कुण्डवा चैनपुर के गोरगांवा गांव में गुरुवार दोपहर दलित बस्ती में आग लगने से शंभू राम के तीन बच्चों की घर में झुलस कर मौत हो गई। मृतकों में शंभू राम के पुत्र विशाल (6) बिट्टू (4) व छोटू (डेढ़) शामिल हैं। बच्चों के शव जलकर राख हो गए। उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। सीओ सतीश कुमार ने बताया कि कारण का पता नहीं चला है। जांच की जा रही है। बताया जाता है कि आग लगने के समय तीनों बच्चे घर में सो रहे थे। मां रूपान्ती देवी खेत में गेहूं काटने गयी हुई थी। अगलगी देखकर जबतक वह दौड़कर वापस आयी। तबतक पूरे घर को आग ने चपेट में ले लिया था। रूपान्ती देवी ने बताया कि बच्चों को घर में सुलाकर खेत में गयी थी। वहीं आग बुझाने के क्रम में रामजन्म राम की पत्नी सावित्री देवी भी झुलस गयी, जिन्हें एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। आग से लाखों की क्षति का अनुमान है।

पीपराकोठी, एक संवाददाता। एनएच पर चांदसरैया बजार के समीप पीकअप व बस में भिड़ंत हो गई। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। ओवर ब्रीज लेन के अंतिम छोर पर उसी लेन में मुजफ्फरपुर के तरफ से तेज गति में आ रही पीकअप के चालक ने मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जा रही बस  में ठोकर मार दी। जिससे बस का आंशिक भाग क्षति ग्रस्त हो गया।जबकि पीकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ठोकर मारने के बाद पीकअप का अगला चक्का ब्रस्ट कर गया।इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। और इस तरह एक बड़ा हादसा होते टल गया। कुछ देर के लिए बस यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बाद में सूचना पर पहूंची 112 नम्बर की पुलिस ने पीकअप को जब्त कर सड़क से हटवाया। उसके बाद यात्रियों को उसी बस से गण्तव्य को भेजा गया। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के तरफ से नींबू लोड पीकअप का चालक तेज रफ्फतार में गाड़ी चलाते हुए वन-वे लेन में आ रहा था। तब तक मोतिहारी से बस मुजफ्फरपुर के तरफ जा रही थी।जैसे ही उक्त स्थल पर बस पहूंची और चालक अपने लेन में जाने के लिए मोड़ा कि पीकप चालक ने बस के बीच पोर्सन मे ठोकर मार दिया और  घसीटने से पीकअप का चक्का फट्ट गया।

पीपराकोठी स्थानीय सशस्त्र सीमा बल पीपराकोठी के परिसर में सोमवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कमांडेंट 71 वीं बटालियन एसएसबी प्रफुल्ल कुमार  के निर्देशन में युवा विकास फाउंडेशन के द्वारा विजनस्प्रिंग कार्यक्रम के तहत एसएसबी के साथ संयुक्त निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में वाहिनी कमांडेंट के द्वारा बताया गया कि अपनी आंखों का सही से ख्याल रखें और मुस्कान के साथ दुनिया देखें। उन्होंने बताया कि इस जांच शिविर से समाज के कमजोर वर्गों के उन्नति और सशक्तिकरण को बल मिलेगा। साथ ही आंखों की अच्छे देखभाल के प्रति लोगो मे जागरूकता पैदा होगी । इस शिविर में विजनस्प्रिंग की तकनीकी टीम और वाहिनी के चिकित्सकों ने दूर दूर से आये ग्रामीणों की नि:शुल्क आंखों की जांच की और जिन लोगों को चश्मे की जरूरत थी, उन्हें  मात्र 80 रुपये में चश्मा उपलब्ध कराया गया।  विदित हो कि विजनस्प्रिंग की टीम पूर्वी चंपारण में जगह जगह पर नेत्र जांच शिविरों का आयोजन कर रही है। ताकि गरीब लोग भी उचित मूल्य पर अच्छे चश्मे प्राप्त कर सकें। और मुस्कान से साथ दुनिया देखें । कार्य के दौरान 120 से अधिक लोगो के नेत्रों को निःशुल्क जांच किया गया। और आवश्यकतानुसार लोगो ने चश्मा लिया। मौके पर एसएसबी के कमांडेंट प्रफ्फुल कुमार, डॉक्टर श्री राहुल राय, फार्मासिस्ट कुलवंत, मुख्य आरक्षी रितेश, विज़नस्प्रिंग की तरफ से ब्रजेश मिश्रा, जबिर खान और श्राम कुमार सिंह और उनकी तकनीकी जांच टीम, एसएसबी के जवान, ग्रामीण और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से अमरूल आलम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया।

कोर्ट के आदेश के कई बर्ष बाद आखिर शुरू हुआ घोड़ासहन शहर के बीचोबीच अवस्थित पोखर का कार्य

सदर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीज में इंफेक्शन का केस बहुत बढ़ गया है। महिलाओं के करीब तीन दर्जन सिजेरियन केस में महिला में इंफेक्शन मिला है। दस रोज में भी ऑपरेशन का घाव ठीक नहीं हो रहा है। जिसको लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने तीन डॉक्टरों की जांच कमेटी बनायी है,जिन्हे तीन दिन के अंदर इसका रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है कि किस कारण मरीज को इंफेक्शन हो रहा है। फिलहाल ओटी को साफ सुधरा रखने, ओटी में रखे उपकरण का ठीक से ब्वॉयल करने,बेड का चादर सहित वार्ड की पूरी तरह साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया है। दस दिन में भी नहीं ठीक हो रहा टांका का घाव:बताया जाता है करीब एक महीना से सदर अस्पताल प्रसव के लिए आयी महिलाओं में कुछ महिलाओं का सिजेरियन होता है। इन महिलाओं में सिजेरियन के बाद घाव में इंफेक्शन हो जा रहा है। दस दिन में भी टांका का घाव ठीक नही हो रहा है।जिसको लेकर एसे मरीज को घाव ठीक होने तक रोक कर रखा गया है। भर्ती मरीज गुलशन खातून कपूर पकड़ी,बबिता कुमारी तीर्तिया, मानसी कुमारी अगरवा,अनीता कुमारी भेलवा व अन्य प्रसूता ने बताया कि दस रोज पहले सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था। तब से अभी तक ऑपरेशन का टांका नहीं सुखा है।डॉक्टर ने बताया कि इंफेक्शन हो गया है। समय लगेगा ठीक हो जायेगा

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से अमरूल आलम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि विद्यालय में चापाकल नहीं होने के कारण बच्चे बहार पानी पिने को मजबूर

लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है। इसको लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गंभीर कांड में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लखौरा थाना क्षेत्र से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा पुरबारी टोला गांव निवासी भड्डू कुमार है। उक्त जानकारी एएसपी शिखर चौधरी ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर लखौरा थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त अपराधी को एक देसी कट्टा, चार कारतूस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अहम सुराग दिये हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल लखौरा थाना में आर्म्स एक्ट का एफआईआर दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। सीएसपी से लूट की घटना में था वांटेड लखौरा थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप स्थित पीएनबी के सीएसपी से 28 अप्रैल 2023 को हथियार के बल पर 1.60 लाख रुपये नकदी, तीन सेलफोन व दो लैपटॉप की लूट हुई थी। मामले में सीएसपी संचालक गुड्डु कुमार के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उक्त मामले में पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश भड्डू कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है।

मुख्य चौक स्थित शाही बिरयानी हाउस नामक दुकान में शनिवार की शाम अचानक आग लग गयी। आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी। सड़कें जाम हो गयी। फायर बिग्रेड टीम व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जिसके चलते आग अन्य दुकानों में नहीं फैली। बहरहाल बिरयानी हाऊस दुकान का हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग पर काबू पाने को लेकर डीएसपी रंजन कुमार व अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी सक्रिय थे।

पूर्वी चंपारण पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए पांचों साइबर अपराधियों के संबंध में सनसनीखेज खुलासा किया है। ये सभी अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य हैं। इनके हैंडलर पाकिस्तान में बैठे हुए हैं। उनके निर्देश पर ही ये सभी सोशल मीडिया के जरिए साइबर अपराध को अंजाम देते थे। पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इन साइबर शातिरों के विभिन्न बैंकों में 31 खाते चिह्नित किए गए हैं। इन खातों में करोड़ों के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों से सहयोग मांगा गया है। जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ की है। गिरफ्तार बदमाशों में छौड़ादानो का भूषण राम उर्फ मणिभूषण राम, बंजरिया का समीर आलम, वसीम अख्तर, मोहम्मद असगर और दरपा का हैदर अली शामिल हैं।एसपी के अनुसार, ठगी के रुपये विभिन्न खातों में मंगाए जाते थे। इसके बाद अपराधी इन रुपयों की निकासी कर अपना हिस्सा ले लेते थे। शेष रुपयों को सीडीएम के माध्यम से गिरोह के आकाओं के खाते में डाल देते थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों के जब्त मोबाइल से पता चला है कि सभी पाकिस्तानी नंबर पर व्हाट्सएप से बात करते थे। शातिरों के पास से एक लैपटॉप और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, लूट के मामले में पहले भूषण की गिरफ्तारी हुई। जांच में उसके पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा हुआ। उसकी निशानदेही पर चार शातिर पकड़े गए।