सीतलपुर ढाला पर ट्रक फंस जाने से एक घंटा ट्रेन खडी रही। ट्रक को हटाकर रेल परिचालन शुरु किया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव एवम टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन एवम प्रथम संस्था के सहयोग से लगातार चलाई जा रही जागरूकता अभियान* *15 से 18 आयु के किशोरो के टीकाकरण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान।* जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन और प्रथम संस्था के सहयोग से बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव व टीकाकरण हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में शहर के पासवान चौक, बस स्टैंड, कारगिल चौक, मेहसौल चौक, किरण चौक, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल रोड, बड़ी बाजार, राजोपट्टी, कोर्ट परिसर सहित विभिन्न चौक चौराहों पर माइकिंग कर के द्वारा जागरूकता अभियान चलाई गई। मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, भीड़-भाड़ वाले जगह से बचने और 15 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की जा रही है। एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक लोगो तक पहुँच हो, और लोग भी इसे संवेदनशीलता के साथ अपने हाथ में ले। आदर्श और जिम्मेवार नागरिक की तरह स्वयं भी संक्रमण से बचे और दूसरे को भी बचाने में सेवा भाव से मदद करे। अभियान में मास्क का वितरण भी की गई। दो गज की दूरी - मास्क है जरूरी, अभियान में प्रथम संस्था के सुधीर कुमार, बिरेन्द्र कुमार , अमित आदि शामिल रहे।
19 बोतल शराब के साथ कारोबारी सहित दो गिरफ्तार पुरनहिया------- अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार की संध्या मे परसौनी गोप गांव से थानाध्यक्ष मुना कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने छापेमारी कर 19 बोतल देसी शराब बरामद कर लिया है . इस दौरान कारोबारी शिवचंद्र राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया . वही अदौरी गांव से नशे के हालत मे मानकी सदा को भी गिरफ्तार कर लिया है . थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी व नशेड़ी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है . पुलिस टीम मे पुलिस अवर निरीक्षक जय नाथ प्रसाद व सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे .
हरसिद्धि। घीवाढाड के समीप ट्रक की ठोकर से एक साइकिल सवार व्यक्ति की हुई मौत।
आर्म्स एक्ट का फरार अभियुक्त गिरफ्तार पुरनहिया---आर्म्स एक्ट मे फरार चल रहा नामजद अभियुक्त चिरैया निवासी सुधीर कुमार सिंह को पुलिस ने रविवार की रात्रि मे गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।अभियुक्त की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के नेतृत्व मे पुअनि द्वारिका सहनी व अन्य पुलिस बल के सहयोग से किया गया।
पिकअप की ठोकर से वृद्ध घायल पुरनहिया ।थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी गांव निवासी 60 वर्षीय भिखारी सिंह को मंगलवार को की संध्या पिकअप की ठोकर से घायल हो गया है ।जिसको उपचार के लिए पुरनहिया स्थित पीएचसी में भर्ती किया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी भेज दिया गया ।वहीं चालक की पहचान कोटिया निवासी बताई जा रही है ।वहीं चालक नशे के हालात में था चालक ड्राइवर की पिकअप नंबरBr06gc2956 है । वही सूचना मिलते हैं स्थानीय प्रशासन द्वारा पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओ पुपरी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है सघन मास्क चेकिंग अभियान उन्होने चेकिंग के साथ , साथ बताया की 2 गज की दूरी और माक्स पहनना है जरूरी कोरोना से हमे डरना नहीं है हमे लड़ना है
ब्रेकिंग--सीतामढ़ी---10 जनवरी2022-----------------------कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई को और भी मजबूती प्रदान करने को लेकर सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में आज से दो दिवसीय प्रीकॉशन(बूस्टर) डोज़ अभियान की शुरुआत की गई।
Transcript Unavailable.
सीतामढ़ी प्रशासन और डकैतों में खूब चल रही हैं आंख मिचौली , एक तरफ़ डकैत स्प्ताहिक डकैती डाल कर जिले में खौफ पैदा कर रही है दूसरे तरफ़ जिला प्रशासन 48 घंटे में पकड़ कर जेल भेज रही रीगा में मुरारी ज्वेलर्स 7 राउंड गोलियां चलाई कमियाबी नहीं मिल पाई,
