है। समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गईं है,जिसका दूरभाष नंबर 06226-250317,250318,250320,250321 है। छठ पर्व के अवसर पर संभावित भीड़ को नियंत्रण करने तथा छठ व्रतियों के आने-जाने में सुविधा के दृष्टिकोण से डुमरा ग्रामीण तथा सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मार्गो एवं घाटों पर स्थाई रूप से विशेष यातायात व्यवस्था लागू किया गया है। छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 10 एवं 11 नवम्बर को सम्पूर्ण जिले में नाव परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। सभी छठ घाटों पर सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। सभी मॉडल घाटों पर कोरोना जाँच एवम वैक्सिनेशन की भी सुविधा रहेगी। मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी। जिलाधिकारी ने आज भी सुदूर बैर्गेनिया सहित कई प्रखंडो के छठ घाट का अवलोकन भी किया एवम प्रशानिक तैयारियो का जायजा लिया।
पुरनहिया थाना क्षेत्र के खैरा पहाड़ी गांव निवासी सुशील साह को सोमवार को थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके गृह आवास से धर दबोचा। थाना अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि अभियुक्त शराब कांड का पूर्व से नामजद अभियुक्त था जो फरार चल रहा था । जो अक्टूबर महीने में 33 पीस नेपाली शौपी शराब दुकान से बरामदगी की गई थी। जिसको घर से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
पूर्व मंत्री के घर चोरी, जांच में जुटी पुलिस, पूरी खबर के लिए ऑडियो सुनिए
