पछ्मि चंपारण जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बाल्मीकि पेट्रोल पंप के पास एन एच 727 पर बाईक ऐवाम साइकिल की टकर मे तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। अस्थानिये लोगो ने बताया कि बाइक सवार राजकिशोर राव मेहुरा निवासी अपने बाइक से बेतिया के तरफ अपने पत्नी के साथ जा रहे थे। ऐवाम मेनेजर यादव साइकिल से बगहा के तरफ जा रहे थे पेट्रोल पंप के पास दोनों में जोरदार टकर हो गई। जिसमे तीनो बुरी तरह से घायल हो गये। अस्थानिये लोगो ने पुलिस को सूचना दी। चौतरवा थाना मौके पर पहुँच कर घटना की जनकारी ली ऐवाम घायलो को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवाआ। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बंजरिया प्रखंड के सभी किसानों का गन्ना सुगौली चीनी मिल प्रबन्धन द्वारा खरीदा जाएगा। जानकारी देते हुए अजगरी गन्ना क्रय केंद्र के प्रवेक्षक अजय कुवँर ने बताया कि मिल द्वारा पेराई बन्द करने की पहली सूचना 15 जनवरी को दी गई थी। परंतु अब भी कई किसानों का गन्ना खेतो में लगा है। जिसके कारण मिल प्रबंधन द्वारा 18 जनवरी को दूसरी सूचना जाती की जाएगी। साथ ही जब तक सभी किसानों का गन्ना मिल तक नही पहुंच जाता तब तक मिल बन्द नही होगा। मिल प्रबन्धन के इस फैसले से किसानो में खुशी का माहौल है।
कर्पूरी ठाकुर कॉलेज में इंटर के फाइनल परीक्षा देने वाले छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गया है। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ गोपाल प्रसाद ने बताया वर्ष 22 में फाइनल परीक्षा देने वाले सभी छात्र छात्राओं का प्रयोगिक परीक्षा आरम्भ है। इस प्रायोगिक परीक्षा में सबको शामिल होना आवश्यक है। जो छात्र प्रायोगिक परीक्षा नही देंगे वे परीक्षा में नही बैठ पाएंगे। इसलिए सभी छात्र नियत समय व तिथि को अपना प्रायोगिक परीक्षा अवश्य दे दे
सुगौली। एक दुकानदार से लूटेरों ने पचपन हजार रुपए लूटे,एक अपराधी धराये।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सुगौली। सुगौली में रेल पुलिस ने सप्तक्रांति ट्रेन के बोगी से 142 पीस विदेशी शराब बरामद किया।
दारू को लेकर घोड़ासहन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत कई गिरफ्तार
कोरोना है आस पास, सुरक्षा की बातें हैं खास। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए हमेशा सजग एवं सचेत रहें। हमेशा मास्क पहनें, दो गज की दूरी अपनाएं तथा बार-बार साबुन से हाथ धोएं। *जिला प्रशासन,सीतामढ़ी*
सुगौली में मकर संक्रांति का पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया।
