कोविड टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामगढ़वा पीएचसी पदाधिकारी को डीएम द्वारा सम्मान पत्र।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ उठा रहे लाभार्थियों के लिए जीवन प्रमाणीकरण जरुरी

शिक्षा के बिना सर्वांगिण विकास संभव नहीं

आज दूसरे दिन भी जिले में शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त माहौल में मैट्रिक परीक्षा सम्पन्न। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने स्वयं उच्च विद्यालय चक राजोपट्टी, मथुरा हाई स्कूल, गोयनका कॉलेज आदि विभिन्न परीक्षा केंद्रों का क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया।प्रथम पाली में कुल छात्र-छात्रों की संख्या 24003 थी, जिसमें उपस्थित 23309 अनुपस्थित 694 रहे। दूसरी पाली में कुल छात्र-छात्रों की संख्या 23910 थी,जिसमें उपस्थित 23213 अनुपस्थित 697 रहे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र के युवाओं द्वारा सोमवार की संध्या संतोष सम्राट के अध्यक्षता में खैरा पहाड़ी ,दोस्तीया चौक ,कटैया चौक ,बसंत पट्टी चौक ,अशोगी चौक ,पुरनहिया, सहित कई विभिन्न चौक चौराहों पर 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सभी बहादुरो जवानों के लिए कैंडल यात्रा निकाल कर वीर जवानों जोध्या की आत्मा की शांति के लिए कैंडल यात्रा निकाली गई ,जिस कैंडल यात्रा में युवाओं द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद एवं भारत माता की जय वीर सपूत की जय ,जय जवान जय किसान, सहित कई नारों से देकर आत्मा को शांति दिलाने के लिए युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद सपूतों को याद किया। सौरभ कुमार ,गोतम कुमार, संजय कुमार, सहित कई युवा मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

पुरनहिया पुलिस ने रात्रि गश्ती के दरम्यान अशोगी चौक सीमा के पास से टेम्पो पर लादकर बिक्री के लिए ला रहे 300एमएल का 27 पीस अवैध देशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने टेम्पो को जप्त कर लिया है।गिरफ्तार कारोबारी की पहचान चिमनपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी पिन्टू कुमार राय के रूप मे की गयी है,जो नशे की हालत मे था।गिरफ्तार नशेड़ी को सोमवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।रात्रि गश्ती का नेतृत्व थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने किया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

रक्सौल -सीतामढ़ी रेलखंड में दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने के लिए जाप के छात्र जिलाध्यक्ष ने डीआरएम को पत्र लिखा

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

पुरनहिया बसंतपट्टी पंचायत के वार्ड- सचिव का चयन प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण हो गई है ।बताते  चले की बसंत पट्टी पंचायत में टोटल 14 वार्ड हैं जिसमें से वार्ड एक से चंदन कुमार ,दो से रवि रोशन ,तीन से अमित कुमार तिवारी , चार से राम जन्म महतो, छः से रामबाबू सहनी, सात से बेद प्रकाश,आठ से नवीन कुमार ,नव से चंदन कुमार मिश्र, एवं चौदह से राम कुमार, एवं शेष बचे वार्ड संख्या 5 10 11 12 एवं 13 का चुनाव स्थगित रहा। इसकी जानकारी बसंत पट्टी के मुखिया संजय कुमार ने दी।चयन प्रक्रिया मे प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्री रोमन कुमार के देखरेख में बतौर पर्यवेक्षक जेई दीपक कुमार चौरसिया के अलावा लेखापाल निशा कुमारी, आवास सहायक अशोक कुमार, कार्यपालक सहायक श्री राम कुमार एवं ग्रामीण मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

आज दिनांक-26 जनवरी 2022 रोज-बुधवार समय-10:40 बजे डुमरा प्रखंड अंतर्गत मेहसौल पश्चिम पंचायत के ग्राम-मोहनपुर महादलित टोला वार्ड-8 में सकलदेव राम जी के द्वारा झण्डोतोलन किया गया। विकास मित्र द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं शराब पीने से होने वाले नुकसानों पर चर्चा की गई। मौके पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी (S DM), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी( SDPO), सीतामढ़ी सदर, पंचायत सचिव लालकिशोर सिन्हा, सहायक-शिक्षिका कुमारी निर्मला आंगनबाड़ी सेविका- कुमारी पिंकी सहायिका-किरण कुमारी, आशा कार्यकर्ता-अनिता कुमारी, PDS दुकानदार-रमेश कुमार, किसान सलाहकार- महेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता- दिनेश कुमार, सुरज राम, उतम राम, शंकर राम, अभिषेक,सौरभ, शशि कुमार इत्यादि दर्जनो महादलित परिवार मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।