सुगौली बगही में कालाबाजारी के लिए ले जा रहे खाद को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा।

हरसिद्धि। हरसिद्धि में 15 से 18 वर्ष के युवाओं के बीच कोविड 19 टीकाकरण का किया गया शुभारंभ।

सुगौली। उतरी सुगांव के मुखिया रंजीत झा ने वार्ड सदस्यों के साथ किया बैठक।

सुगौली।ःममता राय को मोतिहारी के जिला परिषद अध्यक्ष बनने पर सुगौली के राजद नेताओं ने हर्ष जताया।

सुगौली। अपनी मांगों को लेकर वार्ड सचिवों ने सुगौली के बीडीओ सरोज बैठा को सौंपा ज्ञापन।

सुगौली। धूप निकलने के साथ हीं लोगों का चेहरा खिल उठा। लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली।

दहेज उत्पीड़न मामले मे देवर गिरफ्तार पुरनहिया---पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले मे वादिनी की शिकायत पर देवर शिवम कुमार को सोमवार को सीतामढ़ी जिला के पुपरी से गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अभियुक्त को मंगलवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।मालूम हो कि दोस्तीया गांव की अर्चना कुमारी ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अपने पति मुन्नू कुमार गिरि, देवर शिवम कुमार और सास प्रतिमा देवी के विरूद्ध स्थानीय थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी थी।दर्ज प्राथमिकी के आलोक मे थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे पुअनि द्वारिका सहनी व अन्य पुलिस बल ने उक्त कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी शिवहर के डॉक्टर कैप्टन अरुण कुमार सिन्हा द्वारा मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनहिया में पोलियो कार्यक्रम से संबंधित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कोवीड टीकाकरण एवं फ्लेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का विस्तृत मूल्यांकन एवं अनुसरण किया। जिसमें श्री सिन्हा द्वारा बताया गया कि फलेरिया कोविड-19 सहित कई से बचाव के लिए टीकाकरण पर विशेष बल देते हुए बताया कि अभियान हर एक बच्चे से लेकर नौजवानों एवं बुजुर्गों तक सरकार का यह अभियान प्रत्येक गांव में जोर शोर से चलाया जाए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार निराला, नोडल पदाधिकारी डॉ शेष कुमार मिश्रा, डॉ धर्मेंद्र कुमार, महिला पर्यवेक्षिका ,भी बी डी एस सचिन कुमार, संजय कुमार, यूनिसेफ मनीष कुमार, आमोद रंजन, सहित कई लोग टास्क फोर्स अनुसरण में मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बढ़ी ठंड, रोड किनारे आग जला तापने को विवश लोग

पूर्वी चम्पारण : ममता राय जिला परिषद अध्यक्ष व गीता देवी उपाध्यक्षक निर्वाचित